मोबाइल क्यों गर्म होता है

 

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? उम्मीद करता हूँ आप अछे ही होंगे, आज के इस आर्टिकल में, मैं  आपको बताने वाला हूँ मोबाइल क्यों गर्म होता है ? आजकल हमारा  मोबाइल सिर्फ फ़ोन पर बात करने के लिए  सिमित नहीं रहा है. मोबाइल भी अब हमारे जीवन में एक बहुत बड़ा हिस्सा बन चूका है. 

शायद ये कहना गलत नहीं होगा हमें खाने पिने के बेगर  एक पल तो रह  सकते हैं, लेकिन मोबाइल के बिना  एक पल रहना बिलकुल नामुमकिन सा हो गया है आज के दिन में .क्योंकि आजकल हर चीज मोबाइल से ही हो जाती है जैसे कोई समान ख़रीदन हो या विडियो देखना हो या कोई लाइव मैच इसके आलावा हम मोबाइल से खुद को मनोरजन करते हैं इत्यादि. 

अब गर्मी के मौसम में मोबाइल अधिक उपयोग करने से मोबाइल गर्म हो जाते  है. ऐसे में मोबाइल को कैसे ठंडा करे इसके लिए, मैंने आपके यहाँ पर कुछ पॉइंट बताये हैं आप उन्हें अजमा सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज के टॉपिक को बिना देरी किए.

 

मोबाइल क्यों गर्म होता है

 

    मोबाइल क्यों गर्म होता है

    जब हम मोबाइल को लम्बे समय तक उपयोग करते हैं तो हमरा मोबाइल गर्म हो जाता है और यह किसी एक वजह से नहीं होता है इसमें कई सरे करण हो सकते हैं  इन करण का पता लगाना थोडा मुश्किल है, लेकिनं  मैंने यहाँ पर कुछ पॉइंट को include किया है कि  आपका मोबाइल किस वजह से गर्म हो रहा है.

     अगर आपका मोबाइल उपयोग करते-करते गर्म हो रहा है तो इस समस्या का हल जल्दी निकले. नहीं तो आपके साथ गलत घटना हो सकते हैं. यदि आपको नहीं पता है कि  आपका मोबाइल किस वजह से गरम हो रहा है तो इस आर्टिकल में  लास्ट तक बने राहे.  

    चार्जर की वजह से मोबाइल गर्म होना

    अगर आप कोई अछे प्राइस के मोबाइल को उपयोग करते हैं और आप कोई पुराना चार्जर से मोबाइल को चार्ज करते हैं या आप कम कीमत वाला चार्जर से अपने मोबाइल को चार्जर करते हैं यदि आप इस तरह के चार्जर का उपयोग करते हैं.

     तो जल्दी ही चार्जर को बदलना चाहीये, क्योंकि इस तरह के चार्जर सही मात्र में इलेक्ट्री को प्रोवाइड नहीं करती है. जिस वजह से आपके मोबाइल की बैटरी भी खरब हो जाती है और और आपका मोबाइल भी गर्म हो जाता है और एक बात अपने मोबाइल को कभी 100 परसेंट तक चार्ज नहीं करना चाहिए,क्योंकि कई बार आपका ओवर चार्ज हो जाता है. 

    लेकिन मार्केट में आजकल ऐसे फ़ोन भी उपलब्द हो गया है जो 100 परसेंट से चार्ज को इनपुट नही करते हैं, तो ऐसे स्तिथि में आपको ये देखना है कि आपका मोबाइल किस तरह का है  यदि आपका मोबाइल फुल चार्ज होने के बाद चार्जर सिंगनल ले रहा है तो इस तरह का मोबाइल आपको फुल चार्ज नहीं करना चहिए.

     अगर आपका मोबाइल फुल चार्ज होने के बाद चार्ज नहीं ले रहा है या चार्जर अपने आप बंद हो  जाता है तो इसमें कोई प्रॉब्लम होता है.

    कैमरा  ज्यदा उपयोग के  कारण

    अगर आप कोई ऐसे  व्यक्ति है जो फोटो या सेल्फी लेने में ज्यादा सोकिन रखते  हैं तो इस वजह से भी आपका मोबाइल गर्म हो सकता है. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की मोबाइल से सेल्फी नहीं लेंगे तो मोबाइल को लिए ही क्यों ? ये बात सच भी है मोबाइल से सेल्फी या विडियो ग्राफ़िक जरुर करना चाइए, लेकिन एक सिमित के तोर पे करना चाहिए.

     क्योंकि आप ज्यदा सेल्फी या विडियो ग्राफ़िक करते हैं तो मोबाइल का प्रोसेसर ज्यादा गति से काम करता है और ram भी अधिक उपयोग करती है. जब आप विदेओग्रफिक लेंगे तो इन बातो का ध्यान रखना है जैसे - आप विडियो कहाँ ले रहे हैं धुप में या अँधेरे में, मोबाइल के ब्राइटनेस कितना है और बहार का मौसम कैसा है? 

