एंड्राइड किसने बनाया | who made android, Android का मतलब क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी के आसान शब्द में।

Android क्या है, एंड्राइड किसने बनाया, एंड्राइड कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम है , एंड्राइड कैसे काम करता है,android kya hai, who developed android mobile operating system, android kisne banaya, who developed the android operating system
android full name, who developed the android.



नमस्कार दोस्तों कैसे है? आप उम्मीद करता हूँ आप सब अछे ही होंगे दोस्तों, स्वागत करता हूँ आपका मेरे इस ब्लॉग पर. आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ कि  एंड्राइड क्या  है, एंड्राइड किसने बनाया और  एंड्राइड का इतिहास क्या है ?. दोस्तों अगर आप एंड्राइड का मोबाइल इस्तिमाल करते हैं और ऐसे में आप नहीं जानते हैं आखिर एंड्राइड क्या होता है? तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे मैं आपको यहाँ एंड्राइड के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ हिन्दी के आसान  शब्द में. तो फिर चलिए आज के टॉपिक को डिस्कस करते है.

एंड्राइड किसने बनाया||Android का मतलब क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी के आसान शब्द में।


Android क्या है?

यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर है जिस तरह कंप्यूटर/ लैपटॉप में विंडोज तथा लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेर होता है. उसी तरह मोबाइल तथा टेबलेट में भी एंड्राइड सिस्टम सॉफ्टवेर होता है. यह खास करके टचस्क्रीन डिवाइस के लिए बनाया गया है जैसे- मोबाइल/टेबलेट इत्यादि. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स कर्नल पर आधारित है या हम ऐसे भी कह सकते हैं एंड्राइड भी एक लिनक्स का ही  version है जिसे बहुत सारे परिवर्तन करने बाद टचस्क्रीन के लिए डेवेलोप किया गया है.


एंड्रॉयड फोन को हिंदी में क्या बोलते हैं?

जैसे कि हमने पहले जाना की एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो लाइनेक्स operating system पर based है।  Android का मतलब  हिंदी मे होता है मोबाइल फोन पर चलने वाला एक प्रचालन तन्त्र। एंड्रॉयड का उपयोग कार, टीवी, डिजिटल कैमरा और कलाई घड़ियों इत्यादि में किया जाता है।


एंड्राइड मोबाइल कैसे काम करता है?

जबसे स्मार्टफोन आए है उसमे एंड्रॉयड  operating system software को ही देखने को मिला है और अभी तक एंड्रॉयड os से मुक़ाबला कोई भी os नहीं कर पाया है, क्यूंकि इसकी खासियत  यही है कि यह टच स्क्रीन पर काम करता है। और यह ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर है यानी  इस ऑपरेटिंग को कोई भी मोबाइल कंपनी इस्तमाल कर सकता है।

 एंड्रॉयड मोबाइल कैसे काम करता है? यह शायद बताने की जरूरत नहीं है। एंड्राइड मोबाइल का  उपयोग शायद आप जरूर करते होंगे  यह एक की स्क्रीन डिवाइस पर काम करता है। 

इसमें उंगली से स्क्रीन पर  टच करने पर  सारे सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर को कंट्रोल करता है और एंड्राइड मोबाइल को चलाने के लिए अलग से कोई पेरीफिरल लगाने की जरूरत नहीं है जैसे - कीबोर्ड, माउस इत्यादि।



एंड्राइड कौन सा सॉफ्टवेयर है?

आप जानते होंगे कि सॉफ्टवेयर दो तरह के होते हैं। एक है सिस्टम सॉफ्टवेयर और दूसरा है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर । यदि आप भी इन दोनो के बारे में नहीं जानते है, तो मैं आपको बता दूं सिस्टम सॉफ्टवेयर वे सॉफ्टवेयर होते हैं जो सिस्टम को मैनेज करता है तथा एप्लीकेशन  सॉफ्टवेयर वो सॉफ्टवेयर होता है.

 जो किसी कार्य को करने के लिए बनाया जाता है।लेकिन एंड्रॉयड भी एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो  टचस्क्रीन   जैसे मोबाइल और टैबलेट डिवाइस के लिए बनाया गया है। और यह एंड्रॉयड सिस्टम को मैनेज करता है।


एंड्राइड किसने बनाया है?

