मोबाइल को जल्दी चार्ज करने का तरीका क्या है और मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें जानिए आसान शब्द में.

 हैलो दोस्तों कैसे हैं आप ? उम्मीद करता हूं अच्छे ही होंगे। आजकल सभी लोगों के पास मोबाइल आसानी देखने को मिल जाता है। मोबाइल का उपयोग सभी लोग करते हैं भले ही वो बुजर्ग हो या कोई छोटा बच्चा सभी लोग मोबाइल अपने पास रखते हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि मोबाइल को सही तरीके से कैसे चार्ज करते हैं ? मोबाइल तो हम सभी लोग दैनिक जीवन में उपयोग करते हैं लेकिन सभी लोग चार्ज करने का तरीका पता नही होता है जिससे वो अपने मोबाइल को ज्यादा दिन तक सही उपयोग नहीं कर पाते हैं।

 अगर आप भी गलती करते हैं तो आपका फोन भी जल्दी हानि पहुंच सकता है । इस आर्टिकल में आपको कुछ गलती के बारे में बताऊंगा  यदि आप इन गलती को सुधारते है, तो आपका फोन काफी हद तक नुकसान होने से बच सकता है। तो चलिए उन गलती के बारे जानने कि कोशिश करेंगे बरीके से।


मोबाइल को जल्दी चार्ज करने का तरीका क्या है   और मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें जानिए आसान  शब्द में.


    सही तरीके से मोबाइल चार्ज कैसे करे ?

    जब  भी आप मोबाइल को चार्ज करेंगे तो उससे पहले आपको एक बात ध्यान रखना है कि आपको चार्ज करने से  पहले मोबाइल को चलाना नहीं चाहिए। कुछ लोग होते है मोबाइल की चार्ज जैसे ही खतम हो जाती है,तो  वो तुरंत चार्ज में लगा देते हैं ऐसा  करने से मोबाइल की बैटरी में तो असर  पड़ेगा ही साथ ही मोबाइल में भी असर पड़ेगा। जब आप मोबाइल को चलते हैं तो उस वक्त अंदर के सारे पार्ट काम कर रहे होते हैं जिससे मोबाइल गर्म रहता है और यदि आप उसी दौरान चार्ज में लगते है।

     तो मोबाइल ओर भी गरम हो जाता है । जिससे मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब हो जाते हैं और आपका मोबाइल चार्ज के बैकअप दिन ब दिन काम होते जायेंगे। यदि आप भी इस गलती को कर रहे हैं तो ऐसा न करे। चार्ज करने पहले अपने मोबाइल को कम से कम 20 या 15 मिनट बंद जरूर रखे । इससे आपका मोबाइल को आराम मिल जायेगा जिससे आपका मोबाइल लंबे समय तक चार्ज कि बैकअप दे पाएगा।


     चार्ज के दौरान मोबाइल का उपयोग न करे।

    हमे मोबाइल की इतना लत लग गई ही हम इसके बिना एक पल भी नही रह सकते है। इसी तरह कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जब वह मोबाइल को चार्ज में लगते है और उस वक्त भी मोबाइल का उपयोग करते रहते हैं। इस तरीके को पहले नही अपनाते थे। जबसे पावर बैंक आया है तब से इस तरह के कारनामा कई सारे देखने को मिल जाते है। 

    आजकल तो लोग मोबाइल में गेम बहुत ज्यादा खेलते है। जब उनका चार्ज खेलते -खेलते खतम हो जाते हैं तो वो खेलने के दौरान चार्ज करते है। और गेम भी खेलते हैं, कुछ लोग तो चार्ज के दौरान वीडियो देखते हैं और कुछ लोग चार्ज करते करते फोन पर भी बात करते हैं । यदि आप चार्ज के दौरान मोबाइल का उपयोग करते हैं इससे मोबाइल  बैटरी की बैकअप कम हो जाती है और साथ ही ऐसा करना भी  मोबाइल ब्लास्ट होने का चांस रहता हैं, क्योंकि एक   तरफ से मोबाइल चार्ज में लगे है और  दूसरी तरफ से आप  मोबाइल उपयोग  कर रहे है । ऐसे में मोबाइल की हार्डवेयर में बहुत hit होता ha है जिससे मोबाइल फटने का चांस बने रहता है।


     पूरी रात  मोबाइल को चार्ज ना करे

    कुछ लोग ऐसे भी हैं वो अपने मोबाइल को दिन भर चलते और रात में   मोबाइल को चार्जल गाकर  सो जाते है ये आदत बिलकुल गलत है यदि आप मोबाइल को अच्छे तरीके से चार्ज करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल कभी रात को चार्ज न करे. हालाँकि आज के समय कई सरे एडवांस टेक चार्जर आया है जिससे अपने मोबाइल को पूरी रत चार्ज करने पर भी कुछ नहीं होगा ये बात भी साच है लेकिन पूरी रात चार्ज करने से मोबाइल में तो कुछ  भी नहीं होने वाला है परन्तु आपके चार्जर को नुकसान हो सकता है इसलिए जब भी आप मोबाइल को चार्ज   करेंगे  तो दिन में ही चार्ज करे जिसे आपका कोई भी डिवाइस कुछ नहीं होने वाला है और चार्ज भी उतना देर करे जितने देर में फुल चार्ज हो जाता है.


