मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है?

 

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? हम उम्मीद करते हैं, आप अच्छे होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है? दोस्तों आजकल हम सभी लोग मोबाइल या कंप्यूटर का उपयोग करते हैं और उसमें जरूरी होता है ईमेल पासवर्ड। 

जितने भी लोग मोबाइल यूज करते हैं सभी लोग मोबाइल में पासवर्ड का उपयोग करते होंगे, लेकिन आज के समय में कई सारे सोशल मीडिया हैं जिसकी वजह से हम सभी लोग अलग-अलग ईमेल आईडी और पासवर्ड अलग-अलग सोशल मीडिया के लिए बनाते हैं।

 लेकिन हमें कई सारे काम की वजह से उन ईमेल आईडी को याद नहीं रख पाते हैं जिससे हम उस ऐप का उपयोग नहीं कर पाते हैं। दोस्तों, अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है या अप भी अपना पासपोर्ट को को याद नहीं है। तो चिंता की कोई विषय नहीं आपको बस इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना है।  

इस आर्टिकल में, मैं आपको बताने वाला हूं, कैसे हम पुराने ईमेल आईडी का पासवर्ड पता लगा सकते हैं? वह भी कुछ ही मिनट में तो आए शुरू करते हैं आज के टॉपिक को को शुरू करने से पहले हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है ईमेल आईडी और पासवर्ड होता है क्या है।




     

    ईमेल क्या है

     यह एक घर की एड्रेस तरह होती है जिस तरह हमारा घर में एड्रेस होता है जिससे हमें कोई भी अपना संदेश पहुंचा सकता है। उसी तरह ईमेल आईडी भी एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में संदेश भेजने के लिए एड्रेस होता है इसका उपयोग कंप्यूटर ,मोबाइल, टेबलेट और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होता है। इससे हम इलेक्ट्रॉनिक रूप में अपना संदेश को इंटरनेट की सहयता से दुनिया के किसी भी कोने में स्थित कंप्यूटर में संदेश पहुंचा सकते हैं।


    पासवर्ड क्या है 

    यह एक सीक्रेट कोड होता है जो  किसी भी एप्लीकेशन के अंदर प्रवेश करने के लिए उपयोग किया जाता है जिस तरह हम घर को सुरक्षित रखने के लिए ताला का उपयोग करते हैं उसी तरह किसी भी सोशल मीडिया में सुरक्षित रखने के लिए ईमेल आईडी के साथ पासपोर्ट का उपयोग किया जाता है अगर आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं और कैसे मजबूत पासपोर्ट बनाए हैं तो यहां क्लिक करें

     

    मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है?

    कई बार होता है हम किसी काम वजह से अपना ईमेल id और पासवर्ड ये सब भूल जाते हैं,अगर अपने ईमेल पासवर्ड भूल चुके हैं तो मै आपको यहाँ कुछ ट्रिक बताने वाला हूँ जिसे आप अपना ईमेल और पासवर्ड जान सकते है वो भी कुछ सेकंड में.

    ईमेल id और पासवर्ड जानने के लिए अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे 

    क्रोम ब्राउज़र को ओपन करने के बाद राईट साइड कोने में तीन चिन्हे देखेगा आपको उस पर क्लीक करना है.उसेक बाद आपको नीचे setting नाम का आप्शन देखेगा उस पर क्लीक करे. जैसे ही आप setting पर क्लीक करंगे तो आपके समने एक इंटरफ़ेस सामने आयेगा यहाँ पर आपको Autofill के आप्शन पर क्लीक करे उसेक बाद आपको password के आप्शन देखेगा उस पर क्लीक करके आप अपना पासवर्ड और ईमेल दोनों जान सकते हैं.



    मोबाइल नंबर से ईमेल कैसे पता करे

    अपने ईमेल और पासवर्ड को मोबाइल नंबर से पता करना बहुत ही आसान है अगर अपने अपना मोबाइल पासवर्ड को भूल चुके हैं तो आप मोबाइल नंबर से भी पता लगा सकते हैं.

