मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये | Email id kaise banaye | how to create email account in mobile in hindi

 मोबाइल में ईमेल ID कैसे बनाएं, गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं, ईमेल आईडी कैसे बनाएं, गूगल आईडी कैसे बनाएं, ईमेल आईडी बनाएं, कंप्यूटर में ईमेल आईडी कैसे बनाएं (Computer me Google account kaise banaye, computer me email id kaise banaye, email id kaise banaye,  email id kaise banaye in hindi)



नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे, आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि ईमेल id कैसे बनाये ? ईमेल id हमारे  डिजिटल दुनिया में इतना महत्व हो गये हैं, इसके बिना इन्टरनेट उपयोग करना मुश्किल है. हम मोबाइल में जो भी एप्प को डाउनलोड करते हैं तो उसमे हमें ईमेल id की आवश्कता होती है, नहीं तो हम उस एप्प का लाभ नहीं उठा पते हैं. 

जैसे कि हमें फेसबुक या instagram  चलाना है, तो सबसे पहले हमें ईमेल id की जरुरत  होगी तभी हम उस एप्प को उपयोग कर पाएंगे. ईमेल क्या है और इसका खोज किसने किया है अगर आपको नहीं पता है आप यहाँ पर क्लीक करके जान  सकते हैं ईमेल क्या  है? तो आज हम यहाँ सिखने वाले  हैं ईमेल id कैसे बनाये इसे जानें के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़ते रहे, तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.






     

     

    Email id क्या है

    यह एक एड्रेस की तरह होता है जिस तरह हमारे घर में कोई  सन्देश को भेजने या प्राप्त करने के लिए होता है. उसी  तरह कंप्यूटर, लैपटॉप,  मोबाइल, टेबलेट इत्यादि में  ईमेल id होता है. जब हम मोबाइल में किसी  एप्प को उपयोग करते हैं तो उसमे हम ईमेल id की आवश्यक होती है इसके आलावा जब हम ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट को विजिट करते हैं तब भी हमें ईमेल id की जरुरत होती है.

     

    ईमेल id बानने के लिय क्या-क्या  चाहीए

    अगर अपने अभी तक ईमेल id नहीं बनाए है तो आपको इसके बारे में भी जानना चाहए कि  ईमेल बानने के  लिए क्या-क्या चाहिए होता है. वैसे तो ईमेल बानने के लिए, आपसे कोई खास डॉक्यूमेंट नहीं लिया जायेगा, लेकिन  जब आप ईमेल  को बनयेगे तो उस वक्त आपसे कुछ जानकारी पूछा जायेगा और  उस जानकरी को सही-सही देना होगा. 

    जब आप ईमेल id बनायेगे तो आपसे  एक अल्टरनेट  ईमेल id पूछा जायेगा, जब  आप ईमेल id या पासवर्ड को भूल जाते हैं या फिर आपसे  किसी वजह से ईमेल id डिलीट हो जाते हैं. तो इससे  आप  ईमेल id को  रिकवर कर सकते हैं. इसके आलावा, ईमेल बानने के लिए आपसे नाम, यूजर नाम , पासवर्ड और जन्म तिथि पूछा जाते हैं. एमिल id कैसे बनाए जाते हैं इसके बारे में हम  आगे  जानने वाले हैं.

      

    ईमेल आईडी कैसे बनाए जाते हैं

     दोस्तों, किसी भी डिवाइस(मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप और टेबलेट) में ईमेल id बानने के लिए अपने डिवाइस में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करे और गूगल के search बॉक्स में टाइप करे “Google account” उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा.

    यहाँ  सबसे ऊपर आपको जो वेबसाइट देख रहा है उस पर क्लीक करे. उस वेबसाइट में अंदर प्रवेश करने के बाद नीचे स्क्रोल करना है. यहाँ पर आपको creat  an account का आप्शन देखेगा उस पर क्लीक करे जब आप उस आप्शन पर क्लीक करेंगे तो आपके समाने दो आप्शन आएगा for myself  और  to manage my busines. अगर आप खुद के लिए बना रहे हैं,  तो to myself पर क्लीक करे अगर आप busines के लिए बना रहे हैं तो दूसरा वाला पर क्लीक करे.

    Enter your name

     जब आप “to myself”  के आप्शन पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म   आ जायेगा यहाँ पर अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम देना है. उसके बाद आपको   नीचे next का आप्शन देखेगे उस पर क्लीक करे.

