ethernet क्या है | ethernet के प्रकार, इंटरनेट और ईथरनेट के बीच का अंतर क्या है?

 

नमस्कार दोस्तों  कैसे है आप? उम्मीद करता हूँ अछे ही होंगे दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जनेगें कि ईथरनेट क्या है और कितने प्रकार के होते है? यदि आपका इस नाम को पहली बार सुना रहे हैं तो आपको लग रहा होगा कि ये शायद इन्टरनेट के दूसरा नाम है. यदि आप ऐसे सोच रहे हैं तो मै आपको बता दूं ऐसे बिलकुल नहीं है. ईथरनेट एक टेक्नोलॉजी को कहते हैं जिससे कंप्यूटर को आपस में जोड़ते हैं. अगर अपने लोकल एरिया नेटवर्क के बारे में सुना होगा तो तब ईथरनेट के नाम जरुर सुना होगा, क्योंकि इसका उपयोग अधिक लोकल एरिया नेटवर्क में ही उपयोग किया जाता है, तो दोस्तों चलिए आज  हम बिना किसी वक्त को न बर्बाद करते हुए आज के विषय पर चर्चा करते हैं और बारीकी से समझने के कोशिश करते हैं.



ethernet क्या है | ethernet के प्रकार,  इंटरनेट और ईथरनेट के बीच का अंतर क्या है?





 

    ईथरनेट क्या है [what is ethernet in hindi]

    किसी लोकल एरिया नेटवर्क में कंप्यूटर डिवाइस को केबल के दवारा एक दुसरे से कनेक्ट करने की प्रकिर्या को ईथरनेट कहते हैं. यह टेक्नोलॉजी है जिससे कंप्यूटर को केबल से आपस में जोड़ते हैं.यह केबल समान्य केबल से बिलकुल अलग होती है इसे मुख्य रूप से डेटा अर्दान- प्रदान के लिए निर्माण किया गया है. यह टेक्नोलॉजी पूरा सिस्टम होता है जिसमे केबल के आलावा प्रोटोकॉल भी होते हैं

    इस टेक्नोलॉजी में प्रोटोकॉल ये बता है कि नेटवर्क में केबल से कैसे डिवाइस डेटा संचार होते हैं. यह एक लोकल एरिया नेटवर्क टेक्नोलॉजी है. जिससे आप कंप्यूटर को एक –दुसरेसे  जोड़ते हैं और आप इसे lan नेटवर्क को भी निर्माण कर सकते हैं. ईथरनेट टेक्नोलॉजी में आप केबल की सयाहक से  कंप्यूटर को कनेक्ट करते हैं सुरु में ईथरनेट में कोक्सिअल केबल ही यूज़ किया जाता था, परन्तु अब इसमें ट्विस्टेड पैर और फाइबर केबल भी उपयोग किया जाता है.

    ईथरनेट में आप लोकल एरिया नेटवर्क को कई प्रकार से बना सकते हैं और इस बनाने की प्रर्क्रिया को टोपोलॉजी कहते हैं जैसे – मेष, स्टार, रिंग इत्यादि.

    ईथरनेट कितने प्रकार के होते हैं [Types of Ethernet in hindi]

     Fast ethernet 

    इस तरह  के इथरनेट  में फाइबर ऑप्टिक केबल और ट्विस्टेड पैर केबल का उपयोग किया जाता है। इसमें डेटा आदान -प्रदान की क्षमता  10 mbps से 100mbps तक होती है।   यह फास्ट इथरनेट  तीन की कैटेगरी होती है जैसे- 100BASE- TX, 100BASE-FX और 100BASE -T4.


     Gigabit ethernet

    यह  नेटवर्क फास्ट इथरनेट नेटवर्क  का एडवांस इथरनेट हैं इसमें डेटा कम्युनिकेशन के लिए फाइबर ऑप्टिक केबल और ट्विस्टेड पैर केबल का उपयोग किया जाता है। यदि इसमें डेटा ट्रांसमिशन की बात करे तो इसमें 100mbps से 1000mbps तक होती है। आज के समय में gigabit इथरनेट काफी कॉमन माना जाता है।  gigabit ethernet develop करने का मुख्य उद्देश्य  यह था कि उपयोग्ता की आश्यकता को पूरा कर सके ।


    10 gigabit ethernet

    यह इथरनेट  काफी एडवांस और हाई स्पीड नेटवर्क  माना जाता  है क्योंकि इसमें डेटा कम्युनिकेशन की स्पीड 10gb पर सेकंड होती है। इसमें cat6e और cat7 ट्विस्टेड पेयर केबल और फाइबर ऑप्टिक केबल का उपयोग किया जाता है जिससे डेटा काफी स्पीड से ट्रांसफर हो सके।


    इंटरनेट और ईथरनेट के बीच का अंतर [what is difference between internet and ethernet in hindi ]

    इन्टरनेट क्या है?

