whatsapp top new feature 2022 in hinid |whatsapp के टॉप नई फीचर क्या-क्या है ? जानिए

 

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज मै आपके लिए इस आर्टिकल के  मध्य से अच्छी खबरे बताने वाला हूँ  जिससे जानकर आप ख़ुश  हो जायेंगे. 

जी हाँ अपने सही समझा है, आज मै  इस आर्टिकल में बताऊंगा whatsapp  new feature 2022 के बारे में जो इस साल  लाया गया है.whatsapp दुनिया का सबसे पॉपुलर मोबाइल एप्प है जो आपको सभी लोगो के मोबाइल में आसानी से देखने को मिलेगा, लेकिन whatsapp यूजर की aateraction  को बढाने के लिए whatsapp  जल्दी- जल्दी कुछ न कुछ नई  feature लाते ही रहता हैं.

ऐसे ही कुछ दिन  whatsapp ने कुछ मजेदार feature लेके आया है जो मै  आपको इस अर्टिकल में बताने वाला हूँ इस आर्टिकल में बताये गए feature कुछ पुराने और कुछ आने वाला है, मतलब कुछ feature ऐसे बताऊंगा जो अभी तक whatsapp में मोजूद नहीं, लेकिन कुछ दिन बाद वे feature whatsapp में उपलब्द हो जायेंगे.

 आपसे बस एक गुजारिस है कि इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पड़े और इस whatsapp के न्यू feature का फायदा उठाये. तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं बिना किसी वक्त को बर्बाद करते हुए.




    Whatsapp  desktop app

       ये जो feature आया है whatsapp पर  मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि जब हम  whatsapp को  किसी लैपटॉप या डेस्टोप में यूज़ करते थे तो दोनों mobile और डेस्टोप  कनेक्ट होना चाहिए  तभी हम whatsapp को लेपटोप/डेस्टोप में यूज़ कर पते थे, 

    लेकिन दोस्तों अब ऐसा नहीं है अब आप कंप्यूटर या लैपटॉप से मोबाइल whatsapp कनेक्ट रहने की जरुरत नहीं है क्योंकि whatsapp  ने विंडो os और mac os  के लिए भी सॉफ्टवेर को लॉन्च कर दिया है. इससे आप whatsapp को अलग-आलग डिवाइस में  यूज़ कर सकते हैं.

     मेरा मतलब है आप whatsapp को मोबाइल में भी उपयोग कर सकते हैं इसेक साथ ही आप लैपटॉप में भी उपयोग कर सकते है. यह feature उस वक्त अधिक उपयोगी होगा जब मोबाइल को कही भूल जाते हैं या फिर आपका मोबाइल ख़राब हो जाता है 

    तो आप लैपटॉप/डेस्टोप के जरिये भी whatsapp में बात-चित  या चैट कर सकते हैं. पहले के समय में समय में हमें लैपटॉप में whatsapp को चलने के लिए QR कोड को स्काने करना होता था तभी हम whatsapp को यूज़ कर सकते थे, अभी भी QR कोड स्काने करना होता है, लेकिन आपको एक बार ही  करना होगा और आप whatsapp में चैट कर सकते हैं.

     यदि दोस्त, आप whatsapp को mac या विंडोज  में यूज़ करना चाहते हैं तो whatsapp ऑफिसियल वेबसाइट से सॉफ्टवेर को डाउनलोड करे और अपने दोस्तों के साथ जानकारी शेयर करके के मजे लीजिये.

    Whatsapp  sticker maker

      ये जो feature है स्टीकर मेकर feature है आप सोच रहे होंगे ये कोनसा नया feature है whatsapp में तो पहले से ही स्टीकर मोजूद है ? जी हाँ दोस्त, whatsapp में पहले से ही स्टीकर तो मोजूद है लेकिन ये जो नया feature है. 

    इससे आप अपने  मन मोताबिक स्टीकर कस्टमाइज करके  बना सकते है यदि आप अपने फोटो का स्टीकर बनना चाहते हैं तो आप फोटो को कट करके चेहरा या बॉडी को लगा सकते हैं साथ ही आप अपने चहरे में एमोजी स्टीकर को लगा भी सकते है और उसमे आप लिख भी सकते हैं. 

    whatsapp में स्टीकर का उपयोग हम चैट के दोरान करते हैं इससे हमें  अपने दोस्तों के साथ कम्युनिकेशन  करने में सयता देता है जिससे हमारा कम्युनिकेशन और बेहतर तरीके से  हो जाता है चैट के दोरान. 

    इस स्टीकर का उपयोग करके अपने दोस्त को बता सकते हैं कि हम इस वक्त क्या कर रहे हैं या कैसे महसूस कर रहे हैं. तो आप भी इस feature को जरुर यूज़ कीजियेगा.