एंड्राइड को 2003 में एंडी रुबिन,रिच माइनर, निक सियर्स तथा क्रिस वाइट ने मिलकर डेवेलोप किया था, बाद में इन्हें गूगल ने 2005 में खरीद लिया. गूगल को एंडी रुबिन का विचार पसंद आया, इसलिए उनको ही एंड्राइड का हेड बना दिया है. बाद में  एंडी रूबीन गूगल में कर्मचारी के तर पर काम करते रहे, फिर उन्होंने साल 2013 इस कम्पनी को छोड़ने का निर्णय किया, उसके बाद sundar pichai को इसका हेड रखा गया. तबसे से लेकर अबतक एंड्राइड ने दुनया में काफी तेजी से विकास किया है.


इन्हें भी पड़े

डीपी क्या होता है? जानिए आसान शब्दों में

Whatsapp में बिना क्रॉप करे फुल डीपी कैसे लगाए?

 सीपीयू क्या है और इसके कितने प्रकार होते हैं?


Android version list

गूगल, पर्त्येक 6 से 9 महीनो में एंड्राइड का version लता है और ये version काफी महतवपूर्ण feature प्रदान करता है.  गूगल ने पहली बार version 2008 में निकला था. जितने भी version लता है वह सब के सब मिठाई के नाम से होता है. निचे मेने एंड्राइड का version जितना भी  अबतक आया है उनका लिस्ट दिया है.

Android 1.0 Alpha

Android 1.1 Beta

Android 1.5 cupcake

Android 1.6 donut

Android 2.1 Eclair

Android 2.3 gingerbread

Android 3.2 Honeycomb

Android 4.0 ice cream sandwich

Android 4.1 jelly bean

Android 4.3 jelly bean

Android 4.4 kitkat

Android 5.0 lollipop

Android 5.1 lollipop

Android 6.0 marshmallow

Android 7.0 nougat

Android 7.1 nougat

Android 8.0 Oreo

Android 8.1 oreo

Android 9

Android 10

Android 11

Android 12


लेटेस्ट एंड्राइड वर्शन नाम

गूगल ने 18 february  2021 को एंड्राइड का 12 पब्लिक बीटा version पेस कर दिया है. पिल्हाल अभी  इसका  बीटा version ही जारी  किया गया है उनका कहना है की बहुत जल्द ही इसका  फुल version स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिलेगा. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ –साथ बहुत सी नयी feature को भी देखने को मिलेगा जैसे -

सिक्यूरिटी  गूगल ने एंड्राइड के 12 version में सिक्यूरिटी का बहुत ही जोर दिया है. अगर आप कोई भी एप्प को इंस्टाल के दोरान  परमिशन देते हैं. या फिर आप देखना चाहते हैं कि कोन – कोन सा  apps आपका  परमिशन ले रहा है वो आपको एक जगह देखने को मिलेगा साथ ही सिक्यूरिटी के मामले में एक और feature आए हैं जब भी कभी भी आपका एंड्राइड एप्प माइक या लोकेशन इत्यादि इस्तिमाल करते हैं तो आपको ऊपर जाहा date और टाइम देखते हैं वहा आपको  थ्री डॉट का चिन्हे देखेगा.

Notification  अब के समय आप जिस मोबाइल उपयोग  करते हैं उसमे आप देखते हैं data on करते ही उमसे बहुत सारे एप्प के notification आते हैं, लेकिन एंड्राइड version 12  में ऐसे नहीं होगा. इसमें notification के लिए अलग से पैनल बनाया है इसे आप निचे स्क्रोल करके notification  देख सकते हैं.

Multi device cannect गूगल ने अब मोबाइल को ओर  एडवांस बनाया दिया गया है. इस नयी ऑपरेटिंग सिस्टम से आप अपने  मोबाइल से ही दुसरे डिवाइस  को जैसे - टीवी, कार, प्रिज तथा लाइट इत्यादि को कान्नेक्ट करके कण्ट्रोल कर सकते हैं.