     कम कीमत वाला चार्जर का उपयोग न करे.

     

    आजकल मार्केट में कई सरे कम्पनी के चार्जर उपलब्द है और वो चार्जर बहुत ही कम प्राइस में मिल जाता है. कम प्राइस में मिलने के कारन लोग इसे  खरीद लेते हैं उनको लगता है कि इससे पैसे की बचत होगी.  दोस्तों आपका पैसे तो बचत होगी, लेकिन ये आपके मोबाइल के लिए हानिकारक सबित हो जाता है क्योंकि कम कीमत वाला चार्ज पॉवर को सही तरीके से सप्लाई नहीं करते हैं कभी मोबाइल बहुत धीरे – धीरे चार्ज होता है या तो ये चार्जर हाई पॉवर को सप्लाई करेगा जिससे आपके मोबाइल में असर होता है. मै  आपको यही सुझाव देंगे कि आप अपने मोबाइल के लिए चार्जर  वही ब्रांड का ख़रीदे जिस  मोबाइल का उपयोग करते है और अच्छे  प्राइस का ही ले ताकि आपके मोबाइल सुरक्षित रहे.


    अपने मोबाइल की चार्जर  से दुसरे फ़ोन को चार्ज न करे

    जब भी आप अपने मोबाइल के लिए अच्छे चार्जर को लेते हैं तो उस चार्जर से फ़ोन बहुत बढ़िया चार्ज होते  है यदि आप अपने चार्ज से दुसरे मोबाइल को चार्जर को करते हैं तो वो आपका चार्जर जल्दी ही ख़राब हो जाता है और आपके मोबाइल सही से चार्ज नहीं होगा जिस मोबाइल को अपने चार्ज किया वो मोबाइल तो अछे से चार्ज होगा ही लेकिन आपका मोबाइल अछे चार्ज नहीं होगा. ऐसे में आपका मोबाइल उतना जल्द कुछ हानि नहीं होगा, लेकिन आपके चार्जर ख़राब हो जायेगा  और यदि आप उस चार्जर से अपने मोबाइल को चार्ज करते है तो मोबाइल ख़राब होने का चान्स पैदा हो जाता है क्योंकि वो चार्जर ख़राब हो चूका है और ख़राब चार्जर से मोबाइल को चार्ज करना मोबाइल के अच्छा तरीके नहीं है.

    मोबाइल की स्विच  ऑफ़ करे

    जब आप मोबाइल  को चार्ज करेगे तो अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करे इससे आपके मोबाइल जल्दी चार्ज होगा क्यंकि उस वक्त आपके मोबाइल बिलकुल सन्ति से चार्ज होगा और आपके मोबाइल में भी किसी भी तरह का कोई भी noification नहीं आयेगा. जब आप अपने मोबाइल को ऑफ़ करते है तो आपका कोईभी कनेक्शन नहीं होता है और आपके बैकग्राउंड में भी कोई app नहीं चलेगा इससे आपका चार्ज कुछ हत तक फ़ास्ट हो जाता है.


    मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें

    यदि आप अपने मोबाइल को कुछ वक्त में फुल चार्ज करना चाहते है तो अपने मोबाइल ओरिजिनल चार्जर से चार्ज  करना चाहिए और आपके बैकग्राउंड में चल रहे एप्प को भी बंद करे अगर  कोई भी कनेक्शन जैसे wife, ब्लुएथूत, लोकेशन और मोबाइल data  on है तो आप इससे भी ऑफ करे और अपने मोबाइल को एयरप्लेन मोड में रखे ऐसा करने से आपके मोबाइल काफी स्पीड से चार्ज होगा क्योंकि उस वक्त आपके मोबाइल कोई भी टास्क को नही कर रहा होता है.

    आज अपने क्या सिखा ?

    दोस्तों आज के इस आर्टिल में हमने जाना कि मोबाइल को सही तरीके से चार्ज कैसे करते हैं ? यदि आपको इस आर्टिकल पसन्द आया है तो इससे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उसे  भी इस बारे में जानकारी मिल जाये. अगर आप रोज इसी तरह टेक से जुड़ी जानकरी पड़ना चाहते है तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे नहीं तो  इससे विजिट करते हैं. मै इस ब्लॉग पर  रोज टेक से जुड़ी जानकरी को पब्लिश करता हूँ. उम्मीद है आपको यह लेख पसन्द आया है अगर आपके मन अभी भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेन्ट में पूछ सकते हैं.


    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form