VPN क्या है |vpn कैसे काम करता है और इसका इस्तिमाल कैसे करते हैं

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ कि  vpn क्या है और vpn कैसे इस्तिमाल होता है? अगर आपको नहीं पाता है मोबाइल और कंप्यूटर में vpn को क्यों उपयोग किया जाता है और इसका उपयोग करना जरुरि है या नहीं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें.

 यहाँ पर आपको कई सरे नए चीजें सिखने को मिलेगा और मैं भी कोशिस करूँगा कि  आपको आसान भाषा में समझाऊ. तो आये आज के टॉपिक को शुर करते हैं.               

 

VPN क्या है |vpn कैसे काम करता है और इसका इस्तिमाल कैसे करते हैं

 

 

 

 

     VPN क्या है?

     यह एक प्राइवेट नेटवर्क है, इसका पूरा नाम होता है vertual private network, यह एक तरह का तकनीक है इसे उपयोग करके आप इन्टरनेट में अपने डेटा को लिक होने से बचा सकते हैं,  यादी आप उस वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं जो आपके देश में बैन है, तो वो भी आप आसानी से कर सकते हैं इसके मदद से .vpn “सॉफ्टवेर” कंप्यूटर/लैपटॉप और मोबाइल दोनों के लिए पेड और मुक्त में उपलब्द है. इसका उपयोग करके आप ऑनलाइन में खुद को सिक्योर रख सकते हैं, इसका उपयोग जायदातर उस क्षेत्रों में होता है जहाँ ऑनलाइन काम अधिक होता है जैसे किसी कम्पनी  और गवर्नमेंट एजेंसी इत्यादी में. ताकि उनका डेटा सिक्योर रहे कोई हैकर चुरा ना सके.

    VPN काम कैसे करता है?

    जैसे हमने इसके बारे में ऊपर जानना, यह आपको नेटवर्क को  सुरक्षित प्रदान करता है, जिससे आप अपने डेटा को सुरक्षित रखते हैं. अब आपके मन ये सवाल आ रहा है  की ये आखिर ये काम कैसे करता है? तो चलिए इससे भी समझते हैं.

     मानलीजिये आप अपने मोबाइल से या  कंप्यटर से इन्टरनेट पर कुछ भी search करते हैं तो  रिक्वेस्ट  सबसे पहले vpn के server में जायेगा, वहां आपको एक नया ip  मिलेगा, फिर आपका  रिक्वेस्ट उस server में जायेगा जिससे आपने search किया था.


    VPN क्या है |vpn कैसे काम करता है और इसका इस्तिमाल कैसे करते हैं


     यहाँ पर आप जो भी एक्सेस करना चाहते हैं इन्टरनेट में तो आपका ip एड्रेस उस server ने नहीं जाएगा जिस server में data को एक्सेस करना चाहते हैं, बलकि उस server में vpn का ip एड्रेस जायेगा. ऐसे में अगर अपने देश में जो भी वेबसाइट या एप्प बैन हैं उससे आप आसानी एक्सेस कर सकते हैं 

    क्योंकि बैन तो आपके देश में हुआ है और आपका ip तो विदेश का है तो आप बहुत ही सरल तरीके से एक्सेस कर पयेंगे. 

       

    vpn कैसे इस्तिमाल होता है

    अगर आप vpn को इस्तमाल करने चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इसमें कोई भी कठिनाई नहीं है.आप इसे सभी डिवाइस में इस्तिमाल कर सकते हैं जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप और टेबलेट इत्यादि यहाँ हम मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इस्तिमाल करना जननेगे इस आर्टिकल में आपको लास्ट बने रहना है.

    कंप्यूटर में vpn उपयोग कैसे करे

    कंप्यूटर में vpn उपयोग करने के लिए  अपने कंप्यूटर में  opera mini ब्राउज़र को डाउनलोड करना है, क्योंकि इस ब्राउज़र में आपको free में vpn मिल जाता है और इमसे  आपको किसी भी प्रकार  का पे  भी  नहीं करना  होता है.

     इस सॉफ्टवेर को  डाउनलोड करने के लिए गूगल के सर्च बॉक्स में  टाइप करे “opera mini browser”   फिर  enter प्रेश कर देना है.  उसके बाद आपके सामने opera का ऑफिसियल वेबसाइट आ जायेगा, इस वेबसाइट से इसे डाउनलोड करे.

    इस वेबसाइट को डाउनलोड करने के बाद इससे install  करे जब आप इस सॉफ्टवेर को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक इंटरफ़ेस आएगा opera ब्राउज़र का यहाँ पर पाको मेनू का बटन देखेगा राईट साइड कोने में उस पर क्ल्लिक करना है जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहे है.


     

     

     

    opera ब्राउज़र के मेनू पर क्लीक करने के बाद आपको एक इंटरफ़ेस आएगा यहाँ पर आपको privacy&Security   के नीचे vpn के बगल में enable in  settings  लिखा है उस पर क्लिक करे.

     


     

    फिर आपके सामने एक इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको  vpn को enable कर देना है जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहे हैं. ये सब setting को करने के बाद आपके कंप्यूटर में vpn सेट हो चूका है अब आप कोई भी ब्लोक को वेबसाइट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

     

     


     

    मोबाइल में vpn उपयोग कैसे करे

    अगर आप अपने मोबाइल में vpn को इस्तिमाल करना चाहते हैं तो आप इससे बहुत ही आसानी से इस्तिमाल कर सकते हैं मोबाइल में vpn को उपयोग करने के लये, आपको प्लये स्टोर vpn एप्प को डाउनलोड करना है जिस तरह आप कोइ भी एप्प पले स्टोर से डाउनलोड करते हैं. बिलकुल उसी तरह करना है.