    जैसे की आपको पता है जब दो कंप्यूटर के बिच या इससे अधिक कंप्यूटर को किसी तार या वायरलेस से सभी कंप्यूटर को जोड़ते हैं जिससे सभी कंप्यूटर में आपस डेटा का आदान-प्रदान कर सकते हैं. इससे नेटवर्क कहते हैं. और यह नेटवर्क का उपयोग एक दो शरह के अन्दर या किसी बिलिंग, collage तथा ऑफिस  में कंप्यूटर को एक दुसरे से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है.

     ये जो नेटवर्क होते है छोठे – छोठे एरिया को कोवर करता है और इन सभी नेटवर्क को मिला कर एक नेटवर्क को बनाया गया है जिससे हमलोग इन्टरनेट के नाम से जानते हैं. इन्टरनेट को “world wide network और ग्लोबल नेटवर्क के नाम से भी जाना जाता है.  यदि इन्टरनेट को हम इथेरनेट से compare करे तो इसमें डेटा की उतन सिक्योर नहीं रहता है.

     जितना इथेरनेट में होता  है और इससे कोई भी एक्सेस कर उपयोग कर सकता है जबकि इथेरनेट नेटवर्क वही यूजर एक्सेस कर सकता है जो उस केबल से जोड़े हुए होते हैं. इसमें डेटा की स्पीड कम देखने को मिलती है जबकि इथेरनेट में डेटा की स्पीड काफी फ़ास्ट होती है.    


    इथरनेट !

     इसके बारे हमने ऊपर हमने कई चीजे डिस्कस कर चुके हैं। लेकिन यहां हम इथरनेट को इंटरनेट से तुलना करेंगे। यह एक टेक्नोलॉजी है इसका उपयोग किसी भी नेटवर्क को बनाने के लिए उपयोग किया जता इसका उपयोग अधिकतर lacal एरिया नेटवर्क को बनाने में होता है कंप्यूटर को जोड़ने के लिए किसी केबल का सहारे लिए जाता है जिसे हमलोग इथरनेट टेक्नोलॉजी के नाम से जाने जाते हैं। यह केबल साधारण केबल से अलग होती हैं इसको सिर्फ डेटा अरदान प्रदान करने के लिए बनाया जाते हैं.

     यदि हम इसमें सिक्योरिटी के बारे बात करे तो यह इंटरनेट से काफी सिक्योर माना जाता है क्योंकि इस नेटवर्क को कोई भी एक्सेस नही कर सकते हैं।इसमें वही कंप्यूटर एक्सेस कर सकते हैं जिससे आप केबल से जोड़े हैं इसलिए यह बहुत सिक्योर रहता है और इसमें डेटा की स्पीड भी ज्यादा होती है इंटरनेट के मामले में। लेकिन यह जायदा बड़े एरिया को कवर नहीं कर नही है इथरनेट की तुलना में क्योंकि इसका डिस्टेंस लिमिट होता है जबिक इंटरनेट विश्व के सभी कंप्यूटर को जोड़ता है।





    इथरनेट के लाभ।[what are advantages of ethernet in hindi ]


    1 इथरनेट को क्रिएट करना अधिक costly नही है दूसरा कंप्यूटर सिस्टम को कनेक्ट करने की तुलना में।

    2 यह  नेटवर्क डेटा की सिक्योरिटी के लिए हाई सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है क्योंकि इसमें डेटा को सिक्योर करने के लिए फायरवॉल का उपयोग किया जाता है ।

    3 इसमें डेटा कम्युनिकेशन की क्वालिटी बनी रहती है।

    4  इसमें  एडमिनिस्ट्रेशन और मेंटेन करना सरल होता है।



    इथरनेट की हानि।[what are disadvantages of ethernet in hindi ]


    1 यदि आप किसी Ethernet network  को बनाते है तो उसमे कुछ डिवाइस की आवश्यकता होगी है जैसे - केबल,राउट, हब और स्विच इत्यादि। इससे आपका लागत भी बड़ जाता है।


    2 अगर आप Ethernet network को बनने की सोच रहे हैं, तो यह आसन भी नही है यदि आपका नेटवर्क की फील्ड में जानकारी नहीं है तो।


    3 इस Ethernet network में कोई भी समस्या का पता लगाना  कठिन होता है क्योंकि कौन सा नोड या केबल प्रॉब्लम कर रहा है इसको समझना  आसान नहीं होता है।


    ईथरनेट केबल क्या है  [waht is  ethernet cable in hindi ]

    ईथरनेट में तीन  तरह के केबल उपयोग किया जाता है.

    coaxial cable

    इस तरह के केबल में एक सिंगल वायर होते हैं जो इन्सुल्टर मेटल की शील्ड और प्लास्टिक के खोले से घिरे रहता है. इंसुलेटर सिग्नल को control करता है. Insulater signal को control करता है.

