Server क्या है|Server के प्रकार, कैसे काम करता है एवं उनकी विशेषताएं

 

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जनेगे कि server क्या है और कितने प्रकार के होते हैं ? आजकल सभी लोगों के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जैसे कंप्यूटर/लैपटॉप या और मोबाइल. इन सारे डिवाइस की मदद से आप इन्टरनेट में  कोई भी जानकारी को कुछ ही सेकंड में प्राप्त कर लेते हैं आज के युग काफी एडवांस हो गया है.

 टेक्नोलॉजी की वजह से क्योंकि पहले के समय में कोई भी जानकारी को पाने के लिए  हम उस इन्सान के पास जाते थे, लेकिन अब वो दिन नहीं रहा अब हम इन्टरनेट  में हमें सारी चीजें मिल जाता है.

 तो क्या अपने कभी सोचा है कि कैसे कोई भी जानकारी को हम कुछ सेकंड में इन्टरनेट से प्राप्त कर लेते हैं और ये इन्टरनेट में जानकारी कहा से आती  है ? इन सभी सवाल का  जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं 


Server क्या है|Server के प्रकार, कैसे काम करता है एवं उनकी विशेषताएं



    सर्वर क्या है [what is server in hindi]

    server एक कंप्यूटर सॉफ्टवेर या हार्डवेयर होता है जो किसी दुसरे डिवाइस को डेटा प्रोवाइड करने के लिए होता है जहाँ से यूजर  इन्टरनेट के मध्यम से डेटा को प्राप्त करते हैं या आप इसे ऐसे समझ सकते है 

    यह एक तरह का डेटा स्टोरेज डिवाइस है और डेटा को यूजर नेटवर्क की  मदद से एक्सेस करते हैं. server का मुख्य काम होता है डेटा को प्रोवाइड करना और इससे एक साथ कई  यूजर  server से एक डेटा को एक्सेस  कर  सकता है. 

    एक यूजर एक समय में कई server को एक्सेस कर सकता है.server से यूजर डेटा को प्राप्त कर सकता और server में डेटा को  अपलोड भी  कर सकता है. चलिए इसे हम उदहारण के माध्यम से समझते है: अपने मोबाइल से जो भी youtube में विडियो को देखते हैं या गूगल में जो कुछ भी search करते हैं वो कहा से आता है. जो कुछ भी हम youtube में विडियो को देखते हैं.

     वह सभी server में स्टोर होता है और जब हम उस विडिओ को सर्च करते हैं, तो नेटवर्क हमें server से कनेक्ट करता है और हम विडियो को देख पते हैं. आशा करता हूँ आप समझ गये है server के बारे में.



     सर्वर क्यों डाउन है?

    दोस्तों कही न कही अपने जरुर सुना होगा कि server डाउन है या आपने कभी बैंक में किसी भी काम के सिलसिले में आप जाते हैं और अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है, लेकीन कोई लोग जानकारी न होने के कारन वो कंफ्यूज हो जाते हैं.

     हम यहाँ बात करेंगे कि कैसे  सेवर डाउन होता है ? कोई भी server क्यों डाउन होता है उसका exactliy बजह जानना इस अर्टिकल में नामुमकिन है, क्योंकि server डाउन का कई वजह हो सकता है. नीचे मैंने  कुछ वजह बताये है, लेकिन इसके आलावा ओर भी कई करण हो सकते हैं.

    पावरफुल server = यदि कोई server ज्यादा पावरफुल नहीं है और उस वेबसाइट में एक साथ कई  यूजर आते हैं तो वो सर्वर डाउन हो जाता जाता है  या लोड होने में अधिक समय लेता है. ऐसे समस्या अक्सर हमें किसी एग्जाम क़ा रिजल्ट  देखने  के वक्त मिलता है.

