password क्या है और पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते है ?

नमस्कार दोस्तों!  कैसे हैं आप, उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में  हम जननेगे पासवर्ड क्या है और पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते है ?

 आजकल सभी लोगो के पास मोबाइल आसानी से देखने को मिलता है किसी के पास मोबाइल नहीं ऐसे बहुत ही कोम लोग हैं. हम  जिस तरह घर को सुरक्षित रखने के लिए ताला और चाबी का उपयोग करते हैं 

ठीक वैसे ही पासवर्ड मोबाइल और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रोनिक डिवाइस में काम करता है. शायद  आपने  कभी पासवर्ड का नाम जरुर सुना होगा और अपने  पासवर्ड का उपयोग भी किया होगा.

 अगर नहीं तो कोई बात नहीं इस अर्टिकल में अंत तक जुरूर बने रहे यहाँ आपको काफी सारी जानकारी मिलने वाला है, तो चलिए आज के इस टॉपिक को शुरू करते हैं.

password क्या है और पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते है ?



    Password  क्या है?

    यह एक ऐसा शब्द होता है जो खासकर ऑनलाइन दुनिया में किसी सिस्टम,मोबाइल एप्प या वेबसाइट में अन्दर एंटर करने के लिए उपयोग किया  जाता है.

     जिस तरह हम घर के समान को दुसरे से सुरक्षित रखने के लिए  घर में ताला चाबी का उपयोग करते हैं

     वैसे ही ऑनलाइन के दुनिया में सुरखित रहने के लिए या खुद के चीजें को गुप्त रखने के लिए उपयोग किया जाता है. पासवर्ड को  यूजर id या email id के साथ उपयोग किया जाता है

     

     एक ईमेल id ऑनलाइन दुनिया में  यूजर के पहचाने  तोर पर होता है, लेकिन पासवर्ड एक सीक्रेट कोड होता जो यूजर के आलावा किसी को पता नहीं होता है. 

    पासवर्ड अल्फाबेट, नंबर और सिंबल से मिलकर यूजर दवारा बनाया जाता है और यह अल्फाबेट अपरकेस और लोअरकेस किसी में भी हो सकते है.  

     

    pasword  को हिन्दी में क्या कहते हैं.

    कई सरे लोग  मोबाइल का उपयोग करते है, उनको मोबाइल उपयोग करने पर पासवर्ड की जरुरत पड़ती है वे पासवर्ड  भी आसानी से बना लेते हैं, लेकिन उसके मन में यह सवाल रह जाता है  कि पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते है ?

     और भी बहुत सारे लोग ऐसे भी  है जो  जानना चाहते है पासवर्ड का  मतलब हिन्दी में. वे इन्टरनेट में इसी सवाल को search करते हैं, लेकिन उससे वहा पर भी कोई उत्तर नहीं मिलती है.

    वैसे पासवर्ड को हिन्दी में कई लोग पासवर्ड ही कहते हैं. यदि हम इससे google translate माध्यम से इसका मिनीग निकले तो इस तरह होता है  – pass अनुमति पत्र  और शब्द – word. जो अनुवाद करके होता है अनुमति शब्द, स्वीकृति शब्द या पारण शब्द.


     Password क्यों महत्वपूर्ण  है ?

    जैसे  हमने ऊपर में जाना कि यह बिलकुल घर के ताला चाबी के तरह  ही  काम करता है. जिससे कोई  भी हमरे डिवाइस में प्रवेश न कर सकता है. 

    जैसे- यदि हमने अपने मोबाइल में पासवर्ड को लगा रखा है और मोबाइल  कही खो जाता है या चोरी  और जो भी इन्सना मोबाइल को मिलता है

     तो वो   पासवर्ड जानने  बिना उस मोबाइल को चालू नहीं कर पायेगा और उस मोबाइल में स्थित  कोई भी जानकरी को नहीं देख पायेगा. पासवर्ड ऑनलाइन के दुनिया में बहुत महत्पूर्ण  है जिससे हम खुद की जानकरी को सुरक्षित रखते हैं.

