Jio में caller tune कैसे सेट करे free में 2022 नाइ तरीके से

 नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? उम्मीद करता हूं आप अच्छे ही होंगे। दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में सीखेंगे कि कैस jio sim में कॉलर ट्यून को सेट करते हैं? आजकल आप जितने भी लोगो को कॉल करते हैं तो कॉल के दौरान आपको गाना सुने को मिलता है।

 ये ट्रिक नया नहीं है, काफी पुराना है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इससे सेट करना नही आता है। Jio sim आने से पहले लोग एयरटेल का इस्तिमाल अधिक करते थे परंतु उस कलर ट्यून को सेट करने के लिए महीने में कुछ पैसे देने पड़ते थे, लेकिन jio आने के बाद सब कुछ बदल गया।

 कॉलर ट्यून को फ्री में लगा सकते हैं। मैं आज इस आर्टिकल में दो तरीकों से कॉलर ट्यून को सेट करना सिखाऊंगा। तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं।

Jio caller tune set kaise kare| sms, jio saavn से कॉलर को सेट करें।


    जिओ सावन ऐप से कॉलर ट्यून कैसे सेट करते हैं?

     ऐप के द्वारा कॉलर ट्यून को सेट करना बहुत ही सरल है इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है साथ आपके मोबाइल में jio saavn ऐप इंस्टाल होना चाहिए।यदि आपके मोबाइल में jio saavn ऐप नही है, तो आप प्लेस्टार के सर्च बॉक्स में टाइप करे jio saavn. इसके बाद इस एप्प को इंस्टाल करें जब आप इस ऐप को इंस्टाल करेंगे तो आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इसे allow करें।


    इस ऐप को ओपन करने के बाद कुछ इस तरह इंटरफेस दिखेगा जैसे आप नीचे देख पा रहे हैं।

    Jio caller tune set kaise kare| sms, jio saavn से कॉलर को सेट करें।



    यहां पर कई सारे गाने देखने को मिलेगा यदि आप इसके अलावा दूसरा गाना सेट करना चाहते है या अपने मन पसन्द गाना को सेट करना चाहते हैं तो नीचे सर्च का ऑप्शन दिख रहा है इस पर क्लिक करके आप यहां अपने पसंद गाना के नाम या सिंगर के नाम टाइप कर सर्च करे।

    Jio caller tune set kaise kare| sms, jio saavn से कॉलर को सेट करें।



    आपके मनपसंद गाना को मिलने के बाद उस पर क्लिक करें जब यह song play हो जायेगा. नीचे राइट साइट में एक चिन्ह देखेगा इस पर क्लिक करें उसके बाद jiotune पर क्लिक करें

    Jio caller tune set kaise kare| sms, jio saavn से कॉलर को सेट करें।


    कुछ देर बाद आपके मोबाइल में एक मैसेज आयेगा उसमे यही लिखा रहता है कि आपका jio tune कुछ मिनट के बाद एक्टिव किया जाएगा। फिर आपके मोबाइल में jio tune सेट हो जायेगा।



    SMS से कैसे jio tune को सेट करें

     

    SMS से कलर ट्यून को सेट करना बहुत ही गजब ट्रिक माना जाता है क्योंकि इसके लिए न तो आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी और न ही आपको किसी एप्लीकेशन की। इसके जरिए आप बिना किसी कनेक्शन के कलर ट्यून सेट कर सकते हैं। तो चलिए इसे स्टेप बाय स्टेप सिखते हैं।


    .सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज को open करे। Open करने के बाद 56789 नंबर पर JT लिख कर sent करे जैसे आप नीचे देख रहें है।


    Jio caller tune set kaise kare| sms, jio saavn से कॉलर को सेट करें।


    . उसके बाद आपके सामने एक मैसेज आयेगा उस में लिखा रहता है कि किस तरह का कॉलर ट्यून आप लगाना चाहते हैं। नीचे आप फोटो  देख सकते हैं।

    Jio caller tune set kaise kare| sms, jio saavn से कॉलर को सेट करें।


    .  उसके बाद यहां आप किसी मूवी, सिंगर या song का नाम लिख सेंट करें, यदि आप किसी song का नाम लिख रहे हैं तो आप उसमे 3 वर्ड का ही उपयोग करें।


    .फिर आपके स्क्रीन पर कई सारे song का नाम लिस्ट में आजाएगा आप जिस song को सेट करना चाहते हैं उसका लिस्ट नम्बर टाइप कर सेंट करें। इसके बाद आपके sim जियो ट्यून एक्टिवेट हो जायेगा।


    Jio सावन से गाना कैसे डाउनलोड करें?

