Whatsapp में dark मोड कैसे चालू करे और chat बैकग्राउंड में फोटो को कैसे लगाते है जानिए इस अर्टिकल में

नमस्कर दोस्तों कैसे है ? आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे. आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ whatsapp में कैसे डार्क मोड को चालू करते हैं ? आजकल सभी लोगों के मोबाइल whatsapp देखने को मिल जाता है और इस एप्प का उपयोग भारत के आलावा दुसरे में भी किया जाता है इसलिए आज यह एप्प इतना पॉपुलर है. whatsapp के मालिक, यूजर को खुश रखने के लिए जल्दी – जल्दी whatsapp में कोई न कोई feature लाते रहते है. ये डार्क मोड feature  भी उनमे से है. तो आये जानते है इससे कैसे चालू किय जाता है ?






    whatsapp में डार्क मोड को कैसे चालू करे ?

     whatsapp में डार्क मोड चालू करने से पहले इसके   फायदे में जानते है   जब आप किसी से कई देर तक चाटिंग करते है आपके आँखों में मोबाइल की लाइट से किसी भी तरह का प्रभावित नहीं होगा और इसका हानि यह कि जब आप डार्क मोड को चालू करेंगे तो दिन में आपको स्पष्ट देखाई नहीं देगा में आपको यही सलाह देंगे कि डार्क मोड़ को आप रात में ही on करे. इससे कैसे on करते हैं इसके बारे में मैंने नीचे step by step बताया है आप उन्हें फॉलो करके सिख सकते हैं.

    Step 1

    सबसे पहले अपने मोबाइल के whatsapp को ओपन करे और ध्यान  रखे यदि आपने whatsapp को अपडेट  नहीं किया है तो आप प्ले स्टोर से  अपडेट करे. उम्मीद करता हूँ आपका whatsapp अपडेट है. जब आप whatsapp को ओपन करगे तो कोने में  आपको तीन डॉट दिखेगा जैसे आप निचे फोटो में देख रहे हैं. उस डॉट पर क्लीक करने के बाद आपको सिटींग का आप्शन देखेगा उस पर क्लीक करे.




    Step 2 

    जब आप सिटींग  पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने नाइ विंडो ओपन हो जायेगा और यहाँ पर आपको कई सरे आप्शन देखेगा उनमे से आपको chat पर क्लीक करना है।




    Step 3 

    chat पर क्लीक करने के बाद एक और नाइ विंडो आपके सामने आएगा  यहाँ आपको theme पर क्लीक करना है.



    Step 4

     जैसे ही आप उस theme पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने कुछ सिटींग  आप्शन आयेगा  उसमे से आपको dark आप्शन पर क्लीक करके ok पर क्लीक करना है. ऐसा करने से आपके मोबाइल के whatsapp में डार्क मोड चालू हो जायेगा.



    Step 5

    जब  आपने theme पर क्लिक किया है, तो आपको तीन सेटिंग का आप्शन देखाई  दिया जैसे System default, Light और  Dark इन  सेटिंग के  बारे  में बात करेंगे. system default इस पर जब आप क्लीक करेंगे तो आपका whatsapp का theme आपके मोबाइल सेटिंग theme  के हिसाब से  सेट हो जायेगा यदि मोबाइल में जाकर आप सेटिंग से डार्क मोड को चालू करते है तो whatsapp में भी डार्क मोड on हो जायेगा. Dark आप्शन के बारे में तो हमने जाना अब जानते है Light आप्शन के बारे में, जब इस आप्शन पर क्लीक करेंगे तो आपका whatsapp में डार्क मोड़ हट जायेगा.

    whatsapp के chat बैकग्राउंड में फोटो कैसे लगाए ?

    जब हम whatsapp में डार्क मोड को on कर सकते है तो हम chat बैकग्राउंड में भी फोटो को लगा सकते है. जी हाँ दोस्तों whatsapp में इसका भी feature दिया गया है. मैंने इसके बारे में नीचे step by step बताया हुआ है आप उन स्टेप को फॉलो करके चैट बैकग्राउंड में फोटो को लगा सकते हैं.

    Step 1

    जैसे हमने ऊपर जाना कैसे whatsapp में डार्क मोड को चालू करते हैं ? उसी तरह हम whatsapp के बैकग्राउंड में भी अपने फोटो को लगा सकते हैं. जैसे हमने ऊपर  में theme पर क्लीक किया था, लेकिन यहाँ हम बैकग्राउंड में फोटो को लगाने के लिए theme के निचे wallpaper आप्शन पर क्लीक करेंगे जैसे आप निचे फोटो पर देख रहे हैं.



    Step 2

    जैसे आप wallpaper पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएग उसमे आपको change का आप्शन देखेगा उस पर क्लीक करे. यहाँ आपको कई सरे वाल्पपेर मिल जायेंगे जैसे आप  नीचे फोटो पर देख रहे हैं उनमे से आपको my photos पर क्लीक करना है.



    Step 3

     जैसे ही आप my photos पर क्लीक करेंगे तो आपको अपने मोबाइल में उपस्थित सरे फोटो देख जेयेंगे. आप जिस फोटो को सेट करना चाहते है उस फोट पर क्लीक करे. क्लीक करने के बाद आपको set wallpaper का आप्शन देखेगा उस पर जब आप क्लीक करेंगे, तो आपका whatsapp  chat बैकग्राउंड में फोटो सेट हो जायेगा.  


     

    आज आपने क्या सिखा ?

    दोस्तों आज इस अर्टिकल में हमने सिखा कि whatsapp में डार्क मोड को कैसे चालू करते हैं और chat के बैकग्राउंड में फोटो को कैसे सेट करते हैं ? दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको मेरा  लेख पसन्द आया है और  आप मुझे कुछ भी सुझाव देना  चाहते है तो आप मुझे  कमेट में बता सकते हैं. यदि आप ऐसे जानकरी को पड़ना चाहते है तो इस ब्लॉग को विजिट करते रहे. नहीं तो आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है.  

    इन्हें भी पड़े

    किसी का भी whatsapp स्टेटस विडियो डाउनलोड कैसे करे ? 

    whatsapp में किसी का भी नंबर को ब्लॉक कैसे करे ?


    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form