IMEI Full Form in Hindi | EMEI नंबर क्या होता है और आईएमईआई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे ? जानिए इस आर्टिकल में .

 

हैल्लो दोस्तों! कैसे है आप, उम्मीद करता हूँ आप अछे ही होंगे आज के इस अर्टिकल में, मै  आपको बताने वाला हूँ कि  मोबाइल में IMEI नंबर क्या होता है और यह कैसे देखे.

 हम सभी लोग मोबाइल का उपयोग करते हैं लेकिन सभी लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है क्योंकि यह नंबर भी एक खास हिस्सा है तो इसके बारे में जररू जानना चाहिए.

 अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते  हैं तो इस आर्टिकल ध्यान से अंत तक जरुर पड़े, तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते है.

EMEI नंबर क्या होता है और आईएमईआई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे ? जानिए इस आर्टिकल में .


    EMEI नंबर क्या है ?

    यह यूनिक  नंबर होता है  मोबाइल में और इससे किसी भी तरह से चेंग नहीं किया जा सकता है यह सिम के स्लॉट में रहता है

     जो मोबाइल को manufacture के दोरान इससे हार्ड कोड किया जाता है. यह नंबर 14 अंको का होता है और यह  दुसरे मोबाइल के EMEI नंबर से अलग रहता  हैं. 

    जब आप किसी दुकान से नया मोबाइल खरीदते हैं, तो आपको दुकानदार मोबाइल के बिल बनने के दोरान उसमे 14 डिजिट का अंको लिखता है, वो EMEi नंबर ही होता है और यही emei नंबर के जरिये ही आपका  मोबाइल जब खराब होता है

     तब सर्विस सेंटर में रेपयारिंग करता  है. वैसे तो इस नंबर का उपयोग बहुत है जिससे हम आगे पड़ने वाले हैं.

    IMEI नंबर का  क्या काम  है ?

    यह  एक  यूनिक नंबर होता है,जिससे  मोबाइल को पहचान किया जा सकता है जब आपका मोबाइल ख़राब होता है, तो सर्विस सेंटर  में यही नंबर को चेक करके फ़ोन को रिप्यार करता है. 

    अगर आपका मोबाइल कही चोरी हो जाता है तो आप इस नंबर के जरिये उस मोबाइल को ढूँढ सकते हैं.

     जिसने आपका मोबाइल  को चोरी किया है वो सिम तो बदल सकता है, लेकिन इसमें जो imei नंबर रहता है उसे  बदल नहीं किया जा सकता  यह mobile के हार्डवेयर में अछे तरह से हार्ड कार्ड किया गया होता है जिससे बाद में बदला नहीं जा सकता है. 

     

    IMEI Full Form in Hindi

    इसका पूरा नाम है International Mobile Equipment Identity  और इससे हिन्दी  में अन्तरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान बोला जाता है.

    IMEI  नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे ?

    ये बात तो कर्न्फार्म है कि इस नंबर से मोबाइल को ट्रक किया जा सकता है और आप अपने चोरी हुए मोबाइल को ढूँढ सकते हैं.

    इसके लिए आपके मोबाइल on होना चाहिए साथ ही आपके मोबाइल के लोकेशन सिटींग भी on रहना चाहिए, लेकिन यह नोर्मल इन्सान से नहीं हो सकता है.

     इसके लिए आपको काफी सारी जानकरी होना जाहिए. नहीं तो आप अपने को मोबाइल  पुलिस से ढूँढ सकते हैं जब आप  थाना  में रिपोर्ट  करते हैं तो पुलिस आपसे emei नंबर ही  मागेगा तो आपको ये नंबर देना है.

    क्या goverment आपके IMEI नंबर को ट्रैक कर सकता है ?

    इसका जवाब है हाँ, लेकिन goverment ऐसा नहीं करते है वो आपके जानकरी पड़कर क्या मिलने वला है और न ही वो आपके personal डिटेल को देखना चाहेगा, अगर किसी करण उसे आपको ट्रैक करना पड़े  तो वो कर सकता है. 

    हालाँकि सरकार के पास हमारे कई सरे जानकरी मोजूद है फिर भी वो आपको सीधे ट्रैक नहीं कर सकता है, आपको ट्रैक करेने के लिए सरकार  isp प्रोवाइडर को contact करते है और वो आपको ट्रैक करते है.

     हम जिस किसी कम्पनी का  भी सिम उपयोग करते हैं उसके पास हमारा डिटेल रहता है, तो वो हमें आसानी से ट्रैक कर सकता है.   

    IMEI Number चेक कैसे करे मोबाइल में ?

    मोबाइल में imei number  देखने के लिए कई सरे तरीके है जो हम यहाँ सभी के बारे में चर्चा करने वाले है और देखेंगे उन तरीके से कैसे दिखा जाता है.