    Enter your birthday and gender  

     यहाँ पर आपके सामने एक इंटरफ़ेस समाने आ जायेगा इसमें  आपको अपना जन्म तिथि, और लिंग(Gender) को देना है. इसमें सही-सही  जानकरी भरने के बाद आपको next के आप्शन पर क्लीक करना है.

    Choose your Gmail address

    इस इंटरफ़ेस में आपको कुछ gmail एड्रेस देखेगा आप चाहे तो इसका भी चुन सकते हैं नहीं तो आप खुद का gmail एड्रेस बना सकते हो. खुद का gmail एड्रेस बनने के लिय, आपको Create your own Gmail address  के आप्शन पर क्लीक करे, उसके बाद बानने का आप्शन आ जायेगा. आप यहाँ पर latter  भी नंबर भी यूज़ करना है जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहे हैं

    Create a stronge password

     उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा यहाँ पर आपको एक मजबूद पासवर्ड बनना है. अगर आपको नहीं पता कि पासवर्ड क्या है और किस तरह बनाए जाते हैं यहाँ पर क्लीक करे. यहाँ पर पासवर्ड enter करने के बाद next के आप्शन पर क्लीक करे.

    Add phone number

     जब आप पासवर्ड को enter करने के बाद next के आप्शन पर क्लीक करेंगे तो यहाँ आपके सामने एक इंटरफ़ेस आ जायेगा. यहाँ पर आपको बताया जायेगा कि जब भी अगर आप अपने gmail एड्रेस को भूल जाते हैं तो आप अपने मोबाइल नंबर से gmail एड्रेस को रिकवर कर सकते है.

     मोबाइल से gmail एड्रेस को रिकवर करने के लिए आपको यहाँ पर नीचे yes,i’m in  पर क्लीक करे अगर आप नंबर नहीं देना चाहते हैं, तो skip के आप्शन पर क्लीक करे. फिर आपके सामने privacy और terms आयेगा इसे पड़ने के बाद आपको i agree के आप्शन पर क्लीक कर देना है. क्लीक करने के बाद आपका email id बानने का प्रोसेस पूरा हो जाता है और आपका ईमेल id भी बन जाता है. 

     

    ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं उसका वीडियो?

    दोस्तों, ऊपर के प्राग्राप में हमने जाना ईमेल id क्या हैऔर कैसे बनाये जाते हैं. उम्मीद करता हूँ अपने अछे से उस  प्राग्राप को पड़ा है. दोस्त, अगर आपको समझ में नहीं आया है कि कैसे ईमेल id बनांये जाते हैं तो  आप इस विडियो को देख  सकते हैं. इस विडियो में बताया गया है कि ईमेल idकैसे बनाये जाते हैं.


     


    ईमेल id  बनाने से सबंधित  जुड़ी कुछ कुच्छ सावाल और उनका जवाब.

     

    नया ईमेल आईडी कैसे बनाया जाता है?

    ऊपर मैंने  जिस तरह से आपको  ईमेल id बानने सिखया है उसी तरह आप नया ईमेल id भी बना सकते हैं. 

    आईडी बनाने में क्या क्या लगता है?


    ईमेल id बानने के लिए  आपको मोबाइल नंबर, नाम, username और जन्म तिथि लगता है.

     दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

    इसके लिए आपको किसी भी ब्राउज़र में “google account” टाइप करके search करना है, फिर आपके सामने एक इंटरफ़ेस आएगा. यहाँ  creat an  account पर क्लीक करना है. उसके बाद आपके सामने कई ईमेल id आयेगा जितने भी आप यूज करते हैं. दुसरे ईमेल id बानने के लिए,  यहाँ पर आपको Add account पर क्लीक करना है. उसके बाद जो भी प्रोसेस हमने आपको बताया था ईमेल id बानने के लिए, बिलकुल उसी तरह आप दूसरी ईमेल id भी बना सकते हैं. 

     

    अंतिम शब्द

    दोस्तों, आज हमे इस आर्टिल जना ईमेल id क्या है, ईमेल id कैसे बनाए और ईमेल id बनाने के लिए  क्या -क्या लगता है. उम्मीद करता हूँ आपको  यह आर्टिकल जरुर पसंद आया हो होगा, अगर यह आर्टिकल आपको पसनद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ फसेबूक और whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे. अपना  कीमती वक्त इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. 

    इन्हें भी जरुर पड़े!

    www क्या है और इसका पूरा नाम क्या है  

    vpn क्या है और कैसे काम करता है  

        

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form