    Password को बनाते समय किन-किन बातो का ध्यान रखें?

    जैसे हमने जाना कि पासवर्ड ऑनलाइन एक्टिविटी  के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो जब हम पासवर्ड को भी मन चाहे नहीं बना सकते हैं.

     नहीं तो हमरा पासवर्ड क्रेक होने के सम्भावना बना जाता है. यहाँ हम कुछ पॉइंट को पड़ने वाले है जो हमें पासवर्ड को बनाने के दोरान ध्यान रखना है.

    1. . किसी भी व्यक्ति/वास्तु  के सीधे नाम जैसे अपना नाम, प्रेमिका के नाम,पालतू जावर के नाम महीने के नाम इस तरह के पासवर्ड को न बनाए यह पासवर्ड याद करने में आसान हमें हो जाता है,लेकिन यह weak पासवर्ड मन जाता है.
    2. .पासवर्ड के बानने के दोरान अक्षर,सिम्बल, नंबर को शामिल करे और अक्षर को भी uppercase और lowercase भी जरुर शामिल करे ताकि कोई भी आपका पासवर्ड को अनुमान न लगा पाए.
    3. . पासवर्ड आपको ऐसे चूना होगा जिससे आप आसानी से याद साके,लेकिन दूसरों को अनुमान लगाने में कठिन हो. 

    मजबूत पस्वोर्ड कैसे बनाए ?

    हमने ऊपर जाना लिया है कि पासवर्ड क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है अब हम यहाँ जानेगे एक मजबूत पासवर्ड को कैसे बनाये जाते है.

    साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि पासवर्ड को creat के दोरना कुछ चीजें को ध्यान रखना है. जब भी आप पासवर्ड को बनते हैं तो किसी भी जानवर की नाम या

     अपने प्रेमिका या  फिर किसी वास्तु के नाम को ना रखे क्योंकि इससे आपका पासवर्ड कोई भी आसानी से क्रेक कर लेगा.

     आपको  ऐसा पासवर्ड  बनाना है जिसे आपको याद रहे और कोई भी उससे  अंदाजा नहीं लगा साके.

    पासवर्ड को बनाने के लिए लम्बाई की कोई सिमित नहीं है परन्तु आपको आठ characters  या इससे अधिक और नंबर, अल्फाबेट, सिंबल मिलकर को  निर्माण करना है. 

    जैसे- hi@DA#&3$#@  मैंने ये उदाहर्ण दिया है,लेकिन आपको अपने मन पंसद रखना है जो आपको याद रहे.   

    कमजोर पासवर्ड कैसे पहचाने

    कोई लोग ऐसे होते है जो उनको पासवर्ड याद में कठिनाई की वजह से वो पासवर्ड एक आसान नाम या मोबाइल को बनते है.

     जो यह बिलकुल कमजोर पासवर्ड माना जाता है. अगर आपने अपने नाम के पासवर्ड,प्रेमिका के नाम, जन्म तिथि, घर का पता या किसी जानवर इत्यादि को बनाया है

     तो उसे तुरन्त बदल दीजिये क्योंकि कि इस तरह के पासवर्ड को weak पासवर्ड कहा जाता है और यह आसानी से क्रेक किया जा सकता है, तो आपको इस तरह के पासवर्ड को बिलकुल भी नहीं रखना है.

    पासवर्ड को कितनी बार बदलना चाहिए ?

    अगर आपने किसी मजबूद पासवर्ड को बनाया है तो इसका ये मतलब नहीं है, आप सुरक्षित हैं आपको इससे  90 दिन यह 170 दिन बाद-बाद बदलना है.

     और नया- नया पासवर्ड को क्रिएट करना है, क्योंकि जैसे- जैसे दिन बदला जाता है उसी तरह इन्सान को भी बदल जाना है यानि सर्तक रहना जरुरि है 

    अगर आप एक पासवर्ड को कई सालों उपयोग करते है, तो इससे भी आपका पासवर्ड क्रेक होना का चान्स बन जाता है तो इससे भी कुछ बीमहीने बाद – बाद बदलते रहना है.

    Enter password  क्या है?

