Whatsapp पर फुल डीपी कैसे लगाए 1 मिनट में।how to set full dp on WhatsApp in hindi

 नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका मेरे इस blog दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाए।

कई बार ऐसा होता है, जब हम फूल फ़ोटो खिंचते है और हमें पसंद आ जाता है, लेकिन जब हम उस फोटो को  व्हाट्सएप्प के प्रोफाइल में लगाना चाहते हैं तो हमे crope को ऑप्शन आ जाता है जिस ओ वजह से हम फुल फ़ोटो को लगा नही पाते हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम एक app की सहायता से फ़ोटो लगाना सिखेंगे।

Whatsapp में बिना क्रॉप किए full dp कैसे लगाएं? ।।how to set full dp on WhatsApp in hindi


    व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाएं?

    निचे मैंने  फुल फ़ोटो   लगाने का step by step पूरी प्रोसेस बताया है आप उन्हें  फॉलो करके सिख सकते हैं।

    Step1 सबसे पहले हम  गूगल प्ले स्टोर  पर क्लिक करके प्ले स्टोर को ओपन करेंगे।

    Step2 प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में  type  करेंगे whatscrope 

    Step3  हम इस  whatscrop app को download करेंगे, डाउनलोड करने के लिए हम install पर क्लिक करेंगे।




    Step4  install हो जाने के बाद  इस  app को ओपन करेंगे । ओपन करने को लिए app पर क्लिक करें।


    Step5 इस app को ओपन करने के बाद नीचे left कोने के पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा select photo और take photo।अगर अपने gallery से फ़ोटो लेना चाहते हैं, तो  select photo पर क्लिक करे। अगर आप camera से फ़ोटो खीचना चाहते है तो take photo पर क्लिक करे।




    Step7 photo को लेने के बाद , अपने अनुसार फ़ोटो को सेट कर सकते हैं । 


    Step 8 फ़ोटो को सेट करने के बाद नीचे right कोने  तीर चिन्ह पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद आपको दो ऑपशन मिलेगा save photo और send to profile। आपको send to profile पर क्लिक करना है।




    Step9 send to profile पर क्लिक करने के बाद , आप उस फ़ोटो को क्रॉप कर सकते हैं। उसके बाद Done पर क्लिक करे। अब आपको full DP सेठ हो चुका हैं।


    Note: अगर आपको ऊपर में बताए समझ में नहीं आ रहा है, तो आप नीचे गए वीडियो को देख सकते हैं।





    व्हाट्सएप पर फोटो कैसे सेव करें?

    ऊपर हमने जाना कि व्हाट्सएप में फुल फोटो को कैसे लगाए जाते हैं अभी हम सीखेंगे व्हाट्सएप में फोटो को कैसे सेव करते हैं। जब कई लोग WhatsApp का उपयोग पहले बार कर रहे हैं उनको व्हाट्सएप में फोटो सेव करने तक नहीं आता हैं। यदि आप भी नहीं जानते हैं इसके बारे में, तो नीचे मैंने इसके बारे में विस्तार से बताया है।


     . सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद  आपको ऊपर राइट  कोने में तीन डॉट दिखेगा उस पर क्लिक करे 



    . उस पर क्लिक करने के बाद आपको sitting पर क्लिक करना है।



    .उसके बाद कैमरा की छोटे आइकॉन आपको show होगा आप उस पर क्लिक करके गैलरी कि फोटो को व्हाट्सएप पर सेव कर सकते हैं।



    डीपी चेंज कैसे करते हैं?

    जब हमारा व्हाट्सएप डीपी पुराना हो जाता है तो हम नया लगाना की सोचते हैं और यह व्हाट्सएप फोटो डीपी को बदलना बहुत ही आसान है आपको कुछ स्टेप फॉलो करना है जो मेने already upper बताया  हुआ हैं।आप उन स्टेप को फॉलो करके आसानी से डीपी को बदल सकते हैं और नया  डीपी लगा सकते हैं लेकिन उसमे सेव के बारे में  बताया गया है। लेकिन आप यहां सेव किए फोटो पर क्लिक करके नया फोटो लगा सकते हैं।


    व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर वॉलपेपर कैसे लगाए?

    व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर वॉलपेपर लगाना बहुत ही आसान है। इसके लिए हमें कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो नीचे मैंने  विस्तार से बताया  है।

    . सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करेंगे, ओपन करने के बाद ऊपर कोने थ्री डॉट कॉम हमें क्लिक करेंगे।


    यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा वह sitting ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।






     सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद चैट पर क्लिक करेंगे 



    उसके बाद वॉलपेपर पर क्लिक करें 



    उसके बाद change पर  क्लिक करे  



    क्लिक करने के बाद आपको my photos पर क्लिक करे यहां आपको अपने गैलरी के सभी फोटो मिल जाएंगे जो वॉलपेपर होम स्क्रीन पर लगाना है  चाहते हैं। उस फोटो पर क्लिक करें। और ऐसा करने से आपका फोटो सेव हो जाएगा


    आज अपने क्या सीखा?

    आज हमने सीखा व्हाट्सएप में डीपी कैसे लगाएं, व्हाट्सएप में फोटो को सेव कैसे करते हैं और डीपी चेंज कैसे करें? तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह काफी सारी चीजें सीखने को मिला है और यदि आप भी दूसरों की मदद करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form