    नेटवर्क = यदि  server में किसी भी तरह का कोई  नेटवर्क समस्या  आ रहा है तो  ऐसे  में भी  server डाउन हो जाता है जैसे किसी server  से नेटवर्क अच्छे तरीके से  कनेक्ट नहीं होता  है उस स्थित में भी  हमें ये problem देखने को मिलता है.

    हार्डवेयर = यदि server में किसी कोई  भी हार्डवेयर ख़राब हो जाता है तो उसमे भी हमें server डाउन की समस्या देखने को मिला जाता है क्योंकि server में भी motherboard होते हैं और उसेक साथ साथ भी कई सरे पेरीफिरल हार्डवेयर होते हैं अगर इनमे से कोई भी हार्डवेयर ख़राब होता है, तो ऐसे स्थिति का सामना करना पड़ता है.

    पॉवर = जिस तरह हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप लगातार पॉवर की जरुरत होती है उसी तरह server में भी लगातार पॉवर  की जरुरत होती है, लेकिन ये server एक सेकंड भी बंद नहीं रहता है अगर ऐसे में यदि पॉवर सप्लाई कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाये तो server डाउन हो जाता है.

    वायरस = यह कंप्यूटर जैसे डिवाइस के लिए कितना हानिकारक है आप इसका अछे तरह जानते हैं उसी तरह server में यदि कोई वायरस अटैक कर लेता है तो पुरे server डाउन हो जाता है.


    सर्वर कितने प्रकार के होते हैं?

    ऊपर हमने जाना server क्या है अब हम यहा जानेगे कि इसके कितने प्रकार होते होते हैं ?  वैसे ये उनके कार्य के अनुसार अलग अलग होते हैं, लेकिन हम यहाँ कुछ server के बरे में जानने वले हैं जो अक्सर लोग सवाल करते हैं.

    वेब server [what is web server in hindi]

     यह server वेब से जुड़ी डेटा  को प्रोविडे करते हैं जैसे हम जो कुछ भी किसी ब्राउज़र में कोई भी क्वेरी को टाइप करते हैं तो हमें ज्यादातर जाकारी वेर server से ही मिलता है जैसे हम गूगल में कोई भी क्वेरी को सर्च करते हैं, तो वह  हमें वेबसाइट में स्टोर डेटा को देखता है और ये वेबसाइट किसी न किसी वेब server में स्टोर रहता है.

    फाइल server [what is file server in hindi ]

     इस server का उपयोग lan नेटवर्क में होता है और इसम कोई भी फाइल को स्टोर करके रखा जाता है. बाद में कोई भी यूजर उस server से डेटा या फाइल की आवश्यकता होती है तो वह server पर रिक्वेस्ट भेजता है और उसे server से रेस्पोंस मिल जाता है.


    ईमेल server [what is email server in hindi]

     यह ऐसा server होता है जिसे हम किसी भी इन्सान को ईमेल के जरिये कोई भी मेसेज को भेजते हैं  या ईमेल के मदद से बात-चित करते हैं, तो वह मेसेज ईमेल server  में स्टोर  होता है. जैसे मै  आपको समझता हूँ अपने ध्यान दिया होगा, यदि आपका मोबाइल या कंप्यूटर ख़राब हो जाता है तो आप वही  ईमेल id से दुसरे कंप्यूटर में पुराने सारे ईमेल को प्राप्त कर सकते हैं. असल में सरे जो  डेटा होता है वो  इमेल server में स्टोर रहता है तभी आप उन पुराने मेसेज को एक्सेस कर पते हैं.

    एप्लीकेशन server [what is application server in hindi]

     इस तरह के server में एप्लीकेशन को होस्ट किया जाता है या यह एक ढांचा होता है जिससे  एप्लीकेशन को विकसित किया जाता है और  इसका उपयोग एप्लीकेशन को चलाने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन यह server कई पावरफुल होते होते होते हैं क्योंकि इमसे ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर मोजूद होते हैं. एप्लीकेशन कई तरह के होते हैं इसके अधिक पॉपुलर server की बात करे तो Jboss, Glassfish और Apache Tomcat इत्यदि है.