    सबसे  पहले अपने मोबाइल में gmail को ओपन करे यहाँ पर पाको राईट साइड में आपको प्रोफाइल देखेगा उस पर क्लीक करे. प्रोफाइल पर क्लीक करने के बाद आपको add another account  के आप्शन पर क्लीक करे  

     

     


    पासवर्ड कैसे रिसेट करे 


    दोस्तों,आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में किसी भी वजह से पासवर्ड भूल गए हैं और आप को याद नहीं आ रहा है, तो चिंता करने कि कोई जरूरत नहीं है। अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है। जब अपने ईमेल आईडी बनाते समय ईमेल आईडी प्रोडक्ट करने के लिए दूसरा ईमेल आईडी दिए थे तो आप इसका उपयोग करके रिकवरी कर सकते हैं अगर आपने ईमेल आईडी नहीं दिया था तो कोई बात नहीं बस आपको आर्टिकल में बने रहना है पासपोर्ट को रिकॉर्ड करने के लिए आपने मोबाइल के ब्राउज़र में gmail.com को टाइप करना है


     गूगल पर सर्च करने के बाद आपके सामने वेबसाइट आ जाएगा। उस पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको go to google account  के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

    फिर आपके सामने एक interface आ जाएगा उसमें आपको personal info पर क्लिक करना है।

    उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है  यहां आपको password का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें जैसे कि आपने जो फोटो पर देख रहे हैं

    फिर आपके सामने एक इंटरफ़ेस  आ जाएगा। यहां पर आपको फ़ॉरगोट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

    उसके बाद आपके सामने लिखा हुआ आएगा use your screen lock  यहाँ  पर आपको continue के आप्शन पर क्लीक करना है. उसेक बाद आपसे फिंगर लेगा जिससे गूगल  ये  verify करेगा कि  पासवर्ड आप ही बदलना चाहते है.

    उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म अ जायेगा यहाँ पर आपको न्यू पासवर्ड को बनाना है. पहला वाला फॉर्म में आप वही पासवर्ड डायल करे जिसे आप यूज़ करना चाहते हैं और दूसरा फॉर्म में वही पासवर्ड enter करे जिससे आपका पासवर्ड कान्फिर्म हो जायेगा. उसेक बाद save password पर क्लीक कर देना है.उसके बाद आपके सामने एक पॉपअप आयेगा उसमे लिखा रहगा password update इस आप्शन पर आपको क्लीक करना है.

     

    ईमेल पासवर्ड से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब 

    पासवर्ड भूल गए कैसे पता करें?

    अगर अपने आपका   पासवर्ड भूल गए हैं, तो  इसके बारे में ऊपर में  बतया हुआ है आप  ऊपर जाकर पड़ सकते हैं. 

    मेरे ईमेल आईडी का पासवर्ड क्या है?

    अगर आप आपना ईमेल आईडी का पासवर्ड जानना चाहते है तो आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र को  ओपन करना है और ऊपर के राईट साइड कोने के तीन डॉट पर क्लीक करके नीचे स्क्रोल करे. 

    यहाँ पर सेटिंग के आप्शन पर क्लीक करे उसके बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस आ जायेगा यहाँ, पर आपको autofill पर क्लीक करना है फिर एक इंटरफ़ेस आपको देखेगा। यहाँ पर पासवर्ड पर क्लीक करना है और आपको अपना ईमेल पासवर्ड मिल जायेगा.

    ईमेल आईडी कैसे चेक करें मोबाइल में? 

    मोबाइल ईमेल id कैसे चेके करे इसके बारे में जानने के लिए अपने मोबाइल के gmail app को ओपन करे और यहां पर राईट साइड के लोगो पर क्लीक करे. उसमे क्लीक करने के बाद आपको अपना ईमेल id दिख जाएगा. 

    conclusion

    दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना ईमेल पासवर्ड क्या है कैसे पता करे, मेरे ईमेल पासवर्ड क्या है और मोबाइल से ईमेल पासवर्ड कैसे पता करे? दोस्तों, उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. मेरे हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आपलोगों को सही जानकारी दूं ताकि आपको किसी दुसरे ब्लॉग पड़ने की आवश्यक न पड़े जिसे आपका टाइम बे बच जाते है. अगर आपको यहाँ कुछ नाइ चीजें सिखने को मिला है तो इससे अपने दोस्तों, के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में शेयर जरुर करे. आपका अपना किमित वक्त मेरे इस ब्लॉग पर देने के लिए धन्यवाद !


     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form