Amoled display क्या है | Amoled और LCD में क्या अंतर है ?


नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे होंगे आज के इस आर्टिकल में, मै आपके बताने वाला हूँ AMOLED Display क्या है, AMOLED और LCD डिस्प्ले में क्या अंतर है? जब हम नया मोबाइल को खरीदने जाते तो उस वक्त हम प्रोसेसर,कैमेरा और Ram इत्यादि को जरुर देखते है,

लेकिन डिस्प्ले को नजर अंदाज कर देते हैं जो मोबाइल के मुख्या हिस्से में से एक है. और आजकल amoled डिस्प्ले भी काफी परिषद है क्यंकि सभी डिवाइस में आजकल amoled डिस्प्ले शामिल किया जाता है,

 तो आये इसके बारे में विस्तार से जानते है अगर आपको इसके बारे  में बिलकुल भी नहीं पता है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े.

Amoled display क्या है | Amoled और LCD में क्या अंतर है ?





    Amoled display क्या है ?

    यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी डिस्प्ले है और यह दुसरे  डिस्प्ले के मुकाबले में अच्छा प्रदशन प्रदान करता है. इसका पूरा नाम होता है Active Matrix Organic light Emitting Diodes. 

     यह oled डिस्प्ले के एक  प्रकार है. इसका उपयोग मोबाइल लैपटॉप,मॉनिटर इत्यादि में होता है. इसमें कार्बनिक मिश्रण का उपयोग किया जाता है, कार्बनिक जब मिश्रण एल्क्ट्रिक प्रवाह के संपर्क में आता है, तो यह प्रकाश को creat करता है.

    यह दसूरे display की तुलना में अच्छे प्रदशन करता है. इस डिस्प्ले को बानने में काफी  cost लगती है दुसरे डिस्प्ले  के मुकाबले में,  इस डिस्प्ले में आप पिक्चर को किसी भी एंगल से स्पष्ट रूप से देख सकते हैं.

    AMOLED display फायदे क्या है ?

    इस इस्प्ले की सबसे फायदा  यह है कि इसमें बिजली की खपत कम होती  है दुसरे डिस्प्ले  जैसे एलसीडी ,एलसीडी की तुलना में और  इसमें  पर्तेक  डायोड   में गर्मी को उतपन्न किये बिना  प्रकाश को प्रदान करता  है. 

     इस डिस्प्ले  टेक्नोलॉजी में गर्मी ट्रान्सफर के कारन एनर्जी की हानि कम होती है, क्योंकि इसमें सभी पिक्सेल खुद से प्रकाश प्रदान करता है. अमोलेड पैनल में कलर और पिक्चर को दिखाई देने के लिए backlighting की जरुर नहीं होती है.

    जब आप इस  डिस्प्ले में कोई भी टेक्स्ट या  पिक्चर को  देखेंगे तो उस जगह पर ही पिक्सेल या डायोड जलेगा जिससे वजह से इसमें कोई भी पिक्चर की क्वालिटी काफी अच्छा देखती है. और  एक बाद दोस्तों,

     जब आप मोबाइल  डिवाइस में  डार्क मोड को on करते हैं तो कलर वाले जगह पर ही डायोड जलेगा जिससे बैटरी की खपत कम होती है.   

    AMOLED display के नुकसान क्या है?

    इसकी सबसे disadvantage यह कि इससे निर्माण करने में काफी खर्चा आते हैं जिससे वजह से यह डिस्प्ले  महंगे मोबाइल में देखने को मिलता है और इसका दूसरा disadvantage यह है.

      इसमें आप जो भी फोटो को  एडिट करते हैं वो फोटो खाफी आकर्षित देखती हैं, लेकिन जब आप दुसरे मोबाइल में उस फोटो को ट्रान्सफर करंगे तो उस फोटो की क्वालिटी अछि नहीं रहती है.

     ऐसा कहा जाता है कि इस डिस्प्ले में पानी से ख़राब होने का चान्स बहुत रहता  है अगर कहीं आपका  मोबाइल  गलती से पानी में गिर जाता है,

     तो इसमें जो  पिक्सेल होते हैं वो आसानी से ख़राब हो जाते हैं. और एक बाद दोस्तों, अगर आपका मोबाइल कही गिर जाता है और डिस्प्ले टूड जाता है,

     तो इससे रिप्लेस करना काफी costly पड़ता  है क्योंकि यह डिस्प्ले महंगे आते हैं दुसरे डिस्प्ले की तुलना में. और यह डिस्प्ले महंगे होने के करण कोई-कोई कम्पनी पैसे बाचने के लिए  chiper पैनल उपयोग करते है,

     हालंकि यह amled ही होते हैं, लेकिन chiper पैनल का उपयोग करते हैं  जब आप स्क्रीन को  साईट angel से देखेंगे तो इसमें rainbow इफ़ेक्ट आता है यह एक problem है.  


