ई-मेल क्या है ? | ईमेल का पूरा नाम क्या है जानिए यहाँ से 2022

 

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं ? आप उम्मीद करता हूँ आप अछे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में हम जननेगे की ईमेल क्या है, ईमेल  और gmail में क्या अंतर है, ईमेल का अविष्कार किसने किया था, ईमेल के क्या फायदे, मोबाइल और कंप्यूटर  में ईमेल id कैसे बनाये और ईमेल के फायदे क्या है? आज के युग काफी एडवांस हो चूका है पहले के मुकाबले में अब हर चीज मोबाइल से हो जाते है वो भी कुच्छ ही पलों. पहले के समय में हुआ करता था कि कोई भी सन्देश को किसी भी इन्सान तक पहुँचने के लिए कई महीने तक लगा जाता था, लेकिन अब किसी को कोई भी सन्देश को कुच्छ ही पहलों में रिसीवर तक पहुँचाया जाता है.

ई-मेल क्या है ? | ईमेल का पूरा नाम क्या है जानिए यहाँ से 2022



    ईमेल क्या है?

    यह इन्टरनेट के मदद  से एक जगह से दुसरे जगह पर सदेश भेजने का एक माध्यम है. जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने में स्थित व्यक्ति को  आसानी से कुछ समय में अपने विचार को पहुंचा सकते हैं.  जिस तरह हम कोई भी सदेश को किसी को भी भेजते हैं तो पहले हमे उसका घर का पता होना चाहिये तभी हम सन्देश को पहुंचा सकते हैं उसी प्रकार यदि हम किसी को भी ईमेल करते हैं तो हमे उसके ईमेल एड्रेस पता होना चाहिए तभी हम किसी को ईमेल भेज सकते हैं.

    ईमेल के क्या लाभ है ?

    अगर हम ईमेल की लाभ की बात करे तो इसके कई लाभ है जिसके बारे में हम यहाँ चर्चा करने वाले हैं.

    पहले के समय में हम कोई भी चिठ्ठी को कही पर भेजते थे तो  वह  कई महीने लग जाते थे प्राप्तकर्ता तक पहुँचने में, लेकिन ईमेल के मध्य से हम किसी को भी कुछ सेकंड में अपने संदेश को पहुंचाते हैं. चाहे प्राप्तकर्ता दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न बैठे हो. और ईमेल का उपयोग करना भी बहुत ही आसान है.

    ईमेल के माध्यम से आप जो भी मेसेज को भेजते है वो पप्राप्तकर्ता के अलवा कोई भी पड़ नहीं सकता है.डाक दवारा चिट्ठी को भेजने में एक डर यह भी रहता था कि कही कोई और न पड़ ले, लेकिन ईमेल में ऐसा कोई भी समस्या देखने को नहीं मिलता है यह बहुत ही सुरक्षा माना जाता है.

    यह बिलकुल free है इसमें किसी भी तहर का कोई चार्ज नहीं देना होता है आप चाहे दिन में कितने भी लोगों को सन्देश भेजते हैं तब भी  आपको कुछ भी पैसे देने नहीं होते है. यह free के साथ- साथ इमसे आप मन चाहे सन्देश को भेज सकते है मेरा कहने का मतलब है आप जितना चाहे उतना मेसेज भेज सकते हैं. 

     

    ईमेल की हानि क्या है?

    जैसे की हम जानते हैं सिक्का के दो पहलु  होते हैं उसी तरह सभी चीजे में फायदा और नुकसान दोनों होता है. ऊपर हमने जाना ईमेल के फायदा के बारे में हम यहाँ जानने वाले है इसके नुकसान के बारे में.

    जैसे की हमने जाना यह free हैं लेकिन इसका उपयोग सभी लोग नहीं कर सकते है, क्योंकि ईमेल का उपयोग आप मोबाइल या कंप्यूटर से ही कर सकते हैं अगर आपके पास यह डिवाइस नहीं  हैं तो आप इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं. कंप्यूटर / मोबाइल होने के साथ साथ आपको इन्टरनेट कनेक्शन की भी जरुरत होती है तभी आप किसी को ईमेल कर भी सकते हैं. सिर्फ आपके  पास यह सब  होने से कुछ नहीं होगा यह  प्राप्तकर्ता के पास भी होना चाहिए. इसके आलावा आप ईमेल से सिमित साइज़ फाइल को भेज सकते हैं इससे आप जायदा बड़ी साइज़ की फाइल को भेज नहीं सकते हैं.

     

    ईमेल का अविष्कार किसने किया था?

    ईमेल का  का पिता  रे टॉमलिसन को कहा जता है उन्होंने  ही सबसे पहले @ चिन्ह का सेल्क्ट किया था यह तब की बात है जब  एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में सन्देश भेंजने का कोई भी तरीका नहीं था उस वक्त अपर्नेट नेटवर्क हुआ करता था उस नेटवर्क की मदद से ही उसने 1971 में  खुद के कंप्यूटर में  ईमेल को sent किया था.

     

     

    ईमेल का पूरा नाम क्या है?

