क्या आप जानते हैं सीपीयू के कितने भाग होते हैं और कितने प्रकार होते हैं?

 

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं ?  स्वागत करता हूं आपका मेरे इस ब्लॉग पर, दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम सीखने वाले हैं सीपीयू क्या है, सीपीयू कितने प्रकार के होते हैं और सीपीयू के कितने भाग होते हैं ?  यदि आपको इसके बारे में नहीं पता है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िए। कोशिश  करता हूं आपका हर सवाल का जवाब इस आर्टिकल में देने के लिए। तो चलिए आज के टॉपिक को शुरु करते हैं।






     सीपीयू  क्या है [what is cpu in hindi]


    सीपीयू कंप्यूटर मदरबोर्ड में लगे एक चिप  को कहते  है सीपीयू का पूरा नाम होता है -सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट. इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है क्योंकि, कंप्यूटर में हो रहे सभी कार्यों को सीपीयू ही संभलता है। यह डाटा को रेम,मेमोरी ऒर हार्डवेयर (कीबोर्ड, माउस और माइक्रोफोन) से लेता है और उस डाटा को प्रोसेस करता है फिर हमें स्पीकर  और मॉनिटर  डिवाइस मे परिणाम देता है‌। 

    सीपीयू को सीपीयू के अलावा माइक्रोप्रोसेसर, प्रोसेसर और ब्रेन ऑफ कंप्यूटर के नाम से भी जाना जाता है। इसको ब्रेन ऑफ कंप्यूटर या  कंप्यूटर का दिमाग इसलिए कहा जाता है क्योंकि जिस तरह मनुष्य  का दिमाग काम करता है उसी तरह सीपीयू भी कार्य करता है। हमें यदि बड़े अंको का गुना करने को  कहा जाए ,तो सबसे पहले  हम अपने दिमाग में सोचेंगे कि इसका उत्तर क्या होगा। फिर सोचने के बाद हम उसका उत्तर  देते हैं। लेकिन कंप्यूटर मनुष्य के दिमाग की तुलना में  कम समय सोचने में लेता है और उसका उत्तर बहुत जल्दी हमें देता है। 

    सीपीयू बड़े से बड़े जोड़, घाटा, गुना और भाग को कुछ सेकेंड के अंदर कर सकता है‌। लेकिन इन सबको करने के लिए cpu अकेला नहीं है cpu के कुछ भाग हैं। तो चले जानते हैं cpu भाग के बारे मे





    सीपीयू के कितने भाग होते हैं

    दोस्तों, ऊपर में हमने जाना सीपीयू क्या है. अब हम यहाँ जानेगे की सीपीयू के कितने भाग होते हैं जैसे की आप, ऊपर  इमेज में देख सकते है यह एक चिप तरह है जो बहुत पावरफुल होते हैं और कोई भी काम को सेकंड में पूरा कर लेता  है और ये  सीपीयू इतना पावरफुल होंने की वजह है इसके भाग.जो सीपीयू के अंदर काम को अलग- अलग में बाँट दिए जाते है. सीपीयू को मुख्य रूप से तीन भाग होते हैं और इसके भाग का नाम ALU, CU, और MU है.

    Memory Unit

    इसे संक्षेप में MU कहते हैं यह एक स्टोरेज डिवाइस है जिका काम कंप्यूटर में (सुचना,प्रोग्राम,कमांड और परिणाम इत्यादि) एक जगह स्टोर करना होता है.कंप्यूटर में किसी भी काम को करने के लिए सुचना को पहले मेमोरी में स्टोर करते हैं.

     उसके मेमोरी से सुचना या डेटा को सीपीयू में लेता है और यूज़ प्रोसेस करता है और फिर मेमोरी में स्टोर करता हैं जिससे यूजर जब चाहे उस डेटा को तुरंत एक्सेस कर सकता है.इन सभी कामो के लिए कंप्यूटर अलग- अलग मेमोरी का उपयोग करते हैं जैसे- RAM, ROAM और स्टोरेज डिवाइस इत्यादि.

     


    Arithmetic and Logical Unit (or ALU)

     इसका पूरा नाम होता है Airthematic logic unit जिसे संक्षेप में ALU कहते हैं यह यह सीपीयू का मुख्य भाग होते हैं.इसका सीपीयू में अर्थमेटिक यानी गणित  और तार्किक का कार्य करता है जैसे जोड़, घटाव, गुणा और भाग इसके अलावा तर्क से  संबंधित कार्य भी करते हैं.

