time kaise set karen| मोबाइल में टाइम कैसे सेट करें ? जानिए आसान शब्द में।

 मोबाइल में टाइम कैसे सेट करें, स्क्रीन पर टाइम कैसे सेट करें, टाइम सेट करें, टाइम सेट कैसे करें, टाइम सेट, मोबाइल टाइम सेटिंग, टाइम सेटिंग करना है, टाइम कैसे सेट करते हैं,( time kaise set karen,phone me time kaise set kare, mobile me time set kaise kare, mobile me time kaise set kare, time kaise set kiya jata hai, time and date kaise set karen ,time set kaise karte hain, time setting kaise karen,mobile mein time kaise set karen )

 

 

 नमस्कार दोस्तों,  कैसे है आप ?  उम्मीद करता हूँ कि आप अच्छे ही होंगे। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे  मोबाइल में टाइम कैसे सेट करें ? पहले के समय मे लोग टाइम को देखने के लिए, हाँथ  में घड़ी  पहनते थे, लेकिन अब वो दिन नही रहा।

अब हमें मोबाइल में हर चीज दिखने को मिल जाता है । जो  लोग स्मार्ट फोन उपयोग नहीं करते हैं या  पहली बार स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करते हैं, तो उनको पता नही होता कि मोबाइल में डेट और टाइम कैसे सेट करें?

दोस्तों, मैं आपको बता दूं. बहुत साल पहले की बात है, तब बटन वाला मोबाइल हुआ करता था तब उस समय   लोग मेरे पास टाइम  सेट करने   मोबाइल लाया करते थे। ये तो रहा उन दिनों की बाद अब मैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताने वाला हूँ मोबाइल में टाइम सेट कैसे करें.दोस्तों अगर आपको नहीं आता है कि  समय कैसे सेट करें ? तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं बस इस आर्टिकल लास्ट तक पड़े, तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.




    Mobile mein time kaise set karen 

    दोस्तों, मोबाइल में समय सेटिंग कैसे करें? यह जायदा मुस्किल काम नहीं है. आप भी बहुत आसानी से करे सकते हैं. हमने यहा पर  बारिके से समझया है. आप उस स्टेप को ध्यान से पड़े और उन्हें फॉलो करे . 


    Step1. मोबाइल में डेट और टाइम को सेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के setting एप्प को ओपन करे. यह एप्प सभी मोबाइल में पहले से डाउनलोड किया हुआ रहता है. इस एप्प को अलग से डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है. इस  setting एप्प को   ओपने करे, जैसे आप   नीचे इस  फोटो पर देख रहे हैं. इस सेटिंग एप्प को ओपन करने के बाद, आपको नीचे  स्क्रोल करना है.


    Step 2   जब आप setting एप्प पर क्लीक करेंगे,तो यहाँ पर आपको कई सरे आप्शन देखने को मिलेगे, लेकिन आपको   नीचे स्क्रॉल करना है, स्क्रोल करने  के बाद, आपको  यहाँ additional sitting का आप्शन देखेगा, उस आप्शन पर क्लीक करना है.


    Step 3 additional sitting पर क्लिक करने के बाद  आपके सामने एक इंटरफ़ेस सामने आ जायेगा और यहाँ पर आपको use network-provided  time का आप्शन देखेगा इस  पर क्लिक करके इसे enable करना है। जैसे आप इस फोटो पर देख पा रहे हैं.


    इसे enable करने से यही होगा,  जब भी आपके मोबाइल में नेटवर्क आएगा तब आपने आप मोबाइल टाइम सेटिंग हो जायेगा। अगर ऐसा करने से भी आपके मोबाइल में नेटवर्क सेट नही हो रहा है, तो आपको  use provided-time के नीचे time पर क्लिक करके सेट कर सकते हो। जैसे आप ऊपर फोटो पर देख रहे हैं. अगर आप date को सेट करना चाहते हैं तो आप date पर क्लीक करे.date पर क्लीक कनरे के बाद आपको यहाँ पर दिन, महीने और वर्ष को सेट करने का आप्शन मिलेगा. आप जो भी दिन,महीने और वर्ष को सेट करना चाहते हैं आप करेंट डेट की हिसाब से इंटर करे.उसके बाद पाको ok पर क्लीक करना है, अब आपका date सेट चूका है. हमने जाना डेट कैसे सेटिंग करते हैं अब हम जानते हैं  
     

