वर्ल्ड वाइड वेब WWW क्या , WWW Ka Full Form, इतिहास, कार्य, फायदे और नुकसान बताए


नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सब ? उम्मीद  करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में, मैं  आपको  बताने वाला हूँ कि www क्या है और www का full फॉर्म क्या होता है? जब कभी आप गूगल में कोई भी टॉपिक को सर्च करते हैं तो url पर आपको  www दिखाई देता है  वेबसाइट के आगे में, लकिन कई लोग ईसे देख कर  कंफ्यूज हो जाते हैं और सोचते हैं की आखिर ये है क्या और इसका काम होता है? अगर आप अभी नहीं जानते हैं तो  चिंता करने की जरुरत  नहीं है. आपको बस इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है यहाँ पर आपको सारी जानकरी मिलना वला है www से सम्बंधिद. तो आये शुरू करते हैं आज के टॉपिक को बिना किसी देरी किए.




वर्ल्ड वाइड वेब WWW क्या , WWW Ka Full Form, इतिहास, कार्य, फायदे और नुकसान बताए


     

     

     

    www क्या है

    www जिसका पूरा नाम होता है वर्ल्ड  वाइड वेब इसे वेब  पेज के नाम से भी जाना जाता है. यह वेबसाइट का एक ग्रुप होता है जो किसी वेब server में स्टोर रहता है और इसे कंप्यूटर, लैपटॉप,टेबलेट, मोबाइल जैसे उपकरण का उपयोग करके दुनिया के किसी भी कोने से इन्टरनेट के माध्यम से ईसे एक्सेस किया जाता है. वेब पेज को  html भाषा दवारा निर्माण किया जाता है.इसमें उपस्थित जानकरी फोटो, विडियो,ऑडियो और टेक्स्ट फॉर्मेट में रहता है. www का उपयोग वेबसाइट को स्टोर करने के लिए होता है और   इसकी  माध्यम से किसी  भी वेबसाइट को एक यूनिक नाम दिया जाता   है जो वेबसाइट को पहचाने ने लिए होता  है  इसे हमलोग URL के नाम से  भी जानते हैं जैसे www.facebook.com या www.google.com . किसी भी वेबसाइट या वेब तक पहुचने के लिए हम computer या मोबाइल में  कोई ब्राउज़र का उपयोग करते हैं और सर्च बॉक्स में  उस वेबसाइट का url डालते हैं फिर हमें  जानकरी तक HTTP ले जाता है और हमें जानकरी मिल जाती है.  ये वेबसाइट के माध्यम से ही दुनिया के कंप्यूटर एक-दुसरे से जोड़े होते हैं. यानि की सारी कंप्यूटर  सम्पर्क में रहते हैं.

     

    www कैसे काम करता है

    दोस्तों, ऊपर हमने जाना www क्या है? और अब हम यहाँ समझेंगे की यह कैसे काम करता है? यह web servers में स्टोर वेबसाइट का संग्रह होता है और जितने भी वेबसाइट होती है वह वेब server में   ही स्टोर है. यह html, web server, website, hyperlink और browser  के साथ मिलकर काम करता है.

    WEB server यह एक ऐसा हार्डवेयर होता है जहा वेबसाइट की के डेटा को स्टोर करके के रखता है. दुनिया में जितना भी वेबसाइट है वो सब किसी ने किसी ने वेब server पर उसकी डेटा स्टोर है तभी आप उस वेबसाइट की जानकीर आप एक्सेस कर पते है. वेब server में http काम करता है और जब भी आप गूगल में कोई भी वेबसाइट को सर्च करते हैं जैसे की आपने www.facebook.com  को search किया, तो यहाँ server को http रिक्वेस्ट करता है और आपको उस वेबसाइट तक पहुंचता है.

    HTML-इसका पूरा नाम होता है hypher text markup language यह मार्कअप भाषा है और इस भाषा से ही वेबसाइट को बनाये जाते हैं आप इन्टरनेट पर जितने भी वेबसाइट को देखते हैं असल में वह सब html से बनया गया है.


    HTTP
      - इसका पूरा नाम होता है hyper text trnasfer protocol  इसका काम बस यही होता है जब गूगल में कोई भी क्वेरी को सर्च करते हैं तो यह वेब  server से रिक्वेस्ट करते है और  उस क्वेरी का   परिणाम आपके सामने  दीखता है.

    WEB PAGE यह एक तरह का दस्तावेज होता है जहाँ आप जानकारी को देखते हैं यह html के दवारा बनाया जाता है यहाँ पर जानकरी किसी भी प्रकार में हो सकते हैं जैसे- विडियो, ऑडियो, फोटो और टेक्स्ट इत्यादि में

    WEB BROWSER      - इसका उपयोग आप कंप्यूटर ,लैपटॉप और मोबाइल इत्यादि में करते हैं. यह ब्राउज़र कोई भी हो सकता है जैसे- गूगल क्रोम, मोज़िला और opera mini इत्यादि. इसको एप्लीकेशन या सॉफ्टवेर  भी बोला जाता है इसके सहयता से ही आप world वाइड वेब को एक्सेस करते हैं.जब आप गूगल में कोई भी क्वेरी को सर्च करते हैं तो आप इस ब्राउज़र का ही उपयोग करते हैं.