     जैसे चयन करना तथा तुलना करना इत्यादि। कंप्यूटर में हम जो भी कैलकुलेशन करते हैं वे सारे काम इस Arithmetic and Logical Unit की मदद से  होता है इसलिए इसे सीपीयू का मुख्य भी कहा जाता है.


    Control Unit (CU)

    इसका पुराना होता है control unit और इसे संक्षेप में CU कहते हैं.  इसका काम कंप्यूटर में होने वाले सारे कार्यों की control करता है.  यह cpu और external components जैसे keyboard, mouse, monitor, speaker इत्यादि. बीज के डाटा को कंट्रोल करता है जैसे इनपुट डिवाइस डाटा कहां से लेना है और  स्टोरेज डिवाइस में डाटा कब स्टोर करना है इसके आलावा आउटपुट डिवाइस में परिणाम कब और कैसे देना है. इन सभी का काम control यूनिट के माध्यम से होता है जो यह कंप्यूटर में बहुत महतवपूर्ण काम करते हैं.

    कंप्यूटर नेटवर्क क्या है ?

    server क्या है और कितने प्रकार के होते हैं ?

    मेमोरी क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

    Android क्या है और किसने बनाया है?


    सीपीयू कितने प्रकार के होते हैं [type of cpu in hindi]

    Single core/ सिंगल कोर

     यह सबसे पहले उपयोग किए जाने वाला एक सीपीयू था इस सीपीयू में एक समय में केवल एक ही टास्क को  कर सकता था जब इसमें मल्टी टास्किंग करते थे तब कंप्यूटर बहुत ही slow हो जाता था


    dual-core/ डुअल कोर

     इस प्रकार के सीपीयू में 2 कोर होते हैं और यह सीपीयू सिंगल कोर की तुलना में काफी अच्छी माने जाते हैं क्योंकि इसमें मल्टी टास्किंग क्या जाता है जबकि सिंगल कोर में नहीं हो पाता है।


    Quad core/क्वाड कोर

    इस सीपीयू में 4 कोर होते हैं इसमें मल्टीटास्किंग आसानी से किया जा सकता है इस सीपीयू में कोई भी काम को चार हिस्सों में बांट दिया जाता है जिससे मल्टीटास्किंग आसानी से हो जाते हैं इस सीपीयू में हैवी सॉफ्टवेयर को रन करने की भी क्षमता होती है जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर और गेम इत्यादि।


    Hexa core/हेक्सा कोर

     इस सीपीयू में 6 कोर होते हैं यह सीपीयू quad core  की तुलना में कुछ गुना ज्यादा फास्ट होते हैं इसमें हैवी सॉफ्टवेयर को भी आसानी से रन किया जा सकता है और मल्टी टास्किंग भी बहुत फास्ट किया जा सकता है।


    Octa core/ऑक्टा कोर

     यह cpu क्वॉड कोर की तुलना में 2 गुना ज्यादा फास्ट होते हैं क्योंकि इसमें 8 core होते हैं यह मल्टी टास्किंग भी बहुत ही तेजी से करते हैं साथ ही इस सीपीयू में कार्य के दौरान कंप्यूटर  slow  बहुत कम देखने को मिलता है।


    Deca core/डेका कोर

     इस सीपीयू में 10 कोर होते हैं जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है उसी तरह से सीपीयू के कोर में काफी बदलाव किया जा रहा है ऑक्टा कोर सीपीयू का उपयोग बड़े-बड़े प्रोजेक्ट टास्क को करने के लिए करते हैं यह cpu  अब तक का सबसे पावरफुल सीपीयू माना जाता है।

    password  को हिन्दी में क्या कहते है ?

    Hard disk क्या है?

    Whatsapp में Full डीपी कैसे लगाए?

    सॉफ्टवेयर क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

    आपने क्या सीखा?

    दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना सीपीयू क्या है? सीपीयू के बारे में। मैंने सीपीयू के बारे में पूरी तरह विस्तार से बताने की कोशिश की है।आशा करता हूं आपको समझ आया होगा फिर भी यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे बेवजह कमेंट करके पूछ सकते हैं आपका कमेंट का जवाब बहुत जल्द मिल जाएगा। आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।



    आपका कीमती वक्त मेरे ब्लॉग पर  देने के लिए धन्यवाद।







    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form