Beta Version क्या है | whatsapp के बीटा क्या होता है, इसके लाभ और नुकसान क्या है ?

 

हैल्लो दोस्तों, कैसे है आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे.  आज के इस आर्टिकल में, हम जानेंगे कि  beta  version क्या है और whatsapp बीटा क्या होता है? आपने  इस नाम को कही न कही जरुर सुना होगा है बहुत सारे लोग होते हैं.

वो इसे में कंफ्यूज रहते हैं उसे एप्प version के बारे में तो पता रहता है, लेकिन बीटा version के बारे में नहीं होता है. अगर दोस्तों आप भी नहीं जानते हैं, तो आज आप खास जगह पर अये है और  इस आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक पड़े.

 तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं बिना किसी देरी के.





    Beta version क्या है ?

    यह किसी सॉफ्टवेर या एप्प का first version होता है जो उपयोगकर्ता से  feedback पाने के लिए रिलीज़ किया जाता  है.

     जब किसी  एप्प में नाइ feature को जोड़ दिया जाता है तब  उस एप्प का बीटा version को डरिलेज किया जता है. 

    यह एक ट्रायल version होता है और यह  एप्प अधुरा रहता है यानि यह एप्प को निर्माण करने में कई सरे कमियां होती है  और इसमें कई  सारे bug होते हैं.

     जिसे बीटा एप्प को रिलेज करने के बाद developer को  bug के बारे में पता चलता है. फिर उससे ठीक कर दिया जाता है.

    Beta Version क्यों जरुरि है ?

    कोई भी डेवलपर अपने एप्प को बिना बीटा  के एप्प को रिलीज़ नहीं करता है ऐसा इसलिए जब वह बीटा version को लाँच करता है तो  उसमे कई  सारे दोष पाए जाते हैं.

     फिर उस बग पर  developer काम करता है और उन सारे  problem को सुधार  किया जाता है. बद में उस एप्प को एक साफ प्रोडक्ट की तरह लाँच किया जाता  है.

     बीटा version के रिलीज़ से ये भी जानकारी मिल जाता है कि  यूजर क्या चाहता है जिससे यूजर को क्वालिटी प्रोडक्ट प्रदान कर साके. उम्मीद करता हूँ अपने जाना बीटा version क्यों महतवपूर्ण है डेवलपर के लिए.

    Beta testing क्या होती है ?

    बीटा टेस्टिंग का मुख्या उद्देश्य यह  है कि कई  सारे  लोग से या  आलग- अलग यूजर से feedback लेना.

    ताकि उस एप्प को अछे से प्रेजेंट किया जा सके. कोई भी एप्प बीटा version में कई  सारे बग होते है या उसमे कमियां होती है. बीटा टेस्टिंग इसलिए जरुरि होता है जिससे उसमे बग को  सुधार किया साके.

    Beta version डाउनलोड कैसे करे ?

    यदि आप किसी भी एप्प के बीटा version को डाउनलोड करना चाहते है तो आप उसके ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अगर उपलब्द है तो; नहीं तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर उस एप्प के बीटा को ज्वाइन कर सकते हैं.

    जहा से आप डेवलपर को अपना feedback दे सकते हैं और जो आप feedback देते है वो प्ले स्टोर में सेव नहीं रहता है. वह सीधा डेवलपर के पास जाता है, आये जानते जानते है कि कैसे बीटा को ज्वाइन कर सकते हैं. 

    किसी एप्प का  बीटा को ज्वाइन करने के लिए आप उस एप्प को गूगल प्ले स्टोर में सर्च करे और उस पर क्लीक करे, क्लीक करने के बाद निचे स्क्रोल करे वहाँ आपको join beta दिखेगा उस पर क्लीक करके आप ज्वाइन हो जायेंगे.

     यहाँ पर एक मुद्दा यह है कि यह कोई भी ज्वाइन नहीं कर सकता है इसमें भी यूजर की लिमिट होती है अगर उसमे सीट फुल है तो उसमेआपको  ज्वाइन का आप्शन नहीं देखेगा.

    Beta version के फायदे क्या है?

    यदि आप बीटा को डाउनलोड करते है तो  आपको ये फायदा होगा जो भी उस एप्प में नाइ-नाइ feature  जोड़ दिया जाता है, तो सबसे पहले  आपके पास आयेगा और आप उस नाइ feature का लाभ उठा सकते हैं

    beta version के नुकसान क्या है ?

    जैसे हम जानते सिक्का के दो पहलू होते हैं उसी तरह हर चीज के फयदा और नुकसान दोनों होता है. यहाँ हम इसके नुकसान  के बारे में बात करेंगे. 

    जब आप किसी भी एप्प के  बीटा version को डाउनलोड करते हैं, तो आपको नयी feature मिल जाता हैं, लेकिन यह ठीक से काम नहीं करता  हैं इसमें कोई सरे bug होते हैं. यह सिर्फ try के लिए बने गये  हैं.  

    whatsapp beta क्या है ?

    जैसे हमने ऊपर जाना यह भी बिलकुल उसी तहर होती है. यह एक feature होता है जो कम्पनी दवारा डेवेलोप किया जता है और यह एप्प को लाँच करने से पहले इस बीटा एप्प को लाँच किया जाता है. 

    इसमें नए- नए feature होते हैं और यूजर  इसका उपयोग करके डेवलपर को feedback मितला है, यदि डेवलपर को यूजर से अच्छा feedback मिलता है, तो वो एप्प को लाँच कर देता है.

     अगर उस एप्प में यूजर को कोई भी दोषी मिल जाता है तो डेवलपर से  उससे सुधार किया किया जाता है, फिर एप्प को लाँच कर दिया जाता है.

    अंतिम शब्द.

    दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जाना बीटा version क्या है और whatsapp बीटा क्या होता है? उम्मीद करता हूँ आपको यहाँ पर नयी चीजे सिखने को जरुर मिला होगा है. 

    ऐसे ही जानकरी रोज पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे अगर आप मुझे कुछ भी सुझाव देना चाहते हैं, तो कमेंट में जरुर बताये. धन्यवाद !

    इन्हें भी पड़े !

    whatsapp top new feature in 2022 

    password  क्या है और इससे हिन्दी में क्या कहते हैं ?

    whatsapp में डार्क मोड को कैसे on करे ?

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form