    यदि आप jio सावन से गाना को डाउनलोड करना चाहते है तो आप गाना को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यहां पर प्रॉब्लम की बाद यह कि आप इस गाने को अपने म्यूजिक प्लेयर से नही सुन सकते हैं। जब आप गाना को सुनना चाहोगे तो आपको jio saavn को ही ओपन करना होगा और अपने प्रोफाइल में क्लिक करे आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप गाना को सुन सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप सिखते हैं  कैसे jio saavn से गाना को डाउनलोड करते हैं?


    .यदि आपके मोबाइल में jio saavn ऐप नही है तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिजिए।


    .डाउनलोड हो जाने के बाद जब आप इस ऐप को पहले बार ओपन करेंगे तो आपको लॉगिन करना होगा।


    .फिर ये ऐप आपसे कुछ परमिशन मागेगा इसे allow करे

    . आप जिस गाना को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च बार में सर्च करे। फिर आपके सामने वो गाना show होगा। गाना के नीचे में set jio tune के बगल में डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे, अब आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।



    Jio caller tune से संबंधित कुछ सवाल और जवाब।

    जिओ कॉलर ट्यून कैसे चेंज करें


    मैंने ऊपर में बताया हुआ है कि किस तरह से आप कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं। उसे टेक्निक को अपनाकर आप कॉलर ट्यून को चेंज कर सकते हैं। और ये आप दोनो तरीकों से कर सकते है sms और जिओ सावन से। या फिर आप 56789 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी चेंज कर सकते हो।

    jio caller tune ko kaise band kare


     जिओ कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए अपने मैसेज ऐप को open करे यहां आपको टाइपिंग बॉक्स के अंदर stop लिखना हैं फिर इससे 56789 पर भेज देना है। कुछ देर बाद आपके मोबाइल में एक मैसेज आयेगा उस में लिखा रहेगा कि " हमने आपका रिक्वेस्ट किया हुआ मैसेज को रिसीव कर लिया है जिओ ट्यून को बंद करने के लिए 1 reply दे" अब आपको मैसेज बॉक्स में 1टाइप करके भेज देना है फिर आपका कॉलर ट्यून बंद हो जायेगा।

    क्या कॉलर ट्यून को सेट करने पर पैसे लगता है?


    पहले के समय में कॉलर ट्यून को सेट करने के लिए पैसे देने पड़ते थे एयरटेल जैसे sim में , लेकिन जिओ कम्पनी ने ये सेवाएं बिल्कुल मुफ्त में अपने यूजर को देना शुरू कर दिया है अभी तक jio ने अपने यूजर से पैसे नही लिए है भविष्य में शायद ये पैसा ले सकता है परन्तु अभी पैसा नही लिया है आप इसका लाभ फ्री में उठा सकते हैं।

    जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?


    जिओ फ़ोन हो या एंड्रॉयड फोन सभी में ये ट्रिक बिल्कुल एक जैसा ही काम करता हैं। मैंने जो ऊपर बताया हुआ है। इस ट्रिक को अपना कर आप अपने जिओ फोन में कॉलर ट्यून को सेट कर सकते है। बिल्कुल मुफ्त में।

    फोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाई जाती है?


    फोन में कॉलर ट्यून को कैसे लगाई जाती है इसके बारे में मैं ऊपर विस्तार से बताया है आप ऊपर जाके पड़ सकते है। अपने फोन में कॉलर ट्यून को लगा सकते हैं। ये सेवाएं बिल्कुल में जिओ की तरफ से दिया जा रहा है आप भी इसका लाभ ले सकते हैं।

    jio caller tune activation toll free number


    यदि आपने अपने मोबाइल में कॉल के जरिए जिओ कॉलर ट्यून को एक्टिव करना चाहते हैं तो 56789 toll free number पर कॉल कर सकते हैं ये ट्रिक भी बिलकुल आसान है इस toll free नंबर पर कॉल करने के बाद आपसे पूछा जाएगा, किस तरह का आप कॉलर ट्यून को लगाना चाहते है। उसके लिए आपको नंबर विकल्प देगा उसे प्रेस करना होगा। ये थोड़ा लम्बा प्रोसेस है जिससे लोग इस ट्रिक बहुत कम यूज़ करते हैं।

    अंतिम शब्द।

    दोस्तो, मैने इस आर्टिकल में "जिओ कॉलर ट्यून को कैसे सेट करते हैं?" पूरे अच्छे से समझाने की कोशिश किया है। और साथ में मैने कुछ सवाल का जवाब भी दिया है जो लोग अकसर पूछे करते हैं। उम्मीद करता हूं।
    आपको ये आर्टिकल पड़ कर आप सिख गाए हैं कि तरह से jio मे कॉलर ट्यून को सेट करते हैं। ऐसे ही जानकारी के लिए इस ब्लॉग को ईमेल के जरिए सब्क्राइव करे और इस आर्टिकल को अपने फेसबुक/ व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरुर करे जिससे आपके दोस्तो भी सिख सकते हैं।

    इन्हें भी जरूर पड़े।



    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form