starlink क्या है |starlink satellite कैसे काम करता है, भारत में कब आयेगा और जानिए इसकी कीमत क्या होगी?

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे. आज मै  इस आर्टिकल में  आपको बताऊंगा starlink इन्टरनेट क्या है और कैसे काम करता है? आज के वक्त में अपने जरुर महसूस किया है, हमें जितना खाने पिने की जरुरि नहीं है उससे जायदा हमें इन्टरनेट की जरुरत है.

 हमरे लाइफ में इन्टरनेट का परभाव इतना पड़ गया है कि हम खाना –पिने के बगर कुछ पल रह सकते हैं, लेकिन इन्टरनेट के बिना एक पल भी नहीं  रह सकते है और ये starlink भी उसीका एक रूप है जो हमारा  रिश्ता मोबाइल/कंप्यूटर के साथ  ओर गहरे बनाने वाला हैं. मतलब starlink भी हमें इन्टरनेट प्रदान करने वला है और इसका दावा यह है कि इसमें इन्टरनेट की कनेक्सन किसी केबल या किसी टावर नहीं दिया जायगा.

 और ये starlink अब ऐसा इलाका में भी मोजूद होंगा जहा आम नेटवर्क नहीं पहुँच रहे थे यानि कि यह ग्रामीण इलाका को भी आसानी से इन्टरनेट के साथ को जोड़ने वाला है जो कोई भी नेटवर्क उस इलाका तक नहीं पहुच  रहे थे. तो चलिए जानते है आखिर ये starlink इन्टरनेट क्या है और कैसे काम करता है?     


starlink क्या है |starlink satellite कैसे काम करता है, भारत में कब आयेगा और जानिए इसकी कीमत क्या होगी?



     

    starlink  क्या है

    यह एक  सॅटॅलाइट इन्टरनेट  है जो spacex प्रोजेक्ट के दवारा निर्माण किया गया है यह  starlink सॅटॅलाइट  पृथिवी के बाहर से धरती में इन्टरनेट प्रदान करेगा. इसका जो मलिक है एलोन मास्क  वह सॅटॅलाइट के जरिये दुनिया में इन्टरनेट देने का दावा करता है.

     उन्हों 2021 तक 16000 से अधिक कक्षा में  starlink सॅटॅलाइट उपस्थित है और एलोन मास्क का कहना है यह संख्या बड़ते रहेगी. हमलोग जो  आज के समय में इन्टरनेट का उपयोग कर रहे हैं वो एक फाइबर ऑप्टिक केबल की मदद से कर रहे हैं.

     फाइबर ऑप्टिक केबल से पुरे पृथिवी या पुरे देश को  जोड़ा दिया  है और ये फाइबर ऑप्टिक केबल समुद्र के निचे से बिछाई गई है. फाइबर ऑप्टिक केबल को इस तरह से डिजाईन किया होता है कि इसमें किसी भी प्रकार का समस्या बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन अब केबल  में निर्भर  रहने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये satelite से पुरे दुनिया में आसानी से इन्टरनेट को प्रदान करेगा. 

     

    starlink इन्टरनेट कैसे काम करता है?

    अपने आपके घर पर   टीवी में प्रोग्राम  देखने  लिए छत के पर  dish का छत्री जरुर लगाया हुआ है. अगर नहीं तो अपने किसी के घर के छत में ये छत्री  जरुर देखा होगा, कुछ लोग इससे  छत्री  एंटीना  भी कहते हैं. यह छत्री  सॅटॅलाइट से सिग्नल  को प्राप्त करता और टीवी में प्रोग्राम को देखता है. 

    ठीक वैसे ही ये starlink भी काम करने वाला जब आप इसका  सर्विस लेंगे तो आपको कुछ प्रोडक्ट दिया जायेगा उसमे भी एक छत्री एंटीना जिससे आप घर के छत में लगा सकते हैं लेकिन इससे छत्री नहीं बलकि टर्मिनल कहा जाता है

     इसमें एक मोटर लगी होती है और जिस दिशा  से सॅटॅलाइट से सिगनल को मिलेगा उस  हिसाब से ये टर्मिनल अपने-आप मूव करेगा. और आप इससे  आसानी से उपयोग कर सकते है    

    starlink के लाभ और हानि क्या-क्या है

     हमने starlink इन्टरनेट के बारे में ऊपर जाना. अब यहाँजानगे की इसमें लाभ और हानिया क्या क्या है? जैसे आपको पता है सभी चीजें में प्लस और माइनस पॉइंट होती है उसी तरह starlink इन्टरनेट में भी है.

    starlink के लाभ क्या है 

    ·     Rural areas- आप जानते होंगे हमरे देश में कई ऐसे ग्रामीण इलाका है जो अच्छी क्वालिटी में इन्टरनेट स्पीड नहीं पहुँच रही है लेकिन कुछ ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी जहा इन्टरनेट की पंहुच ही नहीं है, तो उस जगह के लिए  starlink काफी फायदेमन्द होगा.

