whatsapp पर नंबर ब्लॉक कैसे करे |व्हाट्सएप्प ब्लॉक को कैसे हटाये 2021

 नमस्कार दोस्तों, सवागत करता हूँ आपका मेरे इस ब्लॉग पर. दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको सिखाने वाला हूँ. कि आप अपने मोबाइल से किसी का भी whatsapp नंबर को कैसे ब्लाक  कर सकते हैं? कई बार ऐसा होता है हमारे whatsapp में अनजान लोग हमें गलत- गलत विडियो, फोटो तथा मेसेज sent करते है और हम परेशान हो जाते है.

लेकिन  हम कुछ नहीं कर पते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आप उस परेशानी से दूर रहना चाहते हैं, तो आज आप सही जगह पर आये हैं. जी हाँ, बिलकुल अपने सही पड़ा है आप सही जगह पर आए हैं आज मैं यहाँ आपाको सिखाऊंगा की किसी का भी whatsapp नंबर को कैसे ब्लाक करते है? इसके लिए आप को इस  आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा. तो फिर चलिए आज के टॉपिक को विस्तार से समझने की कोशिस करते हैं.


whatsapp पर नंबर ब्लॉक कैसे करे |व्हाट्सएप्प ब्लॉक को कैसे हटाये 2021




     किसी का भी whatsapp नंबर कैसे ब्लाक करें?

    किसी का भी whatsapp नंबर को ब्लॉक करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कोई अलग से थार्ट पार्टी एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आप अपने व्हाट्सएप से ही ब्लॉक कर पाएंगे, मैने नीचे दो तरीके बताए हुए है प्वाइंट के जरिए। आप उन्हे फॉलो करके सिख जाएंगे।


    सबसे पहले आप अपने whatsapp को ओपन करे फिर आपको निचे एक ग्रीन कलर आइकॉन दिखेगा जैसे आप नीचे फोटो पर देख पा रहे हैं उस पर क्लीक करें, उसके बाद आपको   अपने whatsapp का सारे contact नंबर दिखेगा.



    . आप जिस नंबर को ब्लाक करना चाहते हैं उस पर क्लीक करें. फिर आप उस contact नंबर पर क्लीक करेे, उसके बाद आपको उसके प्रोफाइल दिखजयेंगे. निचे स्क्रोल करे आपको रेड रंग से block  नाम दिखेगा  जैसे आप फोटो पर देख रहे हैं. उस पर क्लीक करे, अब आपने उसका नंबर को ब्लाक कर दिया है जिससे आप ब्लाक करना चाहते थे.   




    दूसरा तरीका. 

    . सबसे पहले अपने whatsapp को ओपन करें। फ़िर आपको कोने पर थ्री डॉट दिख रहा होगा, वहां पर क्लिक करे, उसके बाद सिटिंग पर क्लिक करे जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहे हैं।




    . यहां फिर आपको account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

    . फिर आपको privacy पर क्लिक करना उसके बाद नीचे स्क्रॉल करे ।

    . यहां आपको Blocked Contact दिखेगा उस पर क्लिक करें।

    . Blocked contact पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह दिखेगा जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहे हैं। यहां आपको कोने पर क्लिक करना है। जहां इंसान और + चिन्ह है।



    . क्लीक करने के बाद, यहाँ आपको बहुत सारे नंबर दिखेगा जिस नंबर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके आप ब्लॉक कर सकते हैं।


    व्हाट्सएप पर किसी को अनब्लॉक कैसे करे?

      मैने ऊपर बताया है कि कैसे किसी को ब्लॉक किया जा सकता है? अगर अपने किसी को गलती से ब्लॉक कर दिया है और आप उन्हे अनब्लॉक करना चाहते है तो ऊपर बताए गए प्वाइंट को फॉलो करके भी अनब्लॉक कर सकते है। फिर भी मैं आपको यहां संक्षेप तरीके से बताऊंगा की कैसे किसी को अनब्लॉक किया जाता है। 


    . आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करेंगे 

    यहां आपको कोने में तीन डॉट चिन्ह दिखेगा, वहां पर क्लिक करे, उसके बाद आपको sitting ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

    . यहां Account ऑप्शन पर क्लिक करे फिर privacy पर, क्लिक करने के बाद blocked contact पर क्लिक करें, यहां आपको us number दिखेगा जिसे आप अनब्लॉक करना चैट है।

    .जिस नंबर को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करे। जैसे ही आप नंबर पर क्लिक करेंगे आपको unblock का ऑप्शन दिखेगा जैसे आप नीचे देख रहे हैं। उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अनब्लॉक हो जाएगा।





    व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक किया हुआ कैसे निकाले?

    मैने ऊपर बताया है कि कैसे किसी को ब्लॉक किया जा सकता है? अगर अपने किसी को गलती से ब्लॉक कर दिया है और आप उन्हे अनब्लॉक करना चाहते है तो ऊपर बताए गए प्वाइंट को फॉलो करके भी अनब्लॉक कर सकते है। फिर भी मैं आपको यहां संक्षेप तरीके से बताऊंगा की कैसे किसी को अनब्लॉक किया जाता है। 


    . आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करेंगे 

    यहां आपको कोने में तीन डॉट चिन्ह दिखेगा, वहां पर क्लिक करे, उसके बाद आपको sitting ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

    . यहां Account ऑप्शन पर क्लिक करे फिर privacy पर, क्लिक करने के बाद blocked contact पर क्लिक करें, यहां आपको उन सारे  number दिखेगा जिसे आपने  ब्लॉक कर रखा है।

    . यदि आप उस नंबर को उस नंबर को अनब्लॉक करना चाहते है, तो आप उस नंबर पर क्लीक करे. फिर आपको unblock का आप्शन आयेगा उस पर क्लीक करें.



