Duckduckgo सर्च इंजन क्या है और ducducgo कैसे काम करता है ? जानिए हिन्दी के आसान शब्द में.

हेल्लो दोस्तों , कैसे है आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस अर्टिकल में मै आपको बताऊंगा कि DuckDuckgoक्या है ?यह इन्टरनेट  दुनिया में  में नए अये  है  जिससे लोगों को इसेक बारे में जानने के लिए कठिनाई हो रही है और कुछ लोग तो   इसके बारे में नहीं जानते हैं. यदि आप भी इसक बारे में नहीं जानते है तो इस आर्टिकल में लास्ट तक जरुर बने रहे हैं.   आप अपने  daily लाइफ में  इन्टरनेट  का उपयोग करते होंगे और उपयोग करते वक्त कोई भी जानकारी लेनी के लिए अपने जरूर गूगल में कोई भी सवाल को सर्च किया होगा. अगर अपने सर्च किया है तो आपको इस टॉपिक समझने में कोई भी कठिनाई नहीं होने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

Duckduckgo सर्च इंजन क्या है और ducducgo कैसे काम  करता है ? जानिए हिन्दी के आसान शब्द में.
imagesource-https://duckduckgo.com/



    DuckDuckgo क्या है?

    यह एक सर्च इंजन है जिस तरह आप  इन्टरनेट में कोई भी क्वेरी को सर्च करने के लिए गूगल  सर्च इंजन का उपयोग करते हैं वैसे ही ducducgo भी एक search इंजन है इसमें भी कोई भी टॉपिक को सर्च किया जा सकता है. वैसे यह गूगल जितना पॉपुलर नहीं है, लेकिन दिन व दिन इसके पॉपुलैरिटी भी बड रही है. इसका पोपुलर होने का कारन यह है कि यह किसी भी पर्सन का डेटा को स्टोर नहीं करता है  

     

    Duckduckgo को किसने बनाया है ?

    ducducgo को  Gabriel Weinberg ने निर्माण किया था  weinberg इस सर्च इंजन का नाम  बचों के खेल, बतख, बतख, हंस के सबंध रखा और इससे 25 सितम्बर 2008 में लंच कर दिया है बाद में, 2018 को इसकी मोबाइल ब्राउज़र को भी पेश कर दिया है.पहले इसका  उपयोग  बहुत कम लोग करते थे और हर दिन इसमें कम लोग ही सर्च करते थे लेकिन जैसे जैसे दिन बीता गया लोग इसमें सर्च करने लगे नवम्बर 2021 तक इमसे daily सर्च 101 मिलियन से ज्यादा होने लगे.   

    Duckduckgo कैसे काम करता है और यह गूगल से कैसे अलग है?

     जब आप  मोबाइल यह कंप्यूटर से  किसी भी ecomerce साईट में कोई भी प्रोडक्ट को देखते हैं या  कोई  भी प्रोडक्ट को खरीद ते हैं फिर  जब आप किसी भी एप्प  को ओपन करते हैं वो चाहे youtube हो या फेसबुक या आप गूगल में किसी भी ब्लॉग  को पड़ते हैं, तो आपको वहाँ वही  प्रोडक्ट की adds देखेगा  नहीं तो उसी से  रिलेटेड adds देखने को मिलेगा. क्या आपने कभी यह  सोचा है ,यह कैसे होता है इसका सीधा जवाब हे गूगल यूजर की डेटा को अपने पास रखता है जिससे वो मार्कटिंग कर साके.

    लेकिन duckduckgo इससे बिलकुल अलग है यह आपके कोई भी डेटा को अपने पास नहीं रखता है जिसके वजह से इससे लोग पसन्द कर रहें हैं. duckduckgo मार्केटिंग के लिए google  से  अलग तरीके अपनाते हैं जैसे – जब आप duckduckgo पर मोबाइल सर्च करेंगे  तो आपको मोबाइल से सबंधिद add देखेगा यानि कि यूजर जो टॉपिक सर्च करता है उसी तरह का एड दिखायेगा.  

     

    duckduckgo का उपयोग कैसे करे ?

    इसका उपयोग करना बहुत ही आसन है जी तरह आप गूगल, बिंग इत्यादि search इंजन को उपयोग करते हैं यह भी बिलकुल उस तरह इस्तिमाल किया जाता है. यदि आप किसी भी ब्राउज़र में इससे ओपन करना चाहते हैं तो search बार में www.duckduckgo.com  टाइप करने के बाद इंटर करे,

    यदि आप क्रोम ब्राउज़र में उपयोग करना चाहते हैं तो आप सर्च बारे में chrome web store टाइप  करे फिर सर्च बॉक्स में duckduckgo टाइप करके search करना है. आपके सामने duckduckgo का एक्स्टेन आयगा इसे इंटल करे. इसे इस्तिमाल करने  के लिए राईट साईट कोने में तीन डॉट चिन्ह देखेगा उसके लेफ्ट साईट में एक्सटेंशन्स देखेगा उस पर क्लीक करे, क्लीक करने के बाद duckduckgo के एक्सटेंशन पर क्लीक करे.

