घड़ी का टाइम कैसे सेट करें | how to set time in watch

 


हैल्लो सथियो, तो कैसे हैं आप सब? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में. मैं आपको सिखने वाला हूँ किस तरह घड़ी में टाइम को सेट किया जाता है? पहले के समय में हम समय को देखने के लिए हाँथ में एनालॉग घड़ी पहनते थे, जिसे कई सरे लोग कांटे घड़ी या सुई घड़ी कहते थे.

 आज टेक्नोलॉजी इतना डेवेलोप हो गया है कि हमें घड़ी में भी बदलाव देखने को मिल गया है. दोस्त, मै बात कर रहा हूँ स्मार्ट वाच के बारे में. आजकल लोग स्मार्ट वाच को जायदा पहने लगे हैं. जब कोई इस घड़ी को पहली बार पहनता है तो उनको जानकरी नहीं होता है कि किस तरह से इसमें समय को सेट किया जाता है. 

दोस्तों अगर आप  भी नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े तो चलिय आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.

घड़ी का टाइम कैसे सेट करें | how to set time in watch

 

 

    घड़ी में टाइम सेट करने की जरुरत हमें क्यों पड़ती है

    आप जरूर जानते होंगे टाइम हमारे लिए कितना महतवपूर्ण है. जब हम कुछ काम करते हैं तो या  कहीं जाने  होता है तो हम बार-बार टाइम को देखते हैं. ऐसे से में अगर घड़ी  सही नहीं रहेगा तो हमारे  लिए, यह नुकसान हो सकता है क्योंकि किसी  भी काम  को हम सही समय में नहीं कर पाएंगे

     

     

    घड़ी का टाइम कैसे सेट करें

    डिजिटल घड़ी कई अलग-अलग डिजाईन और feature के साथ आते हैं. साधारण घड़ी में मुख्य रूप से दो ही बटन होते हैं. जबकि  ज्यादा complicated  में बहुत होते हैं.घड़ी के सेटिंग बटन आमतोर पर घड़ी के लेफ्ट या राईट की ओर होते हैं.

    कुछ घड़ियों में घड़ी के पीछे या साधारण कवर के पीछे सेटिंग बटन होते हैं घड़ी के कवर को ऊँगली से भी आसानी से हटाया जा सकता है.

    ज्यादातर  घड़ियाँ में चार बटन होते हैं “मोड,” “लाइट,” “स्टार्ट,” “रीसेट,”. इस बटन को ही उपयोग किया जाता है समय और तरीके को सेट करने के लिए.

     

    सपोर्ट वाच में टाइम कैसे सेट करे

     

    .दोस्तों टाइम को सेट करने के लिए “मोड” के बटन को तीन बार दबाना  देना है उसके बाद आप देख पाएंगे कि सेकेण्ड ब्लिंक होना शुरू  हो जायेगा यानि की हिलना शुरू हो जायेगा.

     उसके बाद आपको रीसेट का बटन को दबा देना है अब आपका घंटे ब्लिंक हो जाएगा उसके बाद घंटे को सही करने के लिए आपको रीसेट बटन को दबना होगा अगर आप AM याPM को सेट करना चाहते हैं तो रिसेट को दबाते रहना होगा जब तक आपका AM या PM ना आए.

    . उसके बाद अब मिनट को सेट करने के लिए रीसेट के बटन को दबा देना है और मिनट ब्लिंक हो जायेगा अब आप स्टार्ट के बटन की मदद से आप मिनट को सेट कर सकते हैं. असके बाद रीसेट के बटन को एक बार दबा देना है.

     अब आप यहाँ महीने को बदल सकते हैं महीने को सेट करने के लिए स्टार्ट के बटन को दबाना है. महीने को सेट करने के बाद फिर आपको reset बटन को एक बार दबा देना है .

    अब दोस्तों तारीख को सेट करने के लिए स्टार्ट बटन दंबाना है उसके बाद रीसेट के बटन को एक बार दबा देना है और अब आपको यहाँ दिन क सेट करने के लिए स्टार्ट बटन को दबना है. दिन को सेट करने के बाद रीसेट बटन को दबा देना है. 


     

      

    स्मार्ट वाच में टाइम कैसे सेट करे

    दोस्तों, ऊपर में हमने जाना सपोर्ट वाच में टाइम कैसे सेट करते हैं अब हम यहाँ जानेंगे स्मार्ट वाच में टाइम कैसे करते हैं.

    स्मार्ट वाच में टाइम को सेट करने के लिए आप जिस ब्रांड की घड़ी उपयोग करते हैं उस ब्रांड की एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है. जितने भी स्मार्ट वाच कम्पनी है सभी  की अपनी- अपनी एप्प प्ले स्टोर में होती है तो आप वहा से डाउनलोड कर लीजिये.

    डाउनलोड करने के बाद इस एप्प को जब आप पहली बार ओपन करेंगे आपको signup करना होगा उसके बाद आपसे कुछ परमिशन मागेगा इससे allow कर देना है.

    अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा यहाँ पर टाइम को सेट करने के लिए “SET” के आप्शन पर क्लीक कर देना है. उसके बाद आपका घड़ी मोबाइल से कनेक्ट हो जायेगा और अपने आप टाइम सेट हो जायेगा.

     अगर आपके घड़ी में 24 घंटे हैं तो वो भी आप मोबाइल सेटिंग में जा कर 12 घंटे कर सकते है और आपके घड़ी में वही टाइम सेट हो जाएग.

     

     

    जरुरि बात

    मोबाइल एप्प से टाइम को सेट करने के दौरान आपके घड़ी on होना चाहिए तभी आप घड़ी में टाइम को सेट कर सकते हैं.

     

    आज अपने क्या सिखा

    दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में घड़ी में टाइम कैसे सेट करते हैं इसके बारे में जाना. उम्मीद करता हूँ आपके लिए यह आर्टिकल मददगार साबित हुआ है.

     दोस्तों ऐसे ही मजेदार जानकरी पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और यह आर्टिकल आपको कैसे लगा मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये. धन्यवाद!

     

    इन्हें भी जरुर पड़े 

     मेरा ईमेल id क्या है, कैसे पता करे  

    गूगल से अपना कैसे पूछे 

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form