Network switch in hindi | कंप्यूटर नेटवर्क में स्विच के फायदे और नुकसान क्या है |advantages and disadvantages of switch in computer network

 

 Network switch in hindi : नमस्कार दोस्तों, तो क्या हाल है आपका ? आशा करते हैं आप बढ़िया ही होंगे. दोस्तों आज का आर्टिकल काफी मददगार होने वाला है उनलोगों के लिए जो जाना चाहते हैं. 

नेटवर्क में स्विच के लाभ और हानि क्या होता है? अगर आप एक कंप्यूटर नेटर्वक से सम्बन्ध रखते हैं तो आप जरुर जानते हैं होंगे स्विच क्या होता है और नेटवर्क में इसका क्या उपयोग होता है? दोस्त, आपको इसके बारे में भी पता नहीं है तो इस आर्टिकल को लास्ट जरुर पड़े.

 यहाँ पर स्विच के बारे में बारिके से चर्चा करने वाले हैं. तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे तो आए आज के खाश विषय को शुरू करते हैं.

 

 

स्विच क्या है | कंप्यूटर नेटवर्क में स्विच के फायदे और नुकसान क्या है |advantages and disadvantages of switch in computer network

 

    स्विच क्या है ( network switch in hindi )

    यह एक नेटवर्किंग डिवाइस है जो नेटवर्किंग डिवाइस और सेगमेंट को आपस में जोड़ते हैं. यह OSI मॉडल के लेयर 2 यानि की डेटा लिंक पर काम करता है.

     यह हब की जैसा ही काम करता है, लेकिन यह उससे Intelligent होता है क्योंकि इसमें एडवांस Feature चिप होते हैं जो MAC एड्रेस को स्टोर करके रखती हैं.

    जब कोई भी पैकेट किसी डिवाइस में भेजना होता है तो स्विच mac एड्रेस पहले चेक करता हैं तब पैकेट को सेंड करता है इसलिए इससे हब की तुलना में Intellignet कहा जाता है.

     




    स्विच काम कैसे कैसे करता है

    जैसे की मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि यह हब की तरह कार्य करता है इससे कई सारे  कंप्यूटर को आपस में कनेक्ट करके एक नेटवर्क को बनाये जाते हैं. लेकिन यह हब से अलग काम करता है हब में दिए गए पैकेट को सभी कंप्यूटर को भेज देता है

     जितना भी उस नेटवर्क में कंप्यूटर जुड़े हुए हैं जबकि स्विच में ऐसा नहीं होता है स्विच को पहले से ही जानकारी होती है कि कोनसा कंप्यूटर किस पोर्ट से जुड़े हैं.

    जैसे की आप जानते होंगे कंप्यूटर में Nice कार्ड होता है और Nic कार्ड में MAC Address रहते हैं. यह  MAC एड्रेस स्विच में स्टोर रहता है जिससे स्विच को पता चलता है कोनसा पैकेट को किस कंप्यूटर को देना है. 

    स्विच पूरी तरह Full Duplex Communication पर कार्य करता है मतलब इसमें डेटा को सेंड और रिसीव दोनों एक साथ किया जा सकता है इसलिए इससे intelligent  नेटवर्क डिवाइस भी कहा जाता है.

     

    स्विच कितने प्रकार के होते हैं    

    नेटवर्क में अलग-अलग स्विच को उपयोग किया जाता है जिसे मुख्य रूप से 4 भागों में विभाजित किया गया है

    PoE Switch

    LAN Switch

    Managed Switch

    Unmanaged switch

    तो आए इन चरों के बारे में विस्तार से जानते हैं

     

    PoE Switch

    PoE का पूरा नाम होता है power Over Ethernet. इसका उपयोग PoE टेक्नोलॉजी पर किया जाता है यह इस तरह का टेक्नोलॉजी है जो पॉवर और डेटा  को एक केबल में integrate करती है.यह केबल बिछाने के काम को बहुत असान कर देती है.

     

    LAN Switch

     लोकल एरिया नेटवर्क स्विच या lan स्विच आमतोर पर कम्पनी के अन्दर लोकल एरिया नेटवर्क को बानने में होता है. इसको ईथरनेट स्विच  और data स्विच भी कहा जाता है.इसका उपयोग  बिज़नेस के  अन्दर lan नेटवर्क को बनाने  में होता है. इसे ईथरनेट स्विच और लोकल स्विच भी कहते हैं .

     

    Unmanaged switch

    यह नेटवर्क डिवाइस अक्सर घरेलू,नेटवर्क, छोटी कम्पनी और बिज़नस में उपयोग किया जाता है इस नेटवर्क में डिवाइस को एक-दुसरे से जोड़ने की अनुमति देता है जैसे प्रिंटर से कंप्यूटर,एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर. इस तरह के unmanaged स्विच को देखने की जरूरत नही होती है.इसको स्थापित करना बहुत ही आसान है.

     

    Managed Switch

     

    Unmanaged switch की तुलना में यह स्विच नेटवर्क की कार्यक्षमता बड़ने  के लिए कस्टमाइज्ड किया जाता है. यह QoS और SNMP आदि जैसी feature मोजूद होते हैं.इन्हें जायदातर व्यवसाय  में उपयोग किया जाता है जहाँ बहुत बड़ी नेटवर्क होती है इससे आसानी से कस्टमाइज्ड  किया जा सकता है. परन्तु ये  स्विच बहुत ही महंगे होते हैं दसूरे स्विच की तुलना में.

     

     

    कंप्यूटर नेटवर्क में स्विच के फायदे और नुकसान क्या है

     

    जैसे की हम सभी जानते हैं हर सिक्के की दो पहलु होते हैं उसी तरह इस स्विच में फायदे के साथ- साथ नुकसान दोनों है. इन फायदे और नुकसान के बारे में हम यहं अच्छे से जानने वाले हैं.

    स्विच के फायदे क्या है

    • यह बैंडविड्थ को बढानें में मदद करता है
    • स्विच हब की तुलना में ज्यादा intelligent और एडवांस होते हैं

    • इसका उपयोग करने से होस्ट के वर्कलोड को कम करता है.

    • स्विच के उपयोग करने से नेटवर्क फ्रेम collision कम होता है

    • स्विच नेटवर्क के परफॉरमेंस बढाने  में मदद करती  है

     

    स्विच के नुकसान क्या है

    •  यह दुसरे डिवाइस के तुलना में ज्यादा महंगे होते हैं जैसे-हब और ब्रिज इत्यादि

    • नेटवर्क में स्विच उपयोग करने से नेटवर्क  कनेक्टिविटी की   समस्या का पता लगाना मुश्किल है

    • इसमें मल्टीटास्क  पैकेट को मैनेज करने के लिए साही निर्माण और कॉन्फ़िगर की जरूरत होती है

     

    अंतिम शब्द

    दोस्तों आज हमने इस इस आर्टिकल में जाना network switch in hindi, नेटवर्क स्विच क्या है और इकसे फायदे और नुकसान क्या है? उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसदं जरुर आया होगा. यदि आप इस तरह के आर्टिकल को रोज पड़ना चाहते हैं तो बगल में घंटी की चिन्ह पर क्लीक करे और मेरा लिखना का तरीका आपको कैसा लगा मुझे कोम्नेट में जरुर बताये. धन्यवाद! 

    इन्हें भी पड़े!

    Server क्या है और कितने प्रकार के होते हैं

    ईथरनेट नेटवर्क क्या है?


     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form