    मोबाइल में टाइम सेटिंग कैसे करें

    जैसे की आप ऊपर फोटो पर देख रहे हैं Date के नीचे Time का आप्शन है. अपने मोबाइल में टाइम सेट करने के लिए, उस time  के आप्शन पर क्लीक करे. जब आप time के आप्शन पर क्लीक करेंगे तो आपके समाने एक इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा. यहाँ पर आपको मिनट , सेकंड और AM/PM  बदलने का आप्शन देखेगा. आप जो भी मिनट, सेकंड और AM/PM को सेट करना चाहते हैं. आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके मोबाइल में टाइम सेट हो जाएग. तो दोस्त, आप समझ गए होंगे टाइम कैसे सेट किया जाता है.  

    स्क्रीन पर टाइम कैसे सेट करें


     दोस्तों, ऊपर  के प्रग्राप में हमने जाना  मोबाइल में टाइम कैसे सेट करें, अब हम यहाँ  सीखेंगे स्क्रीन पर टाइम कैसे सेट करें स्क्रीन पर टाइम को सेट करने बहुत ही आसान है आप ये बहुत ही आसानी से कर  सकते है। तो चलिए इन्हें भी बारिके से समझते है.मैंने इसके बारे में नीचे विस्तार से बतया है, आप इससे अच्छे और ध्यान से पड़े. 

    अपने मोबाइल के  होम स्क्रीन पर  जहाँ खाली जगह है वहाँ पर कुछ सेकेंड के लिए दबाये रखना है.
    . खाली जगह पर दबाये रखने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहे हैं, उनमे से आपको widgets के आप्शन पर क्लिक करना है।


     widgets   के आप्शन   पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक इंटरफ़ेस ओपने हो जायेगा. यहाँ पर आपको कई सरे आप्शन देखने को मिलेगा जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहें हैं. लेकिन आपको   clock आप्शन के  नीचे फिर आपको  तीन आप्शन मिलेगा जैसे आप नीचे देख रहे हैं.इन तीनो मेसे किसी एक पर क्लीक करना है. यह एक टाइम डिजाईन है मतलब आप किस तरह का टाइम सेफ को  पसंद करते हैं उस पर क्लीक करे. क्लीक करने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर टाइम कैसे सेट होजायेगा.

    इन्हें भी पड़े

    मोबाइल टाइम से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब

     मोबाइल में टाइम सेट कैसे किया जाता है?

    मोइबले मे टाइम कैसे सेट किया जाता है इसके बारे मे हमने ऊपर मे अछे से बताए हुए हैं आप उन्हे पड़ सकते हैं।

    मेरे फोन पर टाइम गलत क्यों है?

    आपके फोन मे टाइम सेट नहीं है इलिए आपके फोन मे समय गलत है आप अपने फोन का टाइम बहुत ही आसानी से सेट कर सकते हैं इसके लिए ऊपर बतया गए आर्टिक्ल को ध्यान से पड़े।

    क्या मेरा फोन अपने आप टाइम जोन बदल देगा?

    हाँ,  ये आपके  नेटवर्क पर निर्भर रहता है। टाइम ज़ोन के हिसाब से समय को सेट करने के लिए फोन के सेटिंग को ओपेन  करे उसके बाद Date&Time पर क्लिक करे अब यहाँ Use network- provide time zone पर क्लिक करके टाइम जोने को एनेब्ल करे। 

     

    आज अपने क्या सीखा?

    दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना टाइम सेट मोबाइल में टाइम कैसे सेट करें, स्क्रीन पर टाइम कैसे सेट करें. हम उम्मीद करते हैंआपको समझ आया होगा और यह आर्टिकल आपके लिए मददगार रहा होगा अगर अभी आपके मन कोई भी सवाल है तो आप मुझे बेझिजक कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं. मैं आपका सवाल का जवाब जरुर दूंगा और हाँ दोस्तों, यह आर्टिकल आपको कैसे लगा हमें कमेन्ट में जरुर बातये ताकि हम अपने कंटेंट लिखने तरीके को सुधार करे साके.अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्फुल रहा,तो इससे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे. आपका किमती वक्त मेरे इस ब्लॉग देने के लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद. मेरी दुआ है, आप खुशहाल जिंदगी जिए !

     

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form