     

    यदि आप एंड्राइड मोबाइल में उपयोग करना चाहते हैं तो आपको प्लये स्टोर से duckduckgo एप्प को डाउनलोड करना होगा  यह duckduckgo का ऑफिसियल ब्राउज़र है जो खासकर के मोबाइल यूजर के लिए निर्माण किया गया है. अभी तक लोगों  ने  इस  एप्प को 1 करोड़ से भी जायदा लोगो ने डाउनलोड किया है.

    duckduckgo के फायदे क्या-क्या है ?

    इसे उपयोग करना का पहला  फयदा तो यह कि यूजर की ब्राउज़र हिस्ट्री को स्टोर करके नहीं रखता है

    duckduckgo आपको इन्टरनेट पर पिछले गतिविधि के आधार पर add को नहीं देखता है, बल्कि अपने जिस टॉपिक को सर्च किया है वही add आपको दिखायेगा परन्तु आप सेटिंग में add को बंद कर सकते हैं और आप बिना ad देखे सर्च इंजन का मजे ले सकते हैं.

    . कोई भी इन्सान नहीं चाहता है उनकी व्यक्तिगत जानकरी को जाने, लेकिन जब हम ब्राउज़र में  कोई भी क्रिया को करते हैं तो वो हर पल की गतिविधि को रिकॉर्ड करता है और यह काम गूगल जैसे सर्च इंजन कर रहे हैं इसके मामले में तो duckduckgo ही अच्छे हैं. हलाकि यह बात भी साच है कि गूगल से किसी भी यूजर का डेटा लीक नहीं हुआ है.

     

    duckduckgo के क्या-क्या नुकसान है ?

    .यह गूगल जितना पॉपुलर नहीं जिसके वजह से यह  कोई भी टॉपिक  को सर्च के करने पर   सारी जानकरी देने में सक्षम नहीं है अभी के समय में. हालाँकि इसकी पॉपुलैरिटी  दिन व् दिन बड रहे हैं. इसका दूसरा नुकसान यह भी है कि इसमें गूगल जितना सिक्यूरिटी मजूब नहीं यह नयी सर्च इंजन है.

    . इससे इस्तिमाल करने के लिए आपको अलग से एप्प को डाउनलोड करना होगा और इसका एल्गोरिथम गूगल जितना मजबूद नहीं है.

    .यह नयी search इंजन है इसमें गूगल जितना दूसरा भाषा उपयोग करने के लिए नहीं मिलता है जिस तरह हम भारत में गूगल को उपयोग करने के लिए क्षेत्रीय भाषा का उपयोग करते है, परन्तु duckduckgo में ऐसा नहीं है.


    Duckduckgo से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब.

    क्या ducducgo एक सेफ ब्राउज़र है ?

    यह काफी सुरक्षित  सर्च इंजन है दुसरे सर्च इंजन के मुकाबले आपको जायदा गोपनीयता प्रोविडे करता है यानि कि यह यूजर की डेटा को स्टोर नहीं करता है और  जब आप कोई भी टॉपिक को सर्च करते हैं तो यह आपको ट्रैक नहीं करते  है, गूगल जैसा आप कोई भी ऑनलाइन गतिविधि करते हैं तो यह आपके ip एड्रेस से सम्बंध नहीं रखता है.  

    क्या duckduckgo का मालिक गूगल है ?

    नहीं, duckduckgo को Gabriel Weinberg ने 25 सितम्बर 2008 को लाँच किया था इसका Headquarters Paoli, Pennsylvania, United States  पर है.

    क्या duckduckgo चीन की कम्पनी है ?

    नहीं, यह एक अमेरिकन कम्पनी है.

    duckduckgo पैसे कैसे कमाता है ?

    ducducgo पैसे एडवरटाइजिंग से पैसे कामता है आप जो भी कीवर्ड को टाइप करते हैं यह उसे के आधार पर आपको ad दिखता है यह आपकी कोई भी ब्राउज़र हिस्ट्री को स्टोर करके नहीं रखता है.


    आज अपने क्या सिखा ?

    दोस्तों आर्टिकल को पड़ते –पड़ते अब हम conclusion point पर पहुच गये है यहाँ हम डिस्कस करेगे कि इस अर्टिकल से हमने आज क्या सिखा ? आज हमने सिखा है duckduckgo क्या है, कैसे काम करता है और इससे किसने बनाया है ? उम्मीद करता हूँ, दोस्तों आपने इस अर्टिकल को अछे से पड़ा है; यहाँ आपको काफी सारी नई जानकारी सिखने को मिला है.

     यदि आप ऐसे ही जानकारी पड़ना चाहते है तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और अपना प्यार दिखने किए लिए इस आर्टिकल को  अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे . अभी भी  यदि आपको इससे कोई भी प्रशन है तो आप कॉमेट में पूछ सकते हैं.

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form