गूगल का बाप कौन है | Google kaa bap kaun hai

 

नमस्कार दोस्तों तो क्या हाल है सबका? उम्मीद करता हूँ आप सब अच्छे ही होंगे. आज हम आपके लिए बहुत ही मजेदार और फनी सा टॉपिक लेकर आया हैं .

 जो शायद आप नहीं जानते होंगे, आज मैं इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ गूगल का बाप कौन है. आप जानते ही होंगे इन्टरनेट में हम भी क्वेरी को खोजते हैं तो गूगल सर्च इंजन में खोजते हैं और इसका उपयोग सभी लोग की तरह करते होंगे.

लेकिन आजकल लोग गूगल में ऐसे-ऐसे सवाल को खोजते है जो गूगल भी जावब नहीं दे पते हैं जैसे- गूगल का बाप कौन है, गूगल का दादा कौन है और गूगल की बेटी और बीटा कौन है? दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं इसके बारे में तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़े यहाँ इसके बारे में अच्छे जानने वाले हैं. तो आये आज हम अपने मजेदार विषय को शुरू करते हैं.

 

गूगल का बाप कौन है | Google kaa bap kaun hai

    गूगल का बाप कौन है  

    गूगल दुनिया की सबसे पॉपुलैरिटी और सबसे उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है. जब भी हम कोई भी क्वेरी को सर्च करते हैं तो जल्दी से गूगल में टाइप करते हैं और उनका रिजल्ट सेकंड के अन्दर में हमें मिल जाता है.

     वैसे मैं आपको बता दूं गूगल कोई इन्सान नहीं है. यह एक मशीन है जो इन्टरनेट से क्वेरी को सर्च करके यूजर के सामने लाता है. अगर हम बात करे गूगल का बाप कौन है तो गूगल को Larry Page  और sergey Brin दोनों ने मिलकर बनाया था.

    तो जाहिर सी बात है. गूगल का बाप  Larry Page  और sergey Brin ही हुए हैं क्योंकि इन दोनों ही गूगल को बनाया था तो आप जन गए होंगे की आखिर गूगल का बाप कौन है.

    गूगल कौन है

    जैसे की मैंने आपको ऊपर में बताया है कि गूगल कोई इन्सान नहीं है यह एक मशीन है जो इन्टरनेट से डेटा को यूजर के लिए सर्च करता है. यह एक search इंजन है जो क्वेरी को सर्च करता है. गूगल का अविष्कार दो आदमी ने Larry Page  और sergey Brin मिलकर 1998 को कैलिफोर्निया में किया गया था.

    गूगल का भाई कौन है

    अगर देखा जाये तो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम भी बहुत पोपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है जो आज के दिनों में सभी मोबाइल में उपलब्द हैं. एंड्राइड भी गूगल की अपनी  है अगर कहा जाये तो एह एक तरह का गूगल का भाई है जो एंड्राइड भी अपने आप में बहुत पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है.

    गूगल का बेटा कौन है

    ऊपर में हमने गूगल के बाप, भाई के बारे में जाना हम यहाँ जनंगे गूगल के बेटा के बारे में कि कौन-कौन गूगल का बेटा है. गूगल ने जितने भी प्रोडक्ट का निर्माण किया है वे सब हम गूगल के बेटा कह सकते हैं जैसे-  गूगल लेंस,गूगल फोटो , गूगल मैप, गूगल क्रोम इत्यादि. इन सब को हम गूगल का बीटा इलिए कह सकते हैं क्योंकि ये सब गूगल दवरा ही बनाया गया है और अपने बेटा की तहर इन सब में नए-नए feature लाते हैं.

    गूगल का मालिक कौन है  

    गूगल का मालिक लैरी पेज और sergey ब्रिन हैं. इन दोनों ने ही गूगल को मिलकर बनाया था अगर हम बात करे इनकी जीविनी की तो अभी के दिनों में ये दोनों ही एक सफलता बिजनेसमेन हैं. 

    लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को अमेरिका में हुआ था और sergey brin का जन्म 21 अगस्त 1973 को मस्को में हुआ था. इन दोनों की ही बचपन से टेक्नोलॉजी में रूचि था, जिसके चलते ये दोनों गूगल सर्च इंजन का निर्माण किया है. 

    जब गूगल का निर्माण किया गया था तब इसका नाम Backup था जो आगे चलकर गूगल नाम में बदल दिया गया है.


    इन्हें भी पड़े 

    PUBG का बाप कौन है

    अंतिम शब्द

    दोस्तों,आज हमने इस आर्टिकल में जाना है कि गूगल का बाप कौन है. उम्मीद करता हूँ आपको इस आर्टिकल में काफी सारी नई चीजे सिखने को मिला है. यह आर्टिकल आपको कैसा लगा मुझे करके जरुर बताये ताकि हम भी अपने लिखने तरीके को शुधार कर साके. यदि आप इस तरह के आर्टिकल रोज पड़ना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे.आपका बहुमूल्य समय इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत-बहतु धन्यवाद.

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form