    जब आपने किसी वेबसाइट या मोबाइल एप्प में ओपन करने बाद अपने अक्सर देखा होगा है ‘enter password’ 

    तो आपको इससे देखने बाद बिलकुल भी कंफ्यूज नहीं होना है इसका मतलब होता है पासवर्ड डालें. जब  आप  उस जगा पर आपना पासवर्ड डालेगें तो आप अन्दर की ओर प्रवेश हो जायेंगे.

    Current Password क्या है?

    कही- कही हमें current password  देखने को मिलता है  यह जब आप  पुराने पासवर्ड को बदलते हैं.

     तो आपको नया पासवर्ड को बनाने के लिए current पासवर्ड शब्द देखने को मिलता है इसका मतलब होता है आप जो अभी के समय या वर्तमान में उपयोग कर रहे हैं वही इंटर करे. 

    Retype Password क्या है ?

    जब आप पासवर्ड को बनाते है तो आपको वहा retype password जरुर देखने को मिला  होगा. इसका मतलब होता है पुन पासवर्ड एंटर करे. ऐसा इसलिए होता होता है,

     क्योंकि पासवर्ड को बानने के दोरान बार- बार पासवर्ड को डालना होता है अगर आप एक जगह गलत पासवर्ड को इंटर करते हैं तो आप इससे समझ जायेंगे और उससे सुधार कर सकते सकते हैं. नहीं तो आप नया पासवर्ड creat नहीं कर पाएंगे.

    Temporary पासवर्ड क्या है ?

    यह ऐसा पासवर्ड होता है जो कुछ समय के लिए वेध रहता है और आप इससे चेंग भी नहीं कर सकते है. 

    जैसे अपने otp का नाम जरुर सुना होगा इसका पूरा नाम होता है one time password, जिसे आप एक बार उपयोग कर सकते हैं, यह पासवर्ड ईमेल और मेसेज के रूप में कोई ऑनलाइन चीजें को वेरीफाई करने के लिए आता है.

    password hint क्या है ?

    जब आप गूगल/फेसबुक यह कोई अन्य सोशल मिडिया पर password को बबनाते है तो आपको वंहा password को बनने के लिए कुछ हिंट देखने को मिलता  है.

     जिससे आप समज पाएंगे कि पासवर्ड को किस तरह बनाना है. इसके आलावा जब आप गूगल में आपना पासवर्ड को भूल जाते हैं

     दुरसा बनते हैं तो आपको  वहा पर भी इस शब्द को देखने को मिलता है.

    पासवर्ड से जोड़ी कुच्छ सवाल और जवाब

    पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते है ?

    पासवर्ड को हिन्दी में संकेत शब्द, कूट शब्द,पहचान शब्द इत्यादि कहते है जिसका अर्थ होता है किसी सीमा को पार करने के गुप्त कोड.

    भूल गए पासवर्ड को कैसे देखे ?

    अगर आपने अपने पासवर्ड को भूल गए है तो कोई बात नहीं आप उससे  forget password पर क्लीक करके नया पासवर्ड को बना सकते हैं.

    पासवर्ड को कितने बार बदलना चाहिए ?

    यह बहुत महत्पूर्ण चीजे है इसलिए इससे कुछ एक महीने या दो महीने बाद-बाद  जरुर बदलना चाहिए.

    मेरा अंतिम शब्द !

    तो दोस्तों, हमने अभी तक पासवर्ड से संबंधित सारी पॉइंट को कवर कर चुके है यहाँ हमने जाना पासवर्ड क्या है और पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं ? अगर दोस्तों अपने ऊपर बताये गए सरे पॉइंट को अछे से पड़ा है, तो आपको यहाँ कुछ न कुछ जरुर नया सिखने को मिला है. अगर आपको अभी  भी कोई प्रशन है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं और ऐसे ही जानकारी पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. 


    इन्हे भी जरूर पड़े।

    Android क्या है और यह किसने बनाया है ?

    सोफ्टवेयर क्या है और कितने प्रकार होते हैं ?

    Server क्या है और कितने प्रकार के होते हैं ?

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form