Material You –  गूगल ने नई version के साथ नयी चीज लेके आया है जिसको कहते हैं material you. अब यहाँ पर जो material you है. अगर आप मोबाइल में कोई भी वालपेपर को सेट करते हैं तो उस वालपेपर के कलर के अनुसार ही मोबाइल की थीम भी अपने आप सेट हो जायेग और आपको अपने मोबाइल में अलग से कोई थीम सेट करने की जरुरत नहीं होगी.

widget इस नयी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में widget में भी कई सारे स्टाइल डिजाईन आ गये हैं .इस widget में आप घड़ी,mesanger तथा  contact को लगा सकते हैं.

दोस्तों, मेने यहाँ बीटा version के कुछ feature के बारे में बताया है लेकिन इसके फुल version के साथ आपको और भी कई सारे feature देखने को मिलेगा. उम्मीद है आप नया एंड्राइड version के feature के बारे में जन गये है.

 

एंड्राइड का इतिहास

क्या आप जानते हैं एंड्राइड का जनम कब हुआ है या फिर आप सोच रहे हैं जीस तरह विंडोज, लिनक्स तथा ios  ऑपरेटिंग जैसी पुरानी है? यदि आप ऐसा सोच रहे हैं, तो ऐसा बिलकुल नहीं है. एंड्राइड का जनम ज्यादा पुराना नही जैसे दुसरे ऑपरेटिंग सॉफ्टवेर की है. एंड्राइड की जो इनकोरपोरेशन कम्पनी थी इसको चार लोगों ने Andy Rubin, Rich Miner, Chris White तथा Nick Sears अमेरिका के कैलिपोर्निय राज्य के पालो आल्टो नामक नगर में 2003 में इस्थापित किया. इन चार लोगों ने लगभग तीन – चार साल काम किया बाद में उनका स्टार्टअप की पैसा ख़तम हो गई. वे लोग फौन्डिंग लेने की कोशिस कर रहे थे. ऐसा कहा जाता है ये जो एंड्राइड की इनकोरपोरेशन है.

  •  ये सबसे पहले samsung के पास गई थी फौन्डिंग लेने,लेकिन samsung ने माना  कर दिया उनका कहना था की इस “ऑपरेटिंग सिस्टम में दम नहीं है”. फिर कुछ साल बाद में 17 अगस्त 2005 में गूगल ने इस कम्पनी को खरीद लिया.

  •  Android का पहला 1.0 version  Astro Boy  2008 में सिर्फ अमेरिका में रिलीज़ हुआ. उसके बाद जो दूसरा version अये 1.1 और 1.2 Astro Boy and Bender ये version असल में पब्लिक रिलीज़ नहीं हुए और उसके बाद में जो दूसरा version आते गए उसका नाम जो दिया गया वो सब मिठाई के नाम दिया गया.

  • उसके 6 महीने के बाद ही दूसरा version आया एंड्राइड 1.5 cupcake इसमें स्क्रीन को मूव करने की सुविधा, स्क्रीन  पर कीपैड और text अनुमान लगाने जैसी सुविधा दिया गया.

  •  सितम्बर 2009  में लॉन्च  हुआ Donut एंड्राइड 1.6 उसके एक महीने के बाद ही एक्लैर 2.0, 2.1 एंड्राइड version रिलीज़ हुआ इसमें कुछ फीचर  लाइव वालपेपर,गूगल मैप तथा voice search इत्यादि feature मिला, फिर मई  2010 में लॉन्च हुआ 2.2  फ्रोयो version इसमें बहुत सारे नयी feature देखने को मिला जैसे wifi और hospot आदि.

  • सितम्बर 2010 में लॉन्च हुआ 2.3 जिंजरब्रेड जो यूजर इंटरफ़ेस, आइकॉन तथा डिजाईन रिफ्रेश इत्यादि  feature इस version में देखने को मिला. इसके बाद जो अगला अपडेट february 2011में     honeycomb 3.0 आया  यह बड़ा स्क्रीन के लिए जैसे- टेबलेट इसमें भी डिजाईन थे जो notification बार होता था वो  निचे होता था.

  •  अक्टूबर 2011 में 4.0  ice cream  sandwich इसमें भी बहुत सारे बदलाव आये आप जो facelock का उपयोग करते हैं वह इस version में आया था . उसके बाद आया 4.1,4.2,4.3, जो इसका नाम था jelly bean ये रिलीज़ हुए थे जून 2012 इसमें भी बहुत सारे  feature जोड़े गये थे.

