metaverse क्या है| फेसबुक का नया नाम क्या है और फेसबुक में क्या बदलेगा ?

 

 नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे metaverse के बारे में कि facebook meta क्या है?. आजकल हर जगह अब  मेटा के नाम से तबाही मचा है और लोग भी इससे जानने के लिए  तरस रहें हैं.

आखिर ये metaverse क्या है? कई लोगों का कहना है, फेसबुक अब meta के नाम से जाना जायेगा, ये फेसबुक पूरी तरह बदलने वाला है और लोगों को ये भी चिंता हो रही  कि अब मेरा डेटा क्या होगा?

 दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया फेसबुक की सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोसना की है अब उनका फेसबुक meta में बदलने वाला है. यदि आप इसके बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल last तक जरुर पड़े.  


metaverse क्या है| फेसबुक का नया नाम क्या है और फेसबुक में क्या बदलेगा ?





    metaverse क्या है?

    दोस्तों, यदि आप इस नाम को पहली बार सुन रहे हैं तो ये शब्द आपको अटपटा सा ही  लग रहा है क्योंकि ये शब्द समान्य सब्द से अलग है.  इस शब्द का प्रोयोग सबसे पहले 1992में प्रकाशित उपन्यास “स्त्रों क्रेश” में नील स्टीफेंसन ने किया था.

     इसका मतालब होता है “किसी चीज के परे” यानि की जिससे हम अनुभव नहीं कर सकते हैं जो हमारे सोच से भी आगे है. जैसे- हम कभी कभी कहते है.

     काश  मै बिना पंखे से असमान में उड़ सकता. कुछ इस तरह ही फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकेर्बेर्ग ने ऐसा कदम उठाया है.

     जहाँ वर्चुअल दुनिया में  लोग एक दुसरे से जोड़ सकते हैं और लोगों को ऐसा महसूस होगा जैसे वे भोतिक दुनिया में है.

     हालाँकि ऐसा करना संभव तो न के बराबर लगता है लेकिन यह फेसबुक के सीईओ ने घोसना  किया है कि अब हम फेसबुक नहीं रहे अब हम मेटा में स्विच होने वोले है और हम अभी मेटा के खास प्रोजेक्ट मेटवेर्स को लाँच करने की तेयारी में है.

     इसमें VR और AR को जोड़ कर  एक खास तरह की दुनिया को बानने वाले हैं जिसे हम metaverse  के नाम से जाने जाते हैं.


    metaverse एक ऐसी चीज है जो भोतिकी नहीं पर इसमें  असल दुनिया की तरह अनुभव किया जा सकता है लेकिन यह असल दुनिया नहीं होती है. 

    सरल शब्द में कहे तो ऐसी दुनिया जो सिर्फ कंप्यूटर के प्रोग्राम से ही बनाया गया हो जहा आप भोतिकी दुनिया की तरह वातारण को देख सकते हैं. उदहारण के लिए :-  आप जो  गेम खेलते होंगे जैसे FREE FIRE, BGMI और PUBG  जैसी गेम. इस गेम में जो  होते हैं.

     ये असल दुनिय नहीं होते हैं यह एक वर्चुअल दुनिया है,  अपन जरुर नोटिस किया है जब आप BGMI  को start  हैं तो शुरु बोला जाता है. welcome to virtual world ऐसा इसलिए शुरू में बोला जाता  है क्योंकि यह असल दुनिया नहीं है.

    फेसबुक का नया नाम

    जैसे मैंने आपको बता चूका हूँ कि फेसबुक कम्पनी के सीईओ Mark Zukerberg ने ये घोसन की है उनक जो कम्पनी था जो  फेसबुक के नाम से जनता है लेकिन उन्होंने इसके  नाम  बदल कर  मेटा को रखने वाला है और उनके कंपनी के ऑफिस  में भी मेटा का नाम लिखा रहेगा है.

      यदि आप सोच रहे   क्या फेसबुक का नाम भी बदलने वाला है? तो ऐसा  बिलकुल नहीं है. उन्होंने सिर्फ कहा है कि  कम्पनी का नाम बदलेगा नाकि सोशल मीडिया एप्प जो भी हम फेसबुक कम्पनी का सोशल मीडिया एप्प को उपयोग करते है जैसे –फेसबुक, whatsapp, instagram, और mesanger इत्यादि इसमें  कुछ भी बदलाव नहीं होने वाला है ये सब वैसा ही रहेगा . 

    facebook से meta नाम बदल की वजह

    फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग काफी लम्बे समय से ही वो अपने फेसबुक के  रिब्रानडिंग  करना चाह रहे थे उनका जो कम्पनी है

     वो सिर्फ सोशल मिडिया एप्प के नाम  से जाना जा रहा था लेकिन अब वह एक ब्रांड के नाम से जाना जायेगा जो उन्होंने मेटा रखा है. 