    ·    उपलब्द – जैस हमने जानना यह इन्टरनेट सॅटॅलाइट दवारा प्रदान किया जायेगा तो कामाल की बात ये है की हर जगह(ग्रामीण और शहरी) उपलब्द हो जायेगा.

    ·    भूकम इलाका –जिस जगह में भूकम आते है उस जगह के लिए यह  फायदामंद  साबित होगा क्योंकि  भूकम की वजह से सेल टावर गिर जाती है. 

     

    starlink के हानि क्या है 

    ·    उपलब्धता- starlink  धरती में इन्टरनेट एक्सेस देने  वाला है लेकिन  अभी तक इसका इन्टरनेट एक्सेस सभी  लोगों के पहुंच में नहीं है. हालाँकि इसका उपयोग कुछ देशों में हो तो रहा है, लेकिन वह बीटा चरण को ही उपयोग  कर रहा है.  

    ·    स्वयं- intallation-  कुछ लोगों के लिए ये फयदामद हो सकते है क्योंकि खुद से install  करने में  खर्चा  बचत होती है.लेकिन सभी लोगों को इसका आईडिया नहीं होता है अगर उन्हें ये किसी से इंस्टाल करावाते है तो वो जायदा पैसा की मांग कर सकता है. तो ये उनके लिए एक तरह का हानि हो सकता जो इसका इंस्टाल करना नहीं जानते हैं.

    ·    speed- सॅटॅलाइट एक इन्टरनेट का ही प्रकार है जो लम्बे समय से जना जाता है. भाले ही ये सॅटॅलाइट की मदद से पृथ्वी में  इन्टरनेट प्रदान करता है. लेकिन यह उस जगह पर हानि साबित हो सकती है जाहा फाइबर ऑप्टिक केबल से इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिल रही है.

    ·     weather- जैसे की हमने जाना यह सॅटॅलाइट की मदद से इन्टरनेट प्रोविड करेगा तो यह में मौसम पर भी निर्भर कर सकता है. कहने का मतलब है यदि बारिश का मौसम है तो इन्टरनेट की स्पीड भी कम देखने को मिल सकता है.

    ·    cost- ख़बरों के मुताबिक इसका जो कीमत है 7 हजार रुपया प्रत्येक महिना है. जबकि भारत में isp हमें 150 रु से इन्टरनेट डेटा देती है.


    starlink इन्टरनेट किन-किन देशों में मोजूद है?

    जैसे की हमने जानना यह अब पूरी तरह से दुनिया में नहीं फैला है, इसका एक कारण है यह उन देशों में इन्टरनेट कनेक्सन को दिया जहा रहा है जिस देश में सरकार सर्विस देने की अनुमति देता है.

     भारत में एलोन मास्क को सर्विस देने का अनुमति नहीं दिया है, लेकिन कुछ देशों में अनुमति दे दिया है. 

    उन देशों का नाम इस तरह है: United Sates, Canada,United Kingdom,Germey,New Zealand, Australia, France, Astria, Belguim, Ireland, Denmark, Chile, Portugal, Switzerland, Poland,Itlay, Czech Republic, Mexico, Croatia, Sweden,Lithuania,greece, 

     इन सभी देशों में अभी सिर्फ बीटा चरण को उपयोग किया जा रहा है, लेकिन Japan, India, Philippines, Ngeria के देशों में अभी प्लानिंग ही किया जा रहा है. अनुमान लगया जा रहा है इस देशों में भी बहुत जल्द सर्विस प्रोवाइड किया जायेगा.


     

    starlink भारत में कब आएगा?

    भले ही एलोन मश्क ने अन्त्रक्षी में सॅटॅलाइट पहुंचा कर  सभी देशों में इन्टरनेट प्रोवाइड करने की सोचा है लेकिन वे देश के सारकार से बिना अनुमति के वो अपना सेवा नहीं प्रदान कर सकते हैं.

     हालाँकि कुछ देशों में लोगो ने इसका बीटा उपयोग कर रहे हैं परन्तु भारत में इसका उपयोग अभी तक किसी ने भी नही किया क्योंकि यहाँ  सरकार ने अभी तक सर्विस देने की अनुमति नहीं दिया है.

     भारत में starlink इन्टरनेट सेवा देंने के लिए कुछ समय लग सकता है, क्योंकि यहाँ पर पहले से ही बहुत सरे इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर है जो यूजर को इन्टरनेट सर्विस दे रहे हैं.

     ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में starlink इन्टरनेट सर्विस 2022 तक देखने को मिल जायेगा.     

    starlink की कुल कीमत कितनी होगी

    यदि आप starlink के सर्विस लेने की सोच रहे हैं और  जानना चाहते हैं की इसका कीमत कितना है?  कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार जब आप इसका सर्विस पहले बार लेंगे तो आपको $499 यानि की 37,545 देने होगा.