    Amoled और LCD में क्या अंतर है ?

    अगर हम इन दोनों  डिस्प्ले की तुलना करे तो दोनों में काफी फर्क देखने को मिल  जाता है. amoled इकसा पूरा नाम होता है Active Matrix Organic Light Emitting Diode जबकि LCD का पूरा नाम होता है Liquid Crstal Display.

     amoled डिस्प्ले एडवांस डिस्प्ले माना जाता है दुसरे डिस्प्ले की तुलना में और यह भविष्य डिवाइस के लिए भी है.

     अगर कीमत की बात करे तो यह amoled काफी महंगे होते है अगर आप कम कीमत वाला मोबाइल में amoled डिस्प्ले को ढूँढ रहे है तो यह मुस्किल है और एलसीडी डिस्प्ले आसानी से कई सरे मोबाइल में देखने को मिल जाता है. 

    एलसीडी डिस्प्ले का उपयोग सस्ती मोबाइल में उपयोग किया जाता है.

    अगर हम कलर की बात करे तो amoled डिस्प्ले में कई सरे कलर देखने को मिल जाता है और यह खुद से कलर को प्रोवाइड करता है

     जबकि   एलसीडी में वाइट कलर ही होता है इसलिए कलर के मामले में amoled डिस्प्ले ही अच्छा माना जाता हैं.

    बैटरी  खपत के  मामले में  amoled डिस्प्ले ही बड़ियाँ है, क्योंकि इसमें ब्लैक बैकग्राउंड रहता है अगर आप मोबाइल में डार्क मोड को on करके रखते हैं, 

    तो आपको मोबाइल में बैटरी की पेर्फोम्स अच्छा देखेने को मिलता है जबकि एलसीडी की स्क्रीन में डेडिकेटेड बैकलाइट  होती है जिस करण इसमें काफी बैटरी की खपत होती है. 

    ब्राइटनेस के मोमले में एलसीडी डिस्प्ले आगे है क्योंकि इसके बैकग्राउंड के  वाइट कलर में वाइट कलर होती है

     जिस वजह से आप एलसीडी मोबाइल को धुप में भी उपयोग कर सकते हैं जबकि आप amoled डिस्प्ले मोबाइल को धुप में उपयोग करने पर आपको परेशानी होगी.

    सबसे अच्छा डिस्प्ले कोन सा  है?

    ऊपर हमने amoled और एलसीडी के अंतर को जाना अब हम जानेगे की कोनसा डिस्प्ले मोबाइल ख़रीदन चाहिए ?

    जैसे हमने जाना aomled डिस्प्ले काफी मन्हंगे होते हैं, यह कम कीमत वाला मोबाइल में भी देखने को  नहीं मिलता है और   यदि आपका डिस्प्ले ख़राब हो जाता है, 

    तो इससे रिप्लेस करना भी महंगा होता है. ऐसे में अगर है तो amoled डिस्प्ले के साथ आप जा सकते हैं क्योंकि इसमें विडियो, गेम, पिक्चर की क्वालिटी अछे देखने को मिलता है और यह एडवांस डिस्प्ले है. 

    इसमें बैटरी की खपत भी कम होती है और  इसका उपयोग भविष्य में भी  रहेगा. अगर आपका बजट जायदा नहीं और आप कम कीमत वाला मोबाइल को ढूँढ रहे है और आप मोबाइल ज्यादा मल्टी टास्किंग नहीं करते हैं,तो आप एलसीडी डिस्प्ले मोबाइल को चुन सकते हैं. क्योंकि यह काफी सस्ता होता है.

     

    आज आपने क्या सिखा ?

    तो  दोस्तों  इस आर्टिकल में हम अमोलेड से सम्बंधित  सारी पॉइंट को कवर कर लिया है. इस आर्टिकल में हमने जाना amoled डिस्प्ले क्या है, इसके लाभ और हानि क्या है? साथ amoled और एलसीडी में क्या अंतर है.

     उम्मीद करता हूँ आपको इस आर्टिल में नई चीजे सिखने को जरुर मिला होगा मेरा यही कोशिश रहता है कि अपलोगो को अच्छे जानकरी देता रहूँ. 

    अगर आपके मन में कोई भी सवाल है या आप मुझे कोई भी सुझाव देना चाहते है, तो कमेंट में जरुर बताये. धन्यवाद !


    इन्हें भी पड़े

    mobile चार्ज करने का  सही तरीका क्या है ? यंहा क्लिक करके जाने 

    whatsapp में डार्क मोड कैसे on करे ?

    पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form