    कई सारे लोगों के यह सवाल आता है कि ईमेल का पूरा नाम क्या होता है? तो मै आपको बता दूं ईमेल का पूरा नाम electronic mail होता है.

     

    ईमेल और gmail में क्या अन्तर होता है?

    कई सारे लोगो को लगता होगा की यह gmail का दूसरा नाम  है. कुछ लोग कहते हैं ये भी एक तरह का सन्देश भेजने वाला प्लेटफार्म है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं gmail गूगल का प्रोडक्ट है जहाँ से आप ईमेल id बना सकते हैं और यहाँ से आप ईमेल सेंड भी कर सकते हैं. और बात करे  ईमेल की तो यह संदेह भेजना का एक तरीके है या आप ऐसे भी कह सकते हैं "ईमेल" डिजिटल तरीके से सन्देश भेजने का एक तरीका है जिसे आप किसी  भी इसना को कुछ समय में अपन विचार उन तक पहुंचा सकते हैं.

     

    हम  ईमेल क्यों भेजते हैं?

    आजकाल आप देखते whatsapp जैसे कई सारे एप्प आ गए, जिससे आप कुछ  भी मेसेज  आसानी से भेज सकते हैं.यह बात बिलकुल सच है की आजलक ईमेल से बहुत कम सन्देश का आदान- प्रदान किया जाता है, क्योंकि आजकल बहुत सारे  एप्प मोजूद है इन्टरनेट में और उसमे बेहतरीन feature भी होते हैं.  ईमेल का उपयोग पहले बहुत हुआ करते हैं और सभी लोग इसका उपयोग करते थे, लेकिन ईमेल का उपयोग आजकल फॉर्मल जगह में किया जाता है जैसे किसी बिज़नस में या किसी collage, स्कूल ऑफिस इत्यादि में ईमेल का उपयोग किसी से भी एक दुसरे से बात करने के लिए करते हैं.

     

    हम ईमेल कैसे भेजते हैं


    किसी को ईमेल भेजना, कोई top काम नहीं है आप आसानी से भेज सकते हैं उसेक लिए आपको उस इन्सान का username पता होना चाहिए जिसको आप ईमेल भेजना चाहते हैं इसके बाद आपको अपने मोबाइल में gmail एप्प को ओपन करे या gmail वेबसाइट पर लॉग इन करे. 




    यहाँ पर आपको to का आप्शन देखेगा उस पर उस इन्सान का usernameया ईमेल id डालना है फिर आपको subject  का आप्शन देखगे वहाँ पर आपको ये लिखना है की आपका ईमेल किस बारे में हैं.

    उसके बाद Centre Box आप्शन देखगे subject  के नीचे वहा पर आपको लिखना है जो आप भेजना चाहते हैं यहाँ से आप फाइल, डॉक्यूमेंट, फोटो इत्यादि भेज सकते हैं. ये इतना करने के बाद आपको नीचे send का आप्शन देखगे उस पर क्लीक करे अब आपका ईमेल उस इन्सान के पास पहुँच चुक है.

    ईमेल कैसे देखें ?

    ईमेल  देखने के लिए अपने मोबाइल में gmail एप्लीकेशन इंस्टाल होना चाहिए अगर आपको किसी ने ईमेल  भेजा है और  आप उससे देखना चाहते हैं तो  अपने मोबाइल में  gmail एप्प को ओपन करे या फिर आप gmail वेबसाइट को लॉग इन उसके बाद   आप ईमेल  देख सकते हैं.   

     

    ईमेल में  क्या लिखते हैं ?

    जब कोई पहली बार ईमेल को यूज़ करते हैं या ईमेल का नाम पहले बार सुन रहा उनके मन में  यह सवाल जरुर आया होगा की आखिर ईमेल में क्या लिखते हैं? अगर आप ऐसे सोच रहे हैं, तो कोई चिंता की बात नहीं है मै आपको प्रोपर तरीके से समझने वाला हूँ. ईमेल में आप कुछ भी लिख सकते हैं जो  आप दुसरे पर्सन को बतना चाहते हैं यहाँ आपको text के आलावा फोटो, फाइल डॉक्यूमेंट इत्यादि को भेज सकते हैं. 

    ईमेल से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब

    ईमेल क्या होता है

    यह  डिजिटल माध्यम  से सन्देश भेजने का एक तरीका है जिससे आप  एक कंप्यूटर/मोबाइल से दुसरे कंप्यूटर/मोबाइल में सन्देश  भेज सकते हैं.

    ईमेल कैसे प्राप्त करे

    अगर आपको किसी ने ईमेल भेजा है और आप पाना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है आपको अपने मोबाइल में gmail एप्प को ओपन करना है.

    हम ईमेल का उपयोग क्यों करते हैं

    ईमेल का उपयोग एक जगह से दुसरे जगह में सन्देश भेजने के लिए करते हैं और इससे सुरक्षा भी माना जाता है  

     

    अंतिम शब्द

    दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जाना ईमेल क्या है, ईमेल और गमैल में क्या अंतर है? उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा और यहाँ कुछ नया जरुर सिखने को मिलगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फसेबूक/whatsapp में जरुर शेयर करे. 

     

    इन्हें भी पड़े 

    पासवर्ड क्या है ?

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form