    Whatsapp  message report

    ये काफी मजेदार feature है whatsapp में कोई बार क्या होता है कुछ लग गलत –गलत मेसेज भेजते हैं जो हमें बिलकुल भी अच्छा नही लगता है. ये काम खास तोर पर में ग्रुप में अधिक होता है कुछ लोग होते गलत-गलत चीजें शेयर करते है. तब आप whatsapp को रिपोर्ट कर सकते हैं यह feature अब whatsapp में अवेलेबल हो गया है.

     

    Whatsapp  chart history

    चैट हिस्ट्री मैग्रेसन यह  भी बहुत अच्छा feature है यदि आप एक ऑपरेटिंग सिस्टम से दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से स्विच करना चाहते हैं तो आप whatsapp में जो भी पहले चैट किया है वो डेलेट हो जाते है, लेकिन दोस्तों यह feature इसी  काम के  लिए ही बनाय गया है. 

    यदि आप एप्पल मोबाइल के whatsapp से एंड्राइड मोबाइल में स्विच करेंगे तो आप इस feature मदद से  उस चैट किये मेसेज  को रिकवरी कर सकते हैं और आप पुराने डेटा को भी पड़ सकते हैं.  

    Whatsapp end  group

    अब whatsapp में पहले जैसा फ्रीडम चैट कारन आसान नहीं रहा, क्योंकि whatsapp ने भी अपने आप पर बहुत control देने की निर्धारित किया है. 

    अकसर कुछ लोग whatsapp के ग्रुप में गलत चीजे के बारे में  डिस्कस करते है. अगर ग्रुप से कोई व्यक्ति whatsapp को रिपोर्ट करता है. तब whatsapp से  उस ग्रुप को remove  किया जायेगा, जी हाँ दोंस्तों. यदि आप सोच रहें कि whatsapp में कोई भी चैट end to end एन्क्रिप्शन होती है, तो फिर आखिर whatsapp को कैसे पता चलेगा कि ग्रुप में ऐसा डिस्कस हो रहा है. 

    तो मै आपको बता दूं whatsapp ग्रुप  तब  बंद जब  उस ग्रुप से लोग  रिपोर्ट करेंगे, तो वो ग्रुप  हमेशा के लिए बैन कर दिया जायेगा.

    Whatsapp  communities

    ये जो feature है अभी whatsapp में नहीं आया, लेकिन कुछ महीनो के बाद आय जायेगा और इस feature का नाम है whatsapp कम्युनिटीज. हाँ दोस्तों, whatsapp में ग्रुप तो है, लेकिन ये उससे  भी ऊपर होने वाला है.

    ग्रुप में एक लिमिट होता  है लोग शामिल करने का. आप ग्रुप में  256 लोग  अधिक व्यक्ति को   शामिल नहीं कर सकते  है, लेकिन इस कम्युनिटीज में हजारों से भी अधिक लोग जोड़ सकते है, ग्रुप को भी जोड़ा जा सकता है और लोग डिस्कस कर सकते हैं.

     इसके अन्दर भी feature होंगे जैसे सब कम्युनिटीज  में सब ग्रुप को भी क्रिएट किया जा सकता है, लेकिन दोस्तों इसमें एडमिन का  भी बहुत control रहेगा इस कम्युनिटीज के ऊपर.

    Whatsapp  user control

     अब whatsapp यूजर को बहुत control मिलने वाला  हैं अपने प्राइवेसी के ऊपर इस feature की मदद से, जी हाँ दोंस्तों  अब आपका प्रोफाइल, लास्ट सीन और  स्टेटस कौन –कौन  देखेगा ये आपके निर्णय कर सकते हैं. 

    यदि आप चाहते हैं कि इस इन्सान  मेरा  इन्सान लास्ट  न देखे, तो  वो आप आसानी से  कर सकते हैं ऐसे भी बहुत लोग होते हैं जो अपने dp, लास्ट सीन स्टेटस सभी लोगों को देखना पसंद नहीं करते है ये उनक लिए बहुत हेप्फुल्ल feature होने वाला है. यह feature कुछ डिवाइस में आ गया है, लेकिन कुछ में नही आया है.

    Whatsapp  message  reaction

    यह बहुत  मजेदार feature उन लोगों को जायदा पसन्द आने वाला है,जो whatsapp में मेसेज  से जायदा बाते करते हैं. जब कोई आपको  मेसेज  करता है तो आप ऐसे ही रियेक्ट करते थे , लेकिन  अब आप एमोजी के साथ रियेक्ट कर सकते हैं जिस तरह से फेसबुक/ट्विटर में रियेक्ट करते हैं एमोजी के साथ वैसे ही अब  whatsapp में होगा. यह feature अब whatsapp में बहुत जल्द आने वाला है.

