Whatsapp View Once Feature क्या है और यह Feature कैसे काम करता है ?

 

हेल्लो दोस्तों! कैसे है आप, उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज कि इस आर्टिकल  में, मै आपको बताऊंगा whatsapp में view once feature क्या है और इससे कैसे use करे ?  दोस्त आप whatsapp का उपयोग जरुर  करते  होंगे  और आपको पता ही होगा कि whatsapp में लगातर कुछ न कुछ  feature आते रहते  हैं. 

जिससे यूजर का इंटरेक्ट whatsapp में बने रहे. कई बार ऐसा होता है कि जब आप किसी को कुछ फोटो/विडियो के भेजते हैं  और आप चाहते हैं कि वे देखने के बाद आप उस विडियो/फोटो को डिलीट करे, लेकिन  आप उसका देखने का इंतिजार करते है. 

ऐसे में आपका टाइम भी वेस्ट जो जायेगा क्योंकि क्या पता वो कब आपका सेंड किया फोटो को देखेगा. लेकिन आप इस feature से अपना समय को बचा सकते हैं तो चलिए जानते है ये कैसे काम करता है और कैसे इनेबल करे.


whatsapp view once feature क्या है और यह  feature कैसे काम करता है ?


    whatsapp view once feature क्या है ?

    whatsapp में यूजर को अपने प्राइवेसी को खुद control करने का मुका दिया है इस feature को उपयोग करके यूजर अपने प्राइवेसी को खुद से control कर सकता है. 

    इस feature की मदद से आप किसी को फोटो/विडियो के sent करते हैं तो यह एक बार देखने के बाद अपने आप डेलेट जायेगा. जिसे आप sent किया गया फोटो/विडियो दुबारा  देख भी  नही पायेगा. 

     whatsapp में हम जो  कुछ भी sent करते हैं या फोटो का लेनदेन करते हैं तो वो डेलेट करने के बाद भी ड्राइव में स्टोर रहता है भले ही वो whatsapp से डेलेट क्यों न हो जाये, लेकिन वो ड्राइव में स्टोर रहते है. 

    अब whatsapp चाहते हैं कि उनका कोई भी personal जानकारी कही पर स्टोर न रहे इसलिए उन्होंने इस feature को लाया  है, लेकिन आप इस feature का फयदा जरुर ले. अब आप जान गए होंगे व्यू वन्स feature क्या है, तो चलिए जानते इसे कसी एक्टिव करते हैं.

    View once feature का उपयोग कैसे करे ?

    इस feature का उपयोग करना बहुत ही आसान है सबसे अपने whatsapp एप्प को ओपन करे फिर आप जिसको फोटो/विडियो को sent करना चाहते हैं उसके chat पर क्लीक करे. जब आप chat पर क्लीक करेंगे chat सेक्शन ओपन हो जायेगा. उसके बाद आपको रुपया आइकॉन के बगल में एक आइकॉन देखेगा जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहे उस क्लीक करे.


    उस आइकॉन पर क्लीक करने के बाद आपको कई सरे एप्प देखेगा, लेकिन आपको Gallery पर क्लीक करना है और आप यहाँ से उस फोटो या विडियो के सेल्क्ट करे फिर आपको नीचे typeingbox  के बगल में 1 का आइकॉन देखेगा उस पर क्लीक करे जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहे हैं. उस पर जा आप क्लीक करेंगे तो अपने जो फोटो sent किया है वो दुसरे इन्सान एक बार ही देख पायेगा.



    view once feature कैसे काम करता है ?

    दोस्तों इससे पहले हमने जाना कि इस feature को कैसे एक्टिव करते हैं अब हम जननेगे की यह feature कैसे काम करता है

            ·    जब आप इस feature का उपयोग करके किसी को फोट या विडियो को भेजते हैं तो यह फोटो उसके गैलरी में सेव नहीं होगा और वो एक बार देखने बाद  उस फोटो/विडियो को दुबारा नहीं देख पायेगा.

             ·      अगर आपके दोस्त ने इस ट्रिक को अपनाकर फोटो/विडियो को भेजा है आप उस फोटो को किसी ओर को भेज नहीं सकते हैं सिर्फ आप उस फोटो को देख सकते हैं और आप इस फोट या विडियो में star का भी यूज़ नहीं कर सकते हैं.

           ·   यदि आपके दोस्त ने इस trick को अपनाकर कोई भी वीडियो या फोटो को sent करता है तो आप देख सकते हैं कि उसने यह feature का उपयोग किया है और यदि आप feature का उपयोग करके  किसी को भी sent फोटो sent करते हैं तो आप यह भी देख सकते है कि दुसरे व्यक्ति ने इस फोटो को देखा हे या नहीं.

         ·   यदि आप इस feature का उपयोग करना चाहते हैं तब आप जितने बार मेसेज को sent करेंगे तो उतना बार इस trick को यूज़ करना होगा यानि कि भेजने के दोरान उस  आइकॉन पर क्लीक करना होगा और यदि आप उस फोटो के बैकप करना चाहते हैं तो आप तभी रिस्टोरे कर सकते हैं जब आप उसे न देखा हो. अगर फोटो या विडियो को देखा गया है तब आप उस फोटो को बैकप नहीं कर सकते हैं.

             ·    अपने किसी को भी इस trick को अपनाकर फोटो को भेजा है और यदि वो उस फोटो को स्क्रीनशॉट कर के सेव करता है, तो आपको इसके बारे में कुछ  भी जानकारी नहीं मिलेगी . इसके आलावा अगेर वो यदि भेजे गए फोटो को दुसरे मोबाइल से फोटो लेता है वो यह कर सकता है इससे आपको कुछ भी जानकारी नहीं मिलेगी. 


    इस feature से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब . 

     WhatsApp View Once Feature क्या है ?

    यह बहुत ही मजेदार feature है इस trick का उपयोग करके आप किसी को भी फोटो/विडियो को sent करते हैं, तो वो एक बार ही इस फोटो को देख सकता है.

    व्यू वन्स feature का उपयोग कैसे करे ?

    यदि आप जानना चाहते है कि इस feature का उपयोग कैसे करे, तो आप ऊपर जाकर पड़ सकते हैं मेने इसके बारे वहा विस्तार से बताया है.  

    Whatsapp se hum kiya kya kar sakte hai

    यह दुनिया का साबसे पोपुलर एप्प है जो सभी लोग उप करते हैं इसमें आदान – प्रदान किया जाने वाला डेटा end तो end एन्क्रिप्शन रहते है. आप जानते ही होंगे इससे आपको दुनिया के किसी भी कोने स्थित वक्ती को फोटो/विडियो को भेज सकते है साथ ही इससे आप voice कॉल और विडियो कॉल भी कर सकते हैं.


    आज अपने क्या सिखा ?

    दोस्तों उम्मीद करता हूँ अपने इस आर्टिल को अच्छे से पड़ा है और समझा है और यदि अपने इमसे कुछ पॉइंट को मिस क्या है तो मै आपको बता दूं आज इस आर्टिकल में हमने डिस्कस किया है.

     व्यू वन्स feature क्या है, इस feature का उपयोग कैसे करे और यह कैसे काम करता है, तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको यहाँ कुछ नया सिखने को मिला है अगर आप ऐसे ही जानकरी को पडाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग विजिट करते रहें या फिर इससे सब्सक्राइब करे. धन्यवाद !  


    इन्हें भी पड़े.

    whatsapp में डार्क मोड on कैसे करे ? 

    जानिए whatsapp के top नए feature 2022


    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form