    जब आप मोबाइल से लंबे समय तक विडियो को शूट करते हैं तो इन बातो का ध्यान रखना जरुरि अगर आपका ब्राइटनेस ज्यदा है और आप बाहर का मौसम भी गर्म है और उस वक्त आप विडियो को शूट कर रहें तो इस्थित में आपका मोबाइल जल्दी गर्म हो सकता है.

    मोबाइल कवर उपयोग के कारण

    अगर आप मोबाइल में मोटे कवर उपयोग करते हैं तो इसे भी आपका मोबाइल गर्म हो सकता है. कुछ लोग होते हैं उनका फ़ोन कहीं गिर न जाये इस वजह से वो मोटे कवर का उपयोग करते हैं, लेकिन उनको पता नही होता है कि यह उनके लिए हानि भी साबित हो सकता  है. वो कैसे? जब आप अपने मोबाइल में मोटे कवर  को लगते हैं तो मोबाइल से जो गर्मी निकलती है वो बहार नहीं निकल पती है और बाहर का वातावरण भी मोबाइल तक नहीं पहुचं पाता है इससे मोबाइल गर्म होती है.

    गेम खेलने के कारण

    यदि आप लगतार मोबाइल में गेम खेलते रहते हैं तो इससे भी आपका मोबाइल गर्म हो जाता है.जब आप गेम खलेते हैं मोबाइल में तो उस वक्त प्रोसेसर,राम और स्क्रीन तेजी से काम करता है जिससे आपका मोबाइल जल्दी गर्म होता है.

    लम्बे समय तक फ़ोन पर बात  के कारण

    कई बार ऐसा होता है हम कई घंटो तक लगतार फ़ोन पर बात करते है. इस वजह से भी मोबाइल गर्म होता है जब हम फ़ोन से बाते करते हैं तो उस वक्त मोबाइल और टावर की बीच सिंगल का लेन-देन होता है जिस वजह से हमरा  मोबाइल गर्म हो जाता है.

     

    लगातर इन्टरनेट उपयोग के कारण

    जब हम मोबाइल में लगातर इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तो इससे भी मोबाइल गर्म हो जाता है, इन्टरनेट उपयोग करते दोरान मोबाइल और टावर के बीच एक तालमेल प्रक्रिया होती है और इस दोरान नेटवर्क का आदान-प्रदान होता  है जब कभी   इन्टरनेट स्पीड धीमी होती है तो इससे मोबाइल की बैटरी पर असर पड़ता और इस वजह से मोबाइल भी गर्म हो जाती है.

    हवीय एप्प उपयोग करने के कारण

    आजकल प्ले स्टोर  में कई सरे ऑनलाइन हावी गेम उपलब्द हैं और लोग भी इसका उपयोग बहुत करते हैं. इस तरह की एप्प से प्रोसेसर और RAM में अधिक प्रभाव पड़ता है जिससे कुछ मोबाइल तो हैंग भी हो जाते हैं साथ ही मोबाइल गर्म भी जाते हैं.

    बैकग्राउंड एप्प के कारण

    कुछ लोग होते हैं मोबाइल में काफी सरे एप्प को इंस्टाल करके रखते हैं जो उनके काम के भी नहीं  होते हैं और वे यूज़ भी नहीं करते हैं इसके आलावा कुछ लोग एप्प का उपयोग करने के बाद उससे बैकग्राउंड से कट नहीं करते हैं जिस वजह से बैकग्राउंड में एप्प रन होते रहते  हैं.

     इससे कई नुकसान हो सकता है एक तो आपका इन्टरनेट भी जल्दी खतम हो सकता है और दूसरा आपका बैटरी भी ज्यदा खपत होगी, इसके आलावा आपका RAM और  प्रोसेसर को इसमें रन करते हैं जिस वजह से आपका मोबाइल हैंग भी होते हैं और आपका मोबाइल भी गर्म हो जाते हैं.

    ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण

    अगर आपका मोबाइल काफी पुराना हो चूका है और इसमें आप अभी ओल्ड version ऑपरेटिंग सिस्टम को यूज़ करते हैं तो इसे भी आपका मोबाइल गर्म हो सकता है जैसे- अभी के समय में मोबाइल एंड्राइड 12 चल रहा है और आपके मोबाइल में एंड्राइड एंड्राइड 7.0 nougat  है

     तो इसमें को ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना संभव नहीं क्योंकि उसमे हार्डवेयर कैपेसिटी नहीं आज के मॉडर्न मोबाइल के हिसाब से, जिस वजह से आपका मोबाइल गर्म होता है क्योंकि आज के समय में न्यू ऑपरेटिंग चल रहा है और आप काफी पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम को यूज़ कर रहे है.

