Qualcomm snapdragon 8 gen I processor क्या है और कैसे काम करता है ?

 

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप ? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे, आज इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा कि qualcomm snapdragon 8 gen 1 क्या है और कैसे काम करता है ? इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको  इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पड़ना होगा. 

आज सब कोई मोबाइल का उपयोग करता है और लगभग सरे काम अब मोबाइल से आसानी से कि जाते  है जैसे मोबाइल रिचार्ज, money ट्रान्सफर, शोपिंग इत्यादि. इसके अलवा मोबाइल का उपयोग गेम खेलने के लिए उपयोग करते हैं.

 आपको पता ही होगा मोबाइल में सारे काम प्रोसेसर के वजह ही हो पाता है मोबाइल में अच्छा प्रोसेसर रहेगा  तभी मोबाइल अच्छे से परफॉर्म करेगा नहीं मोबाइल में हंग जैसे समस्या देखने को मिलेगा इन सभी समस्या को देखते ही मार्केट में लॉन्च कर दिया है नया प्रोसेसर   snapdragon 8 gen 1 जो आपको इसके बारे में जरुर पता होना चाहिए, तो चलिए आज  इसके बारे में ही विचार करते हैं.

       

    Qualcomm snapdragon  8 gen I processor  क्या है और कैसे काम करता है ?





     Qualcomm snapdragon  8 gen I processor

    2021  के लास्ट महीने  में स्नैपड्रैगन चिप बानने के कम्पनी ने एक नया चिप प्रोसेसर को लॉन्च कर दिया है. कम्पनी  ने इस  चिपसेट या प्रोसेसर को snapdragon 8 gen 1 नाम दिया है यह   प्रोसेसर snapdragon 888 सेक्सेर में आया है, लेकिन कम्पनी ने नया नाम दे कर इसे  प्रस्तुत किया है.

     इस प्रोसेसर को  हमें अगली पीड़ी फ्लैगशिप मोबाइल में देखने को मिलेगा. qualcomm ने इस प्रोसेसर को snapdargon brand के साथ  लॉन्च किया है.

     यह चिप snapdragon 888 soc की मुकाबले में  4 गुना फ़ास्ट AI पेर्फोमैंस होगा साथ ही प्रोसेसर ग्राफिक्स 30 प्रतिशत फ़ास्ट और 25 प्रतिशत अधिक पॉवर एफिशिएंट होगा और कम्पनी की तरफ से यह  खबरों मिला है कि  इस प्रोसेसर में  कंपैटिबल नेटवर्क पर  10 gb डाउनलोड स्पीड देखने को मिलेगा.

     

    qualcomm snapdragon 8 gen 1 की  feature

    AI- snapdragon  का 7th जनरेशन प्रोसेसर है इसमें AI को उपयोग किया गया है जिससे मोबाइल यूजर  को कई  तरह के सुविधा प्रदान करेंगे. यह प्रोसेसर पिछली बार से 4 गुना ज्यदा फ़ास्ट है और जितना भी AI से सम्बंधित काम है वह अच्छे तरीके से  होगा.

    गेमिंग – इस बार  गेमिंग में भी कई बदलाव किये गये है इसमें AI शामिल किया गया है और यह snapdragon 888 की तुलना में 4 गुना artificial intelliegence प्रदान करता है. मोबाइल उपयोग करने में दिलचस्पी होने वाला है, क्योकि यह बेहतर परफॉर्म करने वाला है. इसमें सबसे बढ़िया बात है कि isp यदि कोई भी गेम लोव resolution में लोड हो रहा है तो वो ये प्रोसेसर हाई resolution में बदल देगा जिससे यूजर हाई ग्राफिक्स का मजा ले सकते हैं.