     ध्यान रखे इस नंबर को आप किसी कागज पर लिख करके रखना है और किसी से भी शेयर नहीं करना है,क्योंकि इससे लोकेशन को ट्रक किया जा सकता है.

    पहला तरीका

     यह काफी आसान है जो लगभग सभी लोग जानते हैं इसके लिए वो मोबाइल अपने पास जरुर होना चाहिए जिस मोबाइल का आप देखने चाहते हैं. 

    imei नंबर को देखने के लिए एक कोड होता है और यह कोड इस प्रकार है-*#06 # इस कोड अपने मोबाइल में   डायल करना है फिर आपके सामने मोबाइल के imei नंबर 14 अंको का शो हो जायेगा.

    दूसरा तरीका

    इस तरीके से imei नंबर को देखने के लिए  अपने मोबाइल के सिटींग को ओपने करे, ओपन करने के बाद About phone पर क्लीक करे. 

    यहाँ आपको कई सरे चीजें देखने को मिलेगे जैसे एंड्राइड नंबर, सर्टिफिकेशन इत्यादि लेकिन आपको all space पर क्लीक करना है फिर आपके सामने एक window आयेगा यहाँ पर मोबाइल के ram,cpu,एंड्राइड version इत्यादि आप्शन देखने को मिलेगा,

     लेकिन आपको status पर क्लीक करना है अब आपको यहाँ मोबाइल के imei नंबर,ip एड्रेस और ब्लूटूथ एड्रेस जैसे आप्शन देखने को मिलेगा.  

    तीसरा तरीका

    यह तरीका थोडा मुस्किल है पहले के मुकाबले. जब आपने  मोबाइल को लिया था तो उस समय  मोबाइल के बॉक्स के साथ आपको  बिल कागज भी मिला होगा. उस पर दुकानदार दवारा imei नंबर चिपका  हुआ रहता है. आप उस में अपना मोबाइल के एमी नंबर को देख सकते है, लेकिन सभी लोग इस मोबाइल के बॉक्स को संभल के नहीं रखते है जिससे यह तरीका सभी लोग के काम नहीं आते है.

    चोथा तरीका

    यह तरीके भी पहले के जैसा ही है यह भी सभी लोगों के में काम नहीं आते है, क्योंकि ये जो तरीका में बताने वाला हूँ इसके लिए आपके मोबाइल के बैटरी रेमोवेल होना चाहिए. अगर आपका मोबाइल बैटरी रेमोवेल है तो आप बैटरी को निकल कर उमसे imei नंबर को देख सकते हैं. मोबाइल के अंदर भी एमी नंबर लिका रहता  है, यदि आपका मोबाइल रेमोवेल नहीं है तो आप फ़ोन के पीछे साईट में एक कागज, मोबाइल पर रहता है उस में  imei नंबर आपको मिल जायेंगे.

     

    IMEI नंबर कैसे बदले ?

    EMEI नंबर को बदलना  आसान नहीं है और इससे एलिगल भी  माना जाता है,अगर आप अपने मोबाइल में EMEI नम्बर को बदलते हैं तो आपको कम्पनी की तरफ से जो  वार्रेंटी मिलता है वो सुविधा आपको नहीं मिलेगा फिर यदि आप किसी कारण से इस नंबर को बदलना चाहते है, तो  आप मोबाइल को  रूट करेक emei  नंबर को बदल सकते हैं. मोबाइल को रूट करने के लिए प्ले स्टोर में कोई सारे एप्प है उसके मदद से आप इस नंबर को बदल पाएंगे.


    imei number  से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब.

    IMEI कितने डिजिट होते है?

    यह 14 अंको का होता है और सभी मोबाइल में अलग-अलग नंबर रहता है.

    imei  नंबर कैसे बदले?

    इस नंबर को बदल नहीं किया जा सकता है,क्योंकि यह हार्डवेयर में हार्ड कोड किया रहता है.

     मोबाइल में IMEI नंबर   क्या है?

    यह एक यूनिक कोड होता है जिससे मोबाइल की पहचना होती है. इसके बारे मे मैंने ऊपर बताये हुए है.

     

    अंतिम शब्द !

    तो दोस्तों आज हमने  इस आर्टिकल में जाना emei नंबर क्या है और यह  क्यों महतवपूर्ण है ? उम्मीद करता हूँ आपको यहाँ कुछ न कुछ नाइ जानकरी सिखने को जरुर मिलगा होगा . ऐसे ही जानकरी रोज पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और यदि आप मुझे कुछ सुझाव देना चाहते है, तो कमेन्ट में जरुर बताये. धन्यवाद !


     इन्हें भी पड़े 

    पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते है ?

    मोबाइल को सही तरीके से चार्ज कैसे करे ?

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form