    वायरस के कारण

    अक्सर  लोगों के मोबाइल में देखा गया है वे ऑनलाइन बहुत कुछ  डाउनलोड करते हैं साथ ही वे गलत वेबसाइट को विजिट करते हैं जिससे उनके मोबाइल में वायरस आ जाते हैं इस वजह से भी मोबाइल गर्म हो जाते हैं.

    मोबाइल का तापमान कैसे कम करे

    अगर आपको लगता है,  आपका मोबाइल जल्दी गर्म हो रहे हैं या फिर फ़ोन पर बात करते- करते मोबाइल गर्म हो जाते हैं तो जायदा देर तक फ़ोन पर बात मत  करे. अगर आपका मोबाइल किसी कवर की वजह से गर्म हो रहा है तो हल्का कवर का उपयोग करे और हो सके तो मोबाइल में कवर भी उपयोग मत करना.

    चार्जर गर्म क्यों होता है

    मोबाइल चार्जर कई कारण से गर्म हो सकता है अगर आप कम कीमत वाला उपयोग करते हैं जो लोकल मार्किट में उपलब्द होते हैं तो इससे भी आपका चार्जर जल्दी गर्म हो जाते हैं, क्योंकि इस तरह के चार्जर ओरिगिनल नहीं होते हैं इसके आलावा जब आप चार्जर को लम्बे समय तो बिजिली के बोर्ट में लगायें तो इससे भी आपका चार्जर गर्म हो सकता है.

    मेरे मोबाइल का तापमान कितना है

    जैसे की ऊपर में उलेख किया गया है,  मोबाइल में  तापमान बड़ने से भी  गर्म हो जाते हैं. लेकिन कैसे पाता करे मोबाइल का तापमान कितना है? मोबाइल के तापमान जानने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करे और सर्च बॉक्स में टाइप करे “Battery Temperature”  इसके बाद इस एप्प को डाउनलोड करे.यह आप आपको बताएगा, मोबाइल में कितना तापमान है.

    फ़ोन ठंडा करने  का एप्स

    दोस्तों, ऐसे कोई एप्प नहीं होता जो मोबाइल को ठण्डा कर साके. अगर कोई आपको बता रहा है, एप्प से मोबाइल ठण्डा होता है. तो ये सब सारा का सारा झूट है. हाँ, ये बात सही है कुछ एप्प प्ले स्टोर में मोजूद है जो उपयोग करने पर आपको कभी-कभी notification देगा, आपका  मोबाइल तापमान इतना है जिससे देखर आप अपने मोबाइल को रेस्ट दे सकते हैं और आपका मोबाइल ठंडा हो जाता है.अगर आप अपने मोबाइल के लिए फ़ोन ठंडा करने का एप्प  खोज रहे हैं तो आप प्ले स्टोर से-cooler master,cpu cooler और device heat cooling master इत्यदि कोई भी एप्प  डाउनलोड कर सकते हैं.  

    mobile  से जड़ी कुछ सवाल और जवाब जो आप मेसे कई सरे लोग अक्सर सवाल करते हैं. 

     

    मोबाइल गर्म होने के करण

    अगर आप नहीं जानते हैं कि कैसे मोबाइल गर्म होता है ? इसके बारे में मेंने ऊपर सारी जानकारी दी है. आप ऊपर जाकर इसके बारे में पड़ सकते हैं.

    मोबाइल का टेंपरेचर कितना है?

    अगर आप जानना चाहते हैं आपके मोबाइल में टेंपरेचर कितना है, तो आप गूगल प्ले स्टोर से cooler master एप्प डाउनलोड कर सकते है यह आपको बताएगा मोबाइल में टेंपरेचर कितना है.

    मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें

    अगर  मोबाइल यूज़ करते-करते गर्म हो रहा है, तो आप इसे कुछ समय के लिए रेस्ट दे यानि कि मोबाइल चलना बंद कर दे  इससे आपका मोबाइल ठण्ड हो जायेगा.

     

    अंतिम शब्द

    दोस्तों, आज हमने इस अर्टिकल में जाना मोबाइल गर्म क्यों होता है, मोबाइल गर्म होने के कारण और इसके टिप्स. उम्मीद करता हूँ आपको मेरे लेख पसन्द आया होगा. अगर हां, तो इससे अपने दोस्तों साथ फेसबुक/whatsapp में जरुर शेयर करे और अपन राय कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये जिससे हम अपने कंटेंट को सुधार कर सके. आपका अपना कीमती वक्त मेरे ब्लॉग पर देने के लिए धन्यवाद!  

     

     

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form