Open Doors एप्प क्या है | Truecaller ने लाँच कर दिया है Open Doors अब यूजर कर सकेंगे रियल टाइम ऑडियो चैट जानिए कैसे

 


नमस्कार दोस्तों, तो कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Open Doors  के बारे में. 

यहाँ हम जानने वाले हैं Open Doors क्या है, कैसे काम करता है और कैसे डाउनलोड करे? अपने Truecaller एप्प जरुर उपयोग किया होगा जो Caller Id से पुरे दुनिया में परषिद है.

 यह Open Doors भी true कॉलर दवरा ही बनाया गया है कहने का मतलब है true कॉलर कम्पनी ने इस एप्प को बनाया है तो चलिए जानते हैं इस एप्प में ऐसा क्या खास है.

 

Open Doors एप्प क्या है

    ओपन डोर्स एप्प क्या है  

    यह एक लाइव ऑडियो एप्प है इसके जरिये यूजर किसी दुसरे यूजर से बात कर सकता है वो भी बिना उसको नंबर दिखाई अगर आप इस ओपन डोर्स एप्प की मदद से किसी से बात करते हैं या किसी को कॉल करते हैं.

     तो उसे आपका नंबर दिखाई नहीं देगा. कम्पनी का कहना है  इस एप्प की मदद से किसी से भी बात होगी वो कोई भी नहीं सुन सकता है और हो रहे कॉल पर बात कहीं पर भी स्टोर नहीं होगा.


    ओपन डोर्स एप्प कैसे काम करता है

    अगर आप Truecaller एप्प  को उपयोग करते हैं तो यह एप्प आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं आपको बस एक टैप करना है अगर turecaller यूजर नहीं है तो आप मिस्ड कॉल या otp नंबर के माध्यम से वेरीफाई कर सकते हैं. 

    यह एप्प आपसे केवल दो ही चीज मागेगा एक contact लिस्ट  और दूसरा फ़ोन परमिशन. इस एप्प में  क्लबहाउस तरह बात  करने के लिए दोस्तों को invite करना होगा. invite करने पर दोस्तों को  एक Notification मिलेगा . 

      जैसे ही दुसरे आदमी उस Notifaction  पर क्लीक करेगा तो लाइव कॉल शुरू हो जायेगा और इस एप्प में कॉल के दोरान कई लोग जोड़ सकते हैं. इस एप्प मे अभी अंग्रेजी, हिन्दी,स्पेनिश, लैटिन और प्रेंच में मोजूद है और कम्पनी का कहना है जल्दी ही इसमें रेजिनाल लैंग्वेज भी शामिल किया जायेगा.

    ओपन डोर्स एप्प को डाउनलोड कैसे करे

    यह एप्प गूगल प्ले स्टोर और एप्प स्टोर दोनों पर मोजूद है  अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

     ओपन डोर्स एप्प को डाउनलोड कनरे के लिए गूगल प्ले स्टोर एप्प को ओपन करे और सर्च बॉक्स में टाइप करे “Open Doors” और सर्च बटन पर क्लीक कर दीजिये.

    अब आपके समाने में यह एप्प  आजाएगा. इस ओपन डोर्स एप्प को डाउनलोड करने के लिए Install पर क्लीक करे और यह डाउनलोड शुरू हो जायेगा.

    अंतिम शब्द !

    दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना Truecaller दवारा बनाया गया   Open doors  एप्प  के बारे में.  यहाँ  हमने जाना ओपन डोर्स एप्प क्या है और कैसे डाउनलोड करते  है.

    उम्मीद करता हूँ आपको  यह आर्टिकल पसंद आया होगा.अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो एक प्यार कमेन्ट जरुर करे और अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे.   

          

    इन्हें भी जरुर पड़े 

    zili एप्प पर विडियो कैसे बनाए 

    instagram में अकाउंट कैसे बनाए

     

     

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form