    प्ले स्टोर में कई सरे vpn एप्प  मोजूद है जैसे –Tiger vpn,Windscribe, Nord vpn इत्यादि आप इनमे से  किसी  एक को  डाउनलोड करे. एप्प को डाउनलोड करने के बाद इस एप्प को ओपन करे.

     अब आप इस एप्प की मदद से मन मोताबिक लोकेशन को सेट कर सकते हैं यहा पर लोकेशन को सेट करने के बाद कनेक्ट पर क्लीक करे. अब आपके मोबाइल में vpn सेट हो चूका है अब आप कोई वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है या बैन एप्प को भी यूज कर सकते हैं.   

     

    vpn के फायदे

    वैसे तो इसके कई सरे फायदे हैं साथ ही नुकसान भी है हम यहाँ दोनों के बारे में चर्चा करने वाले हैं पहले हम इसेक फायदा को जानेगे उसके बाद इसके नुकसान को.

    इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इससे को भी ब्लोक वेबसाइट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और अपना लोकेशन भी बदल सकते हैं.

    आजकल कई सरे स्कैम,ऑनलाइन फ्रौड साथ ही हैकिंग सुनने को मिलता है ऐसे में यदि आप vpn का उपयोग करते हैं तो आप खुद को सिक्योर करते हैं.

    इन सब के आलावा एक बड़ा फायद यह है की आप इन्टरनेट को फ्रीडम तरीके से उपयोग कर पाएंगे आप कोई भी वेबसाइट या किसी भी बैन एप्प को एक्सेस करके उपयोग कर सकते हैं और आपका ip एड्रेस यानि की आपका लोकेशन कोई भी जान पायेगा.

    vpn  के नुकसान

    ऊपर हमने इसके फायदा के बारे में जाना यहाँ हम जननेगे नुकसान के बारे में.

    कई सरे ऐसे vpn प्रोवाइडर होते हैं जो आपको free में vpn को उपयोग करने देता है, लेकिन वह आपके डेटा का गलत इस्तिमाल करते हैं ऐसे में यदि आप free  का vpn उपयोग करते हैं तो  आपको अच्छे से रिसर्च करके vpn उपयोग करना है वर्ना आपका भारी नुकसान हो सकता है. कुछ vpn ऐसे होते जो आपके इन्टरनेट स्पीड को काफी स्लो कर देता है जो सबसे पड़ी problem मेसे एक है.

    vpn का पूरा नाम क्या है

    vpn का पूरा नाम होता है Virtual Private Network  लेकिन ज्यादातर लोग इसे vpn ही कहते है.

     

    VPN किसे इस्तिमाल करना चाहिए

    vpn का उपयोग सभी लोग कर सकते है अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो आपका सिक्यूरिटी  बाद जाते हैं आप आजादी से इन्टरनेट का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे आपको paid वाला vpn लेना चाहिए क्या पता  free vpn प्रोवाइडर अपक डेटा गलत इस्तिमाल  कर दे, हालाँकि free vpn भी है उसके आपको सरत्क से उपयोग करना होगा. 

     

    अगर आप मोबाइल से money ट्रान्सफर जैसे काम करते हैं तो आपको जरुर vpn इस्तिमाल करना चाहिए क्योंकि यह आपको सुरक्षा प्रदान करता है अगर आप मोबाइल  नार्मल search करने के लिए उपयोग करते हैं, तो vpn आपके लिए उतना जरुरि  नहीं है. 

     

     vpn से जुड़ी कुछ सवाल और जावाब जो आप मेसे कई लोग अक्सर पुछेते हैं 

    vpn को कैसे कनेक्ट करते हैं

    vpn को आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में कनेक्ट कर सकते हैं इसके बारे में मैंने ऊपर अच्छे बताये हैं.

     

    क्या vpn सुरक्षित प्रदान करता है

    जी हाँ, vpn को इन्टरनेट की दुनिया में ब्राउज करने के लिए सुरक्षित प्रदान करता है, लेकिन यह vpn पर निभर करता है की आपको किस तरह का सर्विस प्रदान कर रहे हैं.

    क्या vpn करना जरुरि है

    वैसे इसका उपयोग करना जरुरि नहीं है अगर आप नार्मल इन्टरनेट उपयोग करते हैं तो अगर आप मोबाइल में जायदा काम करते हैं जैसे netbanking इत्यादि. तो आपको vpn यूज़ करना चाहिए क्योंकि इससे आप खुद को इन्टरनेट से छुपा सकते हैं.

     

    क्या vpn हैक किया जा सकता है

    हाँ, vpn को हैक किया जा सकता है, लेकिन यह हैक करना उतना आसान नहीं है. 

    अंतिम शब्द

    दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि vpn क्या है और मोबाइल/कंप्यूटर में कैसे उपयोग किया जता है और भी कई सरे चींजे इसे रिलेटेड जाना अगर अपने अछे से जाना है तो आप ऊपर जाकर पड़ सकते हैं. उम्मीद करता हूँ आज आपको मेरे आर्टिकल पसंद आया होगा और यह आर्टिकल आपके लिए हेल्फुल रहा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे फेसबुक/whatsapp गग्रुप में. अपना कीमती समय मेरे ब्लॉग पर देने के लिए अपक बहुत-बहुत धन्यवाद

     इन्हें भी जरुर पड़े 

    server क्या है 

    कंप्यूटर नेटवर्क क्या है और कितने प्रकार के होते है 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form