    कुछ लोग का कहना है कि फेसबुक अब बुरी तोर से गुजर रहा है इसलिए उन्होंने अपना कम्पनी का नाम बदल  रहा है, लेकिन मर्क  जुकरबर्ग ने  स्पष्ट रूप से कहा  है कि  ये जो हम मेटावर्स का डेवेलोप करने वाले हैं 

    यह इन्टरनेट का अगला स्तर होंगे साथ ही  यह इन्टरनेट का भविष्य होने वाला है. मार्क ने इसके लिए  कई बिलियन डॉलर का निवेश भी किया है और साथ ही इसके लिए कई कर्मचारी को hire करने भी करेंगे.

    फेसबुक का metaverse कैसे होगा?

    हमने पहले इसके बारे में बात कर चुके हैं “metaverse” असल  दुनिया के जैसा ही है पर हम इसे पहले  अनुभव नहीं कर सकते थे.

     जिसका  हम सिर्फ कल्पना कर सकते थे, लेकिन अब यह कल्पना तक ही नहीं रहा बलकि  अब इससे टेक्नोलॉजी की मदद से अनुभव  भी किया  जाता है.

     जिस तरह भोतिक दुनिया है उसी तरह वर्चुअल दुनिया भी होगा. जिस तरह आप असल दुनिया में पेड़-पोधे,पक्षी जानवर, मकान इत्यादि  को देखते हैं उसी तरह फेसबुक के metaverse में हमें भी देखने को मिलेगा और ये एक प्रोग्राम के जरिये बनाए जायेंगे यानि यह कंप्यूटर के मदद से तेयार  किया जायेगा. 

    यह किस डिवाइस  से एक्सेस किया जायेगा :- smartphone, कंप्यूटर/लैपटॉप या फिर VR Headsed इसके बरे में कोई जानकारी नहीं मिला है. 

    मार्क का कहना है आप इसमें अपने दोस्तों के साथ गेम भी खेल सकते हैं, साथ में खाना भी सकते हैं और दुनिया के किसी भी कोने में मोजूद व्यक्ति से साथ आप बात-चित कर सकते हैं.

     आपको ऐसा लगेगा जैसे आप एक दुसरे के करीब है. इसमें आप वास्तु को भी खरीद सकते हैं और इसमें भुगतान के तोर पर क्रिप्टोक्रेंसी से किया जायेगा.


    metaverse के लाभ क्या?

    1. यह एक नई टेक्नोलॉजी है इसमें कई लोग एक दुसरे से जोड़ सकते हैं और कम्युनिकेशन के आलावा आप दुसरे व्यक्ति को 3d के रूप में देख सकते हैं.
    2.  यह इन्टरनेट का भविष्य होने वाल है
    3. यदि आपको किसी के साथ मीटिंग करने है  वो  चाहे दुसरे देश में क्यों न हो आप इसमें कर सकते हैं और आपको ऐसा लगेगा जैसे एक साथ हैं, इससे आपका समय भी बचत होगा क्योकि यह काम घर बैठे ही हो जाता है.
    4.  इस आभासी दुनिया में वास्तव दुनिया की तरह ही वातावरण देखने को मिलेगा .
    5.   आगर इसमें अधिक लोग जोड़ जायेगे तो और घर बैठे ही सब कुछ हो जायेगा तो हमारा पर्यावरण में भी कोई असर नहीं होगा.

     

    metaverse के हानि.

    1.  इसका उपयोग से सबसे बड़ा हानि हमें यही देखने को मिलेगा कि हम वास्तविक दुनिया से अलग हो जायेंगे जिससे हम वास्तव दुनिया के अनद नहीं ले पाएंगे.
    2.          इससे जोड़ने के लिए हमे कंप्यूटर,मोबाइल और handsed जैसे  डिवाइस की जरुरत होगी नहीं तो हम इससे नही जोड़ सकते हैं 


    आज अपने क्या सिखा?

    दोस्तों मेने इस आर्टिकल में meta क्या है, और फेसबुक नया नाम क्या है? इसके बारे में विस्तार से बताया है उम्मीद करता हूँ आपके मेरे लेख पसंद आया होगा और आपका जितना भी सावला था उनका जवाब मिल गया होगा. 

    दोस्तों ऐसे टेक से जोड़ी जानकारी के लिए इस ब्लॉग को ईमेल  से सब्सक्राइब करे और इस आर्टिल के अपने whatsapp एवं फेसबुक ग्रुप में शेयर जरुर करे.

    Android क्या है और इससे किसने बनाय है?

    cpu क्या है और इसका full फॉर्म क्या होता ?




    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form