     

    world वाइड वेब और intnernet में क्या अंतर है

    अधिकतर लोग world वाइड वेब और इन्टरनेट एक ही मानते  है,लेकिन ऐसा नहीं नहीं है. इन्टरनेट: यह बहुत बड़ा नेटवर्क होता है जो दुनिया के सभी कंप्यूटर को आपस में कान्नेक्ट करते हैं यह दुनिए में मोजूद सभी कंप्यूटर को केबल, satelite,ओप्टिकल फाइबर जैसे केबल की मदद से एक- दुसरे से कनेक्ट करता है.इन्टरनेट में जुड़ी कोई भी डिवाइस का पता उसके ip से लगया जाता  है.

     

     जबकि किसी भी वेबसाइट का पता उसके url ले लगया जाता है और यह बिना इन्टरनेट के  नहीं चलता है. world वाइड वेब को इंटनेट में मोजूद जानकरियों का  संग्रह भी  माना जाता है जिसे वेबसाइट की मदद से जानकरी उपलब्द करता है.  हमने जाना इन्टरनेट और www के अंतर के बारे में चलिए अब जानते हैं इसके फायदे और नुकसान के बारे में.

    world वाइड वेब के फायदे और नुकसान

    जिस तरह सिक्के के दो पहलु होते हैं उसी तरह इसमें भी है कुछ फायदे और नुकसान दोनों है.

    फायदे- इसका सबसे बड़ा फयदा यह है की इससे कोई  दुनिया के किसी भी कोने से आसानी से एक्सेस किया जता है. world वाइड वेब को एक्सेस करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता है आप इससे  free में एक्सेस कर सकते हैं वेबसाइट में कुछ जानकरी ऐसे होते हैं जो हमें पता नहीं रहता है.

    इकसे मदद से आप अपना बुजिनेस को भी बढावा दे सकते हैं या आप इसकी मदद से कस्टमर को अपने बिजेनस के बारे में जानकरी भी दे सकते हैं.

    नुकसान – वेबसाइट में मोजूद जानकरी तो हम free में एक्सेस कर लेते है लेकिन इसमें जो भी जानकरी होती उसे जाँच पड़ताल नहीं किया रहता  है, तो कुछ जानकरियां गलत भी होते हैं अगर आप इन्टरनेट में  कोई  भी वेबसाइट बनाते हैं तो आपको होस्टिंग और डोमेन का पैसे देना होता हैं यानि की आप free में नहीं बना सकते हैं. इन्टरनेट में मोजूद कुछ वेबसाइट ऐसे है जो लोगों का डेटा चुरा ने लिए बनाया गया है अगर आप ऐसे वेबसाइट को गलती से   एक्सेस करते हैं तो आप जितना बहार निकलने  की कोशिस करते हैं आप बहार नहीं निकाल पते हैं और   यंहा आपको  अजीब- अजीब  एड्स दिखाई देते हैं जैसे- मोवी डाउनलोडिंग वेबसाइट और पोर्न वेबसाइट इत्यादि.

     

    world वाइड वेब का इतिहास

    www आने से पहले इन्टरनेट का उपयोग करना बहुत ही मुस्किल हुआ करता था इन्टरनेट पर फाइल को अपलोड और डाउनलोड करने के लिय unix skills का उपयोग करते थे और यह www आने के बाद पूरी तरह आसान हो गया है. इस सिस्टम का नीर,निर्माण टीम बर्नर ली नि किया था इसलिए उसे www का पिता भी कहा जाता है.  टीम बर्नर ली यूरोपियन आर्गेनाइजेशन नुक्लेअर रिसर्च नामक प्रयोगशाला में physicist थे जो स्वीटज़ेर्लैंड में स्थित है. उसे इन्टरनेट उपयोग करने में  बहुत समस्या हो रही थी इस समस्या को दूर करने के लिए उसने सन 1989 में www को खोज निकला. आशा है आप समझ गए होंगे इसका निर्माण कैसे हुआ था. 

     

    www से जोड़ी कुछ सवाल और जावब 

    www से आप क्या समझते हैं

    www के बारे में मैंने ऊपर अछे से बताया है आप ऊपर जाकर इसके बारे में पड़ सकते हैं.

     

    www का फुल फॉर्म क्या है

    www का फुल फॉर्म world wide web होता है  

    www का अविष्कार किसने किया था

    सन 1989 में Tim Berners Lee  ने अविष्कार किया था.

     

    इन्हें  भी पड़े 👇

    vpn क्या है और कैसे काम करता है 

    server क्या है और कितने प्रकार के होते हैं 

    ईथरनेट क्या है और कितने प्रकार के होते हैं

     

     

    अंतिम शब्द 

    दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना www क्या है और इसका पूरा नाम क्या है ? उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको जरुर पसंद आया होगा. अगर हाँ, तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/whatsapp में जरुर शेयर करे. यदि अभी भी आपके मन कोई भी सवाल है तो हमें कमेन्ट में जरुर बताये. आपका आपना कीमती वक्त मेरे ब्लॉग पर देने के लिए अपक बहुत -बहुत धन्यवाद .

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form