     

    कैमरा- यदि qualcomm snapdragon 8 gen 1 की अधिकं रोमांचक सुधार की बात कर तो उहोने कैमरा में काफी सुधार किया है इसमें इमेज सिग्नल पप्रोसेसर में सुधार किया है और यह पिछले चिप के तुलना में 4,096 जायदा कैमरा डेटा सबमिट किया है इसमें एक 18 बिट इमेज सिग्नल प्रोसेसर है जिससे आप अँधेरे एरिया में भी फोटो को ले सकते हैं और फ़ोन पर वाइड एंगल फोटोग्रफी को भी बेहतर बनाया जा सकता है और ऐसे भी न्यूज़ में सुनने को मिल रहा है की snapdragon ने कैमरा पर चहरे की पहचान में भी सुधार किया है.   

     

    qualcomm snadragon 8 gen 1 performce कैसा  है?

    पिछले चिप के मुकाबले में  नए चिप पर कई  बदलाव हमें देखने को मिलेगा या आप ऐसे समझ सकते हैं कि  इस नए चिप में कई सारे  इम्प्रूव किया है जिससे यूजर को  नए जनरेशन मोबाइल  उपयोग करने में और अच्छा अनुभव होगा. नए चिप 4nm प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जबकि पीछे साल की चिप 5nm पर बेस्ड था या आप ऐसे भी कह सकते हैं यह उनका अपग्रेड version है.यह प्रोसेसर snapdragon 888 चिप की तुलना में चार गुना फास्ट AI पर्फोमंस देखने को मिलेगा और इसमें प्रोसेसर ग्राफ़िक्स 30% फ़ास्ट और 25% जायदा पॉवर एफिशिएन्त होगा और ऐसा कहा जा रहा है कि  यह कम्पेटिबल नेटवर्क में  डाउनलोड स्पीड 10 गीगाबाइट पर सेकंड देने वाला है जो smartphone चिप के मामले में यह बहुत चल्लेजिंग साबित कर रहा है.

     

     

    qualcomm snapdragon 8 gen 1 प्रोसेसर किस मोबाइल में उपयोग होगा ?

    जैसे हमने इसके बारे में ऊपर जाना  कि यह प्रोसेसर फ्लैगशिप मोबाइल 5g के लिए खास कर के बनाया गया है तो इस प्रोसेसर को अगले साल २०२२ में कई सरे ब्रांड के मोबाइल में देखने को मिल जांयेंगे. और यह प्रोसेसर अबतक का सबसे पॉवरफूल मोबाइल प्रोसेसर माना जाता है. कुछ ब्रांड ने   कहा हे कि  बहुत जल्दी वो अपने मोबाइल में इस चिप को शामिल करने वाले हैं. रिसर्च के अनुसार कुछ ब्रंद ने इस पप्रोसेसर को 5g में उपयोग करने वाले हैं. उस ब्रांड के नाम है- Moto edgex30, Realme gt 2 pro, Xiaomi 12, Samsung galaxy s22 ultra, Oneplus 10 pro, Iqoo 9 pro, Oppo find x4 pro. पिल्हल इन ब्रांड की मोबाइल ये  प्रोसेसर देखने को मिलेगा, लेकिन आने वाले वाले दिन में ओर  ब्रांड भी इस प्रोससोसर को यूज़ करेंगे.

     

     

    अंतिम शब्द !

    दोस्तों, इस अर्टिकल में आज हमने जाना कि qualcomm snapdragon 8 gen 1 प्रोसेसर क्या है, कैसे काम करता है, इसमें क्या – क्या feature है और यह प्रोसेसर हमें किस -किस मोबाइल में देखने को मिलेगा? उम्मीद करता हूँ दोंस्तो आपको ये आर्टिकल पड़ कर काफी जानकारी मिली होगी. दोस्तों यदि अभी भी मन कोई भी प्रश्न है तो आप हमें से कमेन्ट में पूछ सकते हैं और यदि आप इसी तरह रोज टेक से जुड़ी जानकारी पड़ना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को विजिट करे नहीं तो आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे ताकि आपको रोज टेक से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी. 

     

    इन्हें भी पड़े 

    whatsapp के नई feature के बारे में जानिए 

    starlink क्या है और भारत में कब आयेगा ?

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form