Instagram Me Account Kaise Banaye |instagram अकाउंट id कैसे बनये और कितने तरीके से बना सकते हैं 2022


नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस अर्टिकल में हम सिखने वाले हैं कि instagram में अकाउंट कैसे बनाये है? instagram बहुत ही पोपुलर एप्प है जो तेजी से ग्रो हो रहे और इसम रोज नाइ- नाइ अकाउंट बनते है. मैं मानता हूँ कि आप मेसे काफी सारे लोग हैं जो instagram एप्प को यूज़ करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो इस एप्प को यूज़ करना नहीं आता है अगर आप instagram के नाइ यूजर है या बानने वाले हैं, तो इस अर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े यहाँ पर आपको instagram से रिलेटेड सारी जानकारी आपको देने वाला हूँ, तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.

Instagram Me Account Kaise Banaye |instagram अकाउंट id कैसे बनये  और कितने तरीके से बना सकते हैं 2022



    Instagram क्या है?

    यह एक सोशल मीडिया एप्प है जहा पर आप किसी अनजान लोगों से भी बात कर सकते हैं यह एक amrican फोटो और वीडियो shareing एप्प है इस एप्प को kevin systrom और  mike krieger ने डेवेलोप किया था फिर अप्रैल 2012 को फेसबुक ने 1 बिलियन $ में खरीद  लिया.इस आप की feature की बात करे तो आप इसमें किसी को भी फॉलो कर सकते है जिस तरह आप फेसबुक में किसी को भी फ़्रेड रिक्वेस्ट भेजते है. उसी तरह आप इसमें किसी को भी फॉलो कर सकते हैं अगर आप किसी को  अपना मित्र नहीं बनना चाहते हैं, तो आप उसे unfollow भी कर सकते हैं और इस एप्प पर आप एक मिनट तक की विडियो भी उपलोड कर सकते हैं जिस instagram रील कहते हैं.  

    instagram में अकाउंट कैसे बनाये है?

     instagram में अकाउंट को बानने के लिए, इस एप्प को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना होगा इस आप को आप अपने मोबाइल में आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे सकते हैं. इसमें अकाउंट को बनना काफी आसान है जिस तरह हम किसी दुसरे सोशल मिडिया एप्प पर अकाउंट को बनाते हैं बिलकुल उसी तरह हम इसमें भी  अकाउंट को बना सकते हैं,लेकिन इसमें दो तरह के अकाउंट होते हैं एक होते प्राइवेट और दुसरे होते है बिज़नस अकाउंट. प्राइवेट अकाउंट वो होते हैं किसी आम आदमी के लिए होता है और उसका प्रोफाइल भी उसको फॉलो किये बिना कोई भी नहीं देख सकता है, जबकि बिज़नस अकाउंट वो होते हैं जो बिज़नस के लिए अकाउंट को बनाया जाता है. instagram में आप अकाउंट को तीन तरीके से बना सकते हैं जो आगे सीखने वाले हैं.

    Email से instagram अकाउंट कैसे बनाये?

    जैसे कि मैंने  आपको ऊपर पेराग्राप में  बता दिया है कि इसमें अकाउंट बानने के लिए,इस एप्प को अपने मोबाइल में इंस्टाल होना चाहिए.

    #1  जब आप पहली बार instagram को ओपने करते हैं, तो आप सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आयेगा जैसे आप निचे फोट पर देख रहे  हैं.

    #2 सबसे ऊपर आपको long in का फ्रॉम देखेगा, लेकिन यहाँ पर वही लॉग इन कर सकता है जिसके पास पहले से instagram में अकाउंट है.

    #3 लेकिन आपके पास तो नहीं है आपको अकाउंट बनना है, तो आप सबसे निचे Don’t have  an account? के बगल में  sign up पर क्लीक करे.