    प्रॉक्सी सर्वर [what is proxy server in hindi ]

     हमारे देश में ऐसे कई सारे वेबसाइट और एप्प है जिसे हम एक्सेस नहीं कर सकते है यानि  कि सरकार दवरा बैन  है.  यदि आप उस वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते है तो आप प्रॉक्सी server के मदद से आप कर सकते है. जैसे हमारे मोबाइल या कंप्यूटर में एक यूनिक ip एड्रेस होता है और ये  server हमारे मोबाइल के ip एड्रेस को हाईड करते हैं जिससे हमारे उस वेबसाइट तक पहुँच होती है.

    server कैसे काम करता है ?

    जिस तरह हम कंप्यूटर में या मोबाइल में कोई भी डेटा( फोटो, विडियो ,डॉक्यूमेंट ) को सेव करके रखते हैं और जब चाहे हम उस डेटा को अपने मोबाइल के फाइल मनेगेर में जाकर  उपयोग कर सकते हैं. ये server भी बिलकुल उसी तरह काम करता है इसमें  हम डेटा को स्टोर करके रखते हैं. server में स्टोर डेटा हम उस डेटा को नेटवर्क के मदद से एक्सेस करते हैं वो server में हमसे कितना भी दूरी में क्यों न हो उसे हम कुछ सेकंड में एक्सेस कर लेते हैं.जब हम किसी ब्राउज़र में यूआरएल को टाइप करते हैं तो हमारे कंप्यूटर की या मोबाइल की ip एड्रेस उस server से कम्यूनिकेट करते हैं फिर हमें रिजल्ट को देखता है.


    सर्वर की विशेषताएं बताइए

    • यह कंप्यूटर डिवाइस है जो नार्मल कंप्यूटर से काफी पावरफुल होते हैं इसका का  server  नाम इसलिए है क्योंकि इसे कंप्यूटर को सेवा देने के लिए होता है.
    • जो कुछ भी हम इन्टरनेट ने देखते हैं वो सब डेटा किसी न किसी server में स्टोर रहता है.
    • server एक स्टोरेज डिवाइस की तरह होता है जिसमे हम डेटा को स्टोर करके रखते हैं और यह अलग अलग होती है डेटा की हिसाब से.
    • server से डेटा को प्राप्त करने के लिए या हमें server तक पहुचने के लिए नेटवर्क इन्टरनेट या नेटवर्क का सहरा लेना पड़ता है.
    • server को हिन्दी में परोसने वाला कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योकि इसका काम ही होता  है यूजर को उनके जरुरि डेटा को प्रदान करना.
    • कोई भी server एक सेकंड भी बंद नहीं होती है और इसमें पॉवर तथा नेटवर्क जैसे चीजें लगातार  आवश्यक होती है. जिससे यूजर डेटा एक्सेस करने के लिए किसी भी तरह को कोई भी परेशानी न हो.

    आज अपने क्या सिखा ?

    दोस्तों उम्मीद करता हूँ अपने सरे पॉइंट को अछे से पड़ लिया है अब हम पहुच गए निष्कर्ष के पॉइंट पर यहाँ हम डिस्कस करेंगे कि इस आर्टिकल में आज हमने क्या सिखा. दोस्तों इस आर्टिकल में आज हमने सिखा है server क्या क्या है, server कैसे काम करता है और server के कितने प्रकार होते हैं यदि अपने इसमें से कोई भी पॉइंट मिस हो गए है तो आप यूज़ दुबारा से पड़ सकते हैं. उम्मीद है आपको इस अर्टिकल पसंद आया है अगर अभी आपके मन कोई भी सवाल है server से संभंधित तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है. 



    इन्हें भी पढ़ें ।

    Network क्या है और कितने प्रकार होते हैं ?

    Ethernet क्या है और कितने प्रकार होते हैं

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form