    व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने से क्या होता है?

    यदि आपने किसी को ब्लॉक कर दिया है तो आप उसे कोई भी मैसेज जैसे - विडियो, फ़ोटो और गाना इत्यादि करेंगे तो एक tick चिन्ह दिखेगा और साथ ही आप उनका last seen को भी नही देख पाओगे। ब्लॉक करने यही होता है कि आप उनसे कोई भी सम्पर्क नहीं कर पाएंगे। और आप अपने कोई भी मैसेज उन तक नहीं पहुंचा पाएंगे।



    व्हाट्सएप पर ब्लॉक कैसे पता करे?

    अक्सर ऐसा होता है कुछ लोग हमसे नाराज हो जाते है और हमे ब्लॉक कर देते है। लेकिन ऐसे में हम उन्हे बार- बार मैसेज करते हैं। लेकिन वो हमे reply नहीं देता है , ऐसा इसलिए वो हमे reply नहीं दे पाते, क्योंकि वो हमे ब्लॉक कर रखा है। अगर वो हमे ब्लॉक किया है तो हम उसका last seen भी नही देख सकते हैं।और जब भी हम मैसेज करेंगे तो वहां पर एक मार्क चिन्ह दिखेगा। ये तो हुई कोई हमे ब्लॉक करे, अब हम जानेंगे कि अगर हम किसी को ब्लॉक करे तो कैसे पता करे? इसके लिए आप को व्हाट्सएप पर थ्री डॉट पर क्लिक करे> फिर sitting पर क्लिक करें> उसके बाद aacount पर> फिर आपको Privacy पर क्लिक करना यहां आपको blocked contact ऑप्शन दिखेगा, वहां पर क्लिक करके आप देख पाएंगे कि कितने लोगो को अपने ब्लॉक किया है।

    इन्हें भी पड़े!

    whatsapp में फुल dp कैसे लगाये

    YouTube से गाना डाउनलोड कैसे करे?



    व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे 2021?

    जब हमारे bf/ gf, हमसे किसी वजह से नाराज हो जाते है और वो हमे ब्लॉक करते हैं। लेकिन हम कोई भी मैसेज को sent करते है तो उनके पास नहीं जाता है। ऐसे में हम सोचते है क्या ऐसा कोई ऑप्शन जिससे हम खुद को अनब्लॉक कर?। तो दोस्तो मैं, आपको बता दूं ऐसा कोई ऑप्शन नहीं जिससे हम खुद को अनब्लॉक कर सके। और wahtsapp ने इस फीचर्स को अभी तक नही जोड़ा है। लेकिन मैं आपको कुछ ट्रिक यहां पर बताने वाला हूं जिससे आप खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं। खुदको अनब्लॉक करने के लिए आपको एक मोबाइल कि आवश्यकता होगी है। या अपने फ्रेंड का मोबाइल थोड़े देर के लिए ले सकते है।

    माना - आपने अपने फ्रैंड का मोबाइल लिए, अब अपने फ्रेंड के व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाओ जिसमे आप, आपके दोस्तो और आपके GF/BF रहेंगे। फिर आपने जिस मोबाइल से ग्रुप बनाया था उससे ग्रुप को left करे, अब इस ग्रुप में दो ही आदमी रहेंगे आप और जिसने आपको ब्लॉक किया था। अब आप उसको आसानी मैसेज कर सकते हो। इसी तरह से आप खुद को अनब्लॉक सकते हो।



    FAQ

    Q1. व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने से क्या होता है?

    यदि आप किसी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक करते हैं तो वो आपको कोई भी मैसेज भेजेगा तो उसमे एक ही tick दिखेगा और उनका मैसेज आप तक नही पहुंच पाएगा साथ ही वो आपका डीपी, लास्ट सीन तथा satus नहीं देख पाएगा।और वो आपसे व्हाट्सएप के जरिए कॉन्टैक्ट नही कर पायेगा।

    Q2.  Whatsapp पर किसीने ब्लॉक किया कैसे पता करें?

    आपको किसीने ब्लॉक कर दिया है तो आप उनका स्टेटस, डीपी लास्ट सीन नहीं देख सकते है और जब भी उसको कोई भी फोटो को sent करोगे तो एक हो मार्क चिन्हे देखगा इससे आप समझ पाएंगे की उसने आपको ब्लॉक कर दिया है।

    Q3. व्हाट्सएप नंबर ब्लॉक कैसे करें?

    Whatsapp नंबर ब्लॉक कैसे किया जाता है । मैने इसके बारे में ऊपर विस्तार पूर्वक बताया है अगर आपने उससे नही पड़ा है, तो आप ऊपर स्क्रॉल कर के पड़ सकते हैं की किस तरह से व्हाट्सएप नंबर को ब्लॉक करते हैं।


    अंतिम शब्द।

     दोस्तो, इस आर्टिकल में हमने जाना की कैसे किसी का नंबर व्हाट्सएप ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करते हैं तथा नंबर ब्लॉक करने से क्या होता है और भी बहुत सारे चीजों में हमने डिस्कस किया है। उम्मीद करता हूं आपको इस आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें आपको काफी सारी नई चीजें सिखने को मिला होगा। अगर आप इसी तरह टिप्स और ट्रिक मेरे ब्लॉग से पाना चाहते है तो इस ब्लॉग को subscribe जरूर करें ईमेल से । ओर हैं दोस्तो यदि अपने दोस्तो को इस ट्रिक के बारे में बताना चाहते है आपइस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं।

    और अधिक पड़े!

    एंड्राइड किसने और कब बनाया है?

    हार्ड डिस्क क्या है और कैसे काम करता है?

    CPU क्या क्या है और कैसे काम करता है? जानिए सरल शब्द में.








    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form