    मेटल की शील्ड  वायर को इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफ़ेस से बचाती है ताकि सिग्नल बिच में ही डिस्ट्रॉय न हो और प्लास्टिक का खोल वायर को बहरी अवरोधी से बचाती है जैसे पानी और आग. यह केबल अधिकतर टेलीविज़न के लिए उपयोग किया जाता है.

    coaxial cable  दो तरह की होती है.

    1.       थिक नेट – इस तरह की coaxial cable थोड़ी मोटी होती है और इसमें shielding भी ज्यादा होती है थिक नेट coaxial cable लम्बी दुरी के लिए उपयोग होती है. लेकिन ये केबल रिलाएबल नहीं होती है. इस तरह की coaxial cable  को जोड़ने के लिए vampire उपयोग किया जाता है.

    2.    थिन नेट – इस तरह की coaxial cable नार्मल साइज़ की होती है.ये  केबल थिक नेट केबल के तुलना में ज्यदा रिलाएबल होती है. इस तरह की coaxial cable को कनेक्ट करने के लिए BNC कनेक्टर उपयोग किया जाता है.

     

    Fiber optic cable-

    coaxial cable और twisted  pair cable electronic signals की मदद से डेटा ले जाती है. जबकि फाइबर ऑप्टिक केबल लाइट के माध्यम से डेटा को ले जाती है. इस तरह की केबल में पतले –पतले धागे जैसे दिखने वाले तार होते हैं. ये तार या तो पस्टिक के होते हैं या फिर ग्लास के होते हैं.

    फाइबर ऑप्टिक केबल की बैंडविड्थ दुसरे मेटल केबल से ज्यदा होती हैं. इसका मतलब ये है की ये केबल दुसरे केबल  से अधिक डेटा  caary कर सकती है. इस केबल में सिग्नल के ख़राब होने के बहुत कम चान्स होते हैं. फाइबर ऑप्टिक केबल  दूसरी केबल से पतली और हलकी होती हैं .

     

     

     
    Twisted Pair Cable

    ये ईथरनेट टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली केबल है. ट्विस्ट पैर केबल में दो या चार कोप्पर वायर के जोड़े प्लास्टिक के खोल से घिरे रहते है. कॉपर वायर के जोड़े एक दुसरे से लिपटे होते हैं ताकि क्रॉस टॉक न हो. क्रोस उस एरोर को कहते हैं जब एक वायर का सिग्नल दुसरे वायर  सिग्नल को डिस्टर्ब कर डेटा है.

    ट्विस्टेड पैर कालबे दो तरह की होती है –

    1. shielded – shielded twisted pair केबल में केबल को एक शील्ड कवर करती है . ये सबसे electromgmetic interface से ज्यदा  बचाव करती है.

    2. unshileded-  un-shielded  ट्विस्टेड पैर केबल में कोई शील्ड नहीं होती है और ये शील्ड ट्विस्टेड पैर केबल से अधिक सुरक्षा  प्रोवाइड करती है.

    ट्विस्टेड पैर केबल की कई categories होती है. ये categories  एक इन्च में कितने ट्विस्ट है इस बेस पर डिफाइन की गई है.

    (a).  cat3 – इस केटेगरी की केबल में हर इन्च में 3 ट्विस्ट होते हैं.

    (b) cat5 – इस केटेगरी की केबल में हर इन्च में 5 ट्विस्ट होते हैं.

    (c)cat5e- इस केटेगरी की केबल में हर इन्च में ट्विस्ट होते हैं और पैर को भी आपस में ट्विस्ट किया जाता है.

    (d). cat6 इस केटेगरी  की केबल में हर इंच में 6 ट्विस्ट होते हैं. 



       

    आज अपने क्या सिखा?

    दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में बताया है, ईथरनेट  क्या है, कितने प्रकार के होते हैं, इसके लाभ और हानि क्या है, इन्टरनेट और ईथरनेट में क्या अंतर है? और भी बहुत कुछ. तो उम्मीद करता हूँ, आपको  इस आर्टिकल को पड़ के कफी  जानकारी मिली होगी है और आपका क्वेश्चन भी क्लियर हो गया है. मै इस ब्लॉग पर ऐसे ही आर्टिकल को पब्लिश करता हूँ यदि आप रोज ऐसे ही जानकारी पड़ना चाहते हैं, तो आप मुझे फॉलो करे. अगर आपका whatsapp या facebook ग्रुप है तो उसमे  इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि अपने दोस्तों को भी इस आर्टिकल से जानकारी  मिले . 



    इन्हें भी पड़े।

    कंप्यूटर मेमोरी क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

    एंड्रॉयड क्या है , किसने और कब बनाया है?







    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form