किसी का भी whatsapp status वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

 नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप? उम्मीद करता हूं आप अच्छे ही होंगे। दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं की आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस विडियो को डाउनलोड कैसे करे? मैं आपको यहां दो तरीके से डाउनलोड करना सिखाऊंगा, व्हाट्सएप दुनिया में आए हुए बहुत दिन हो गए हैं और इस एप्प का इंस्टाल आपको सभी मोबाइल में देखने को मिल जायेगा। 

व्हाट्सएप अपने यूजर को आकर्षण करने के लिए जल्दी जल्दी व्हाट्सएप में नए फीचर्स लाते हैं और उन फीचर्स में से ये भी एक है। हमारे दोस्त स्टेटस में अच्छे अच्छे विडियो अपलोड करते हैं। 

  और हम उस विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन जानकारी न होने की वजह से हम उस विडियो को डाउनलोड नही कर पाते हैं। यदि आप भी डाउनलोड सीखना चाहते है। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पड़े। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं।

  

किसी का भी whatsapp status वीडियो डाउनलोड कैसे करें?



किसी का भी स्टेटस विडियो डाउनलोड कैसे करें?

व्हाट्सएप में स्टेटस विडियो अपलोड करना बहुत ही मजेदार फीचर्स है। जिसका उपयोग लगभग सभी लोग करते हैं। लेकिन किसी का भी स्टेटस विडियो को डाउनलोड करना बहुत ही कम लोग जानते हैं। मैं यह आपको दो तरीके बताने वाला हूं।


 Status saver एप्प से डाउनलोड कैसे करें?

किसी का भी स्टेटस विडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको इस एप्प को डाउनलोड करना है, इसके लिए आप गूगल प्लेस्टोर को ओपन करे है। ओपन करने के बाद सर्च बार में टाइप करे status download for WhatsApp. फिर इससे सर्च करना है इस एप्प आपको तीन या चार एप्प के नीचे दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लिजिए जैसे आप नीचे देख रहें हैं।


किसी का भी whatsapp status वीडियो डाउनलोड कैसे करें?



इस एप्प की बात करे तो इस एप्प को 2020 में रिलीज किया था और इस एप्प को अभी तक 50लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुका है। इस एप्प की खासियत की बात करे तो इस आप को उपयोग करना बहुत ही आसान है।


इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद आप से कुछ परमिशन लेगा। आप इसे allow करें। इसे ओपन करने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहे।

किसी का भी whatsapp status वीडियो डाउनलोड कैसे करें?


यहां आपको तीन ऑप्शन दिखेगा

Image

Video

Saved

Image यदि आप इमेज डाउनलोड करना चाहते स्टेटस से तो इमेज पर क्लिक करके ,फिर आपको कोने में save का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे. अब आपको फोटो save हो जायेगा।


Video यदि आप किसी का स्टेटस विडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो आप विडियो पर क्लिक करें, विडियो पर क्लिक करने के बाद, नीचे कोने में save का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद आपका विडियो डाउनलोड हो जायेगा।


Save यदि आपने किसी का वीडियो डाउनलोड किया है तो आप saved के ऑप्शन पर क्लिक करके आप विडियो और फोटो को देख सकते हैं।

किसी का whatsapp नंबर ब्लॉक कैसे करें?

DP का पूरा नाम क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

Whatsapp में Full DP कैसे लगाए?

बिना एप्प के डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तो,यह बहुत ही मजेदार ट्रिक है अगर आप किसी का स्टेटस विडियो को बिना एप्प से डाउनलोड करेंगे तो आपका रैम में भी लोड नही पड़ेगा जिससे आपका मोबाइल हैंग होने की संभव नहीं रहेगा। तो चलिए इसे  नंंबर के अनुसार समझते हैं।

1 सबसे पहले आप जिस स्टेटस विडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे व्हाट्सएप पर जाकर स्टेटस पर क्लिक करके और  फुल वीडियो देखे। 

2 फिर आप अपने file manager को ओपन करें यहां आपको whatsapp के आइकन पर क्लिक करें जैसे आप फोटो पर देख रहें हैं।

किसी का भी whatsapp status वीडियो डाउनलोड कैसे करें?


3 अब आपको कोने के लेफ्ट साइट में एक छोटा सा तीर चिह्न दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

किसी का भी स्टेटस विडियो डाउनलोड कैसे करें


4 यहां आपको उस वीडियो देखने को मिलेगा जिससे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में देखा था अब इससे डाउनलोड करने के लिए नीचे कोने में तीर चिन्ह देख रहा है। उस पर क्लिक करेंगे तो वीडियो डाउनलोड हो जायेगा।

किसी का भी स्टेटस विडियो डाउनलोड कैसे करें



आपने क्या सीखा?

दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में सिखा किसी का भी स्टेटस विडियो डाउनलोड कैसे करें? मैने आपको यहां दो तरीके से डाउनलोड करना बताया है। एक एप्प से और दूसरा बिना एप्प से दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको इस आर्टिकल पसंद आया होगा  यदि आपको इस आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर जरूर करें और इसी तरह आर्टिकल पड़ने के लिए आप मेरे ब्लॉग को subscribe करें।








Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form