     इसका साथ आपको इक्विपमेंट दिया जायेगा फिर आपको  हर महीने $99  यानि 7,448 देना होगा इन कीमत में कुछ देश के नागरिक उपयोग कर रहे है.

     लेकिन मुझे ऐसा लगता है शायद भारत में आने के बाद इसका कीमत कम हो जायेगा क्योंकि इससे सस्ता इन्टरनेट डेटा  तो भारत के ISP दे रहें है.  

     

    starlink  इन्टरनेट स्पीड कितेनी होगी?

    starlink इन्टरनेट  अभी पूरी तरह से कम्पलीट नहीं हुआ है कई  देशों में इसका बीटा चरण को उपयोग किया जा रहा है. अगर  इसकी स्पीड बात  करे, तो अलग अलग  देशों में इसका स्पीड अलग -अलग मिल रही है अमेरिका में इसका डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड है 97  एमबीपीएस और 13  एमबीपीएस है जबकि कनाडा में डाउनलोड स्पीड और अपलोड स्पीड 49 एमबीपीएस और 14 एमबीपीएस है. 

    ऑनलाइन ख़बरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि starlink इन्टरनेट साल 2022 में कम्पलीट हो जायेगा है और यह पूरी दुनिया में फैलने की उम्मीद होगी और इसकी इन्टरनेट की स्पीड भी 50 से 150 देखने को मेलेगी.   

    क्या starlink से 5g बेहतर है?

     starlink इन्टरनेट की सबसे  अछी बात यही है कि इसकी पहुँच सभी जगह हो सकते है, लेकिन ये  Realiable service और स्पीड के मुकाबले में 5g से starlink  पीछे है, क्योंकि  5g कई ज्यादा स्पीड से डेटा ट्रांसफर करने में सक्षम रहेगा  जबकि starlink नहीं है,

     क्योंकि 5g टॉप सेललुर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बनाया गया है जिससे  इसकी स्पीड अच्छी होगी. 5g या वायर्ड नेटवर्क का फायदा एक यह  है की यह ख़राब मौसम में भी इन्टरनेट स्पीड अच्छी मिलती है, लेकिन starlink में अच्छी इन्टरनेट की स्पीड के लिए साफ मौसम का होना जरुरि है.


    Starlink से जुड़ी कुछ सवाल और जवाब

    क्या starlink इन्टरनेट फ्री है ?

    नहीं

    क्या starlink ख़राब मौसम में काम करता है?

    हाँ, काम करते है लेकिन कनेक्शन स्पीड स्लो होती है

    क्या starlink अच्छा है गेमिंग के लिए?

    हाँ

    starlink का महीने फीस क्या है?

    जब आप पहले बार सर्विस लेंगे तो $499 देना होगा फिर प्रति महीने $99 पे करना होगा.

    starlink का मालिक कौन है ?

    एलन मस्क

    क्या starlink इन्टरनेट भारत में अभी उपलब्ध है?

    अभी तक नहीं क्योंकि सारकार के तरफ से लाइसेंस नहीं मिला है, लेकिन बहुत जल्दी भारत में उपलब्द हो जायेगा.

    क्या ग्रामीण इलाकों में starlink काम करेगा ?

    बिलकुल, काम करेगा.


    आज अपने क्या सिखा ?

    तो दोस्तों, अभी हम निष्कर्स पॉइंट पर आ गये है यहाँ हम डिस्कस  करेंगे कि आज हमने इस आर्टिकल में क्या – क्या सिखा है ?

     आज हमने सिखा है: starlink क्या है, starlink इन्टरनेट कैसे काम करता है, starlink के लाभ और हानि क्या है, starlink भारत में कब आएगा, starlink की कुल कीमत कितनी होगी, starlink  इन्टरनेट स्पीड कितेनी होगी और क्या starlink से 5g बेहतर है ? यदि अपने इसमें  से कोई भी पॉइंट को मिस किया है, तो ऊपर जाकर उस पॉइंट को पड़ सकते हैं.

     उम्मीद करता हूँ अपने इस आर्टिकल को अच्छे  से पड़ा है और जानकारी को पूरा हासिल किया है मेरा यही कोशिश रहता है कि  आपलोगों को कोई  भी जानकरी डिटेल में दूं और  आपको कहीं ओर जानने के लिए जरुरत न हो.

     यदि आपको इस आर्टिकल को पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. अब  मै आपसे विदा लेने से पहले आपको मेरे बारे में बताना चाहूँगा, मेरा नाम शिवनाथ हेम्ब्रोम है और मै इस ब्लॉग पर टेक जानकारी  लिखता हूँ अगर आपको टेक जानकरी पड़ना अच्छा  लगता  हैं तो इस ब्लॉग को विजिट करते रहे. धन्यवाद !

    इन्हें भी जरुर पड़े.

    नेटवर्क क्या है और इसका निर्माण कैसे हुआ ?

    ईथरनेट नेटवर्क क्या है और इसके कितने प्रकार होते हैं ?

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form