  • उसके  बाद  एंड्राइड 4.4  जो kitkat के  version नाम आया.  kitkate चोकैलेट जैसे पोपुलर था उसी तरह ये version भी पॉपुलर था, उसके बाद 2014 में बहुत बड़ा उपडेट देखने को मिला एंड्राइड 5.0 lolipop इस अपडेट में गूगल के सारे  feature इसमें देखने को मिला और एंड्राइड यूजर इंटरफ़ेस में बहुत सारे  बदलाव आया.

  • उसके बाद 2015 में एंड्राइड  6.0 Marhmallow अपडेट आया इसमें फिंगरप्रिंट लॉक और भी बहुत सारे  feature अपडेट आया था. उसके बाद 4 अक्टूबर 2016 में एंड्राइड 7.0 Nougat नया version अपडेट आया  इसमें कई सारे feature जोड़ दिए गए है जो इस प्रकार: पॉवर बटन में restart आप्शन तथा कीबोर्ड इमेज इंसर्शन इत्यादि जोड़ दिया गया है

  •  फिर 1दिसम्बर 2016 में 7.1.1 update आया इस अपडेट से टाइपिंग के दोरान कीबोर्ड से gif को भेज सकते थे और एप्प आइकॉन पर long प्रेस करने आप्शन भी इस अपडेट में आया था.उसके बाद 2अप्रैल 2017 को बैटरी यूज़ अलर्टस का feature देखने को मिला.


  • अगस्त 2017 में 8.0 ओरेओ आया इसमें पिक्चर to पिक्चर सपोर्ट,notification इम्प्रूवमेंट तथा multi डिस्प्ले सपोर्ट इत्यादि feature दिया गया फिर दिसम्बर 2017 को  version 8.1.0 रिलीज़ किया गया इस अपडेट में अपने आप लाइट और डार्क थीम, नेचुरल नेटवर्क, shared memory तथा wallpaper colors इत्यादि feature को जोड़े दिया.

  • 6 अगस्त 2018 को एंड्राइड 9 pie version पेश किया गया इसमें feature दिया था पॉवर बटन में स्क्रीनशॉट का विकल्प  तथा इसमें कॉल रिकॉर्डिंग विकल्प पूरीतरह से disabled कर दियागया.

  • 2019  3 सितम्बर को एंड्राइड 10 version रिलीज़ किया गया इसमें एप्प चालू या बंद  एनीमेशन के साथ  फुल स्क्रीन जेस्चर को नया लुक दिया तथा नया सिस्टम डार्क मोड को जोड़ दिया और भी बहुत सारे feature को जोड़ दिया था.

  • फिर 8सितम्बर 2020 को  एंड्राइड version 11 को रिलीज़ किया गया इसमें बहुत सरे feature को जोड़ दिया गया शायद आप इस os को जरुर यूज किया है. इसमें feature इस प्रकार का है – चाट बबल, स्क्रीन रिकॉर्डर, न्यू परमिशन control तथा one time permission तथा  परमिशन ऑटो रिसेट इत्यादि. आशा करता हूँ म आपको एंड्राइड के इतिहास और version को   समझ आया होगा है।

दूसरा आर्टिकल पड़ने के लिए नीचे क्लिक करें।

Hard disk क्या होता है?

मोबाइल से यूट्यूब की गाना को डाऊनलोड कैसे करें?

आज हमने सिखा.

दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जाना की एंड्राइड क्या है, एंड्राइड किसने बनाया तथा एंड्राइड का इतिहास क्या है? उम्मीद करता हूँ आपको यहाँ एंड्राइड के बारे में काफी सारी नयी चीजे सिखने को मिला है. मेरे यही कोशिश रहता है की इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगों तक टेक्नोलॉजी आर्टिकल पहुंचा सकूँ. दोस्तों इसी तरह आप अगर टेक से रिलेटेड हर रोज आर्टिकल को पड़ना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों के whatsapp या फेसबुक ग्रुप पर शेयर करे. धन्यवाद!                     

 

 

 





2 Comments

  1. यहाँ आपको गूगल से संबन्धित सभी जानकारी हिन्दी मे मिल जाएगी मिलेंगी।जैसे - GoogleAdsHindi.com, Google Ads,
    Job in Google ,
    Free Earning App,
    Google Search Tricks ,
    Google AdSense ,
    Google Assistant Voice Control ,
    Google Map Tips Tricks .

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form