    Whatsapp  audio window

    यह feature लगभग सभी डिवाइस में अवेलेबल हो गया है. जब हम पहले समय में whatsapp में चैट करते थे, तो  उस दोरान अगर हमें कोई ऑडियो भेजता है था तो उस ऑडियो  को सुनने के साथ-साथ चैट नहीं कर सकते थे. यदि ऑडियो 2 या 3 तीन मिनट की होती है  तब कोई समस्या नहीं होती थी

     अगर ऑडियो 10/15 मिनट की रहते थे, तब समस्या होती थी. लेकिन  अब ऐसा बिलकुल नहीं है whatsapp ने  इस feature को अपग्रेड कर दिया है. अब जितने भी बड़े ऑडियो क्यों न हो कोई समस्या नहीं होने वाला है आप ऑडियो को प्ले करके चैट कर सकते है और ऑडियो भी चलेगा साथ आप ऊपर निचे स्क्रोल भी कर सकते हैं.

    Whatsapp message delete for everyone

     whatsapp में जब हम किसी से चैट करते हैं और  कुछ sent करते है गलती से, फिर हम सोचते हैं कि ये नहीं sent करना चाहिए तो हम उस मेसेज को उस वक्त delete for everyone पर क्लिक करके डिलीट कर सकते हैं और ये मेसेज दो तरफ से डिलीट हो जाएंगा मतलब अपने जिसके को मेसेज किया था उसके मोबाइल से भी डिलीट हो जायेगा. जब यह feature पहले बार आया था

     whatsapp पर तब इसका टाइम 7 मिनट तक ही था इसकी बाद से मेसेज डिलीट करने पर दोनों साइड डिलीट नहीं होता था फिर इस टाइम को 7 मिनट से 68 इनक्रीस कर दिया, लेकिन अब इसे भी अपग्रेड कर दिया है.

     जी हाँ दोस्तों अब आप जब चाहे तब मेसेज को कर सकते हैं एक सप्ताह के बाद भी डिलीट कर सकते हैं  और मेसेज दोनों साइड से हाट जायेंगे. यह feature अभी अवेलेबल नहीं है, लेकिन बहुत जल्द आने वाला है. 

    FAQ related to whatsapp 

    क्या ऊपर बताये गई सारी न्यू फीचर अब whatsapp में उपलब्ध है ?

    जितने भी फीचर बताये गए हैं उनमे से कुछ feature available है और कुछ नहीं है, लेकिन बहुत जल्द ही whatsapp में देखने को मिल जायेगा.

    कंप्यूटर में whatsapp  कैसे यूज़ करे ?

    डेस्टोप या लैपटॉप में whatsapp चलाने के लिए आप whatsapp के ऑफिसियल वेबसाइट से सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हैं यह सॉफ्टवेर विंडोज और mac ऑपरेटिंग दोनों के अवेलेबल है.

    Delete for everyone फीचर क्या है ?

    जब आप किसी को गलती से कोई भी मेसेज को भेजते हैं फिर आप बाद में उसे डिलीट करना चाहते है, तो उससे आप आसानी से इस पर क्लीक करके डिलीट कर सकते हैं और ये मेसेज दोनों साइड से डिलीट हो जायेगे.

    यूजर control फीचर क्या है ?

    आप अपने whatsapp में खुद निर्णय ले सकते हैं कि कोन –कोन  आपका प्राइवेसी(dp,लास्ट सीन, स्टेटस आदि ) को देख सकता है.  

    आज अपने क्या सिखा ?

    आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताया  हूँ “whatsapp न्यू फीचर” के बारे में और आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल से काफी सारी नई जानकरी सिखने को मिला है. 

    मेने इस आर्टिकल में 10  नई फीचर को शामिल किया है उनमे से कुछ फीचर अभी whatsapp में अवेलेबल है और कुछ नहीं. यदि आपको इसमें कुछ नया सिखने को मिला है, तो आप इस पोस्ट को अपने फ्रेंड के साथ whatsapp या फेसबुक ग्रुप में शेयर जरुर कर दीजियेगा. 

    अब मै आपसे विदा लेने से पहले आपको मेरे बारे में थोडा परिचय देना चाहता हूँ, मेरा नाम शिवनाथ है और में इस ब्लॉग पर रोज टेक से जोड़ी जानकरी आर्टिकल को पब्लिश करता हूँ इसी तरह रोज टेक जानकारी को पड़ने के लिए इस ब्लॉग विजिट करते रहे या फिर ब्लॉग को सब्सक्राइब करे ईमेल से. धन्यवाद ! 

    इन्हें भी जरुर पड़े.

    whatsapp में full dp कैसे लगाए जाते हैं ?

    किसी का whatsapp नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं ?

    किसी का भी whatsapp स्टेटस विडियो को डाउनलोड कैसे करें ?

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form