    #4 जब आप sign up के आप्शन पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक  इंटरफ़ेस आयेगा

    #5 यंहा पर आपको एक खली  बॉक्स देखेगा उसमे आपको अपना email id enter करना है, इंटर करने के बाद आपको निचे next आप्शन पर क्लीक करना है.

    #6अब  आपको इस खली बॉक्स में otp enter करना है जो आपके ईमेल में आया है. otp को देखने के  लिए, अपने मोबाइल के email एप्प को ओपन करे और उस otp नंबर को इसमें enter करना है. अगर आप नहीं जानते हैं otp क्या होता है? तो otp number पर क्लीक करके जान सकते हैं.    

    #7 उस otp को enter करने के बाद आपको next के आप्शन पर क्लीक करना है जब आप क्लीक करते हैं, तो आपके सामने एक इंटरफ़ेस आयेगा जिसमे आपको full name और password देना है.

     

    #8 यहाँ पर आपको वही नाम देना है जिस नाम से आप अकाउंट को बनना चाहते हैं उसके बाद password देना है, अगर आप नहीं जानते हैं पासवर्ड क्या है और कैसे बनाये जाते हैं,तो  जानने के लिए यहाँ password पर क्लीक करे.

    #9 full name और password को  भरने के बाद आपको continue and sync contact पर क्लीक करना है.उसके बाद आपसे कुछ परमिशन मागेगा इसलिए allow पर क्लीक कर देना है फिर आपके सामने एक इंटरफ़ेस आयेगा इसमें आपको अपना जन्म तिथि भरना है.

    #10 जन्म तिथि भरने के बाद आपको  next के आप्शन पर क्लीक करना है उसके बाद एक इंटरफ़ेस आयेगा उसमे आप एक username को देना है जो आप username को रखना चाहते हैं  

      

    #11 अब आपको  username देने के बाद next के आप्शन पर क्लीक कर देना है फिर आपके सामने sign up का आप्शन आ जायेगा, तो आप उस sign up  पर क्लीक करना है.

    #12 sign up पर क्लीक करने के बाद connect with facebook आप्शन आयेगा, लेकिन आपको निचे skip आप्शन पर क्लीक करना है.

    #13 उस आप्शन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने add profile photo आप्शन आयेगा इस पर क्लीक करना है. फिर आपके सामने तीन आप्शन आयेगा जिमसे आपको choose from library पर क्लीक करना है.

    #14 उस पर क्लीक करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मागेगा इसे allow करना है अब आप अपने गलेरी से कोई भी एक फोटो ले लेना है और उसे सेट कर देना है फिर कोने में एक तीर का चिन्ह देखेगा उस पर क्लीक करना है.तीर वाले आप्शन पर क्लीक करने के बाद next वाले आप्शन पर क्लीक करना है. अब आपका instagram अकाउंट बानने का प्रोसेस पूरा हो चूका है और आपका अकाउंट भी तेयार हो गया है.

    मोबाइल नंबर से instagram अकाउंट कैसे बनाए ?

    ऊपर हमने जाना ईमेल से कैसे instagram अकाउंट बनाते हैं अगर आपने अच्छे समझ लिया है, तो आपको  मोबाइल नंबर से instagram id कैसे बनाये ये भी आप आसानी समझ जायेंगे.  मोबाइल से instagram अकाउंट बनना ईमेल से जायदा फर्क नहीं है जिस तरह हमने ईमेल से अकाउंट को बनाया है उसी तरह आप मोबाइल नंबर से भी बना सकते हैं, लेकिन आपको मोबाइल नंबर से अकाउंट बानने के दोरान ध्यान रखना है कि जन्हा हमने ईमेल id को enter क्या था वहा आपको मोबाइल नंबर देना है फिर जब आप अकाउंट क्रिएट प्रोसेस को पूरा करेंगे तो आपके नंबर पर एक otp आयेगा इस  otp को इंटर करके आप अपना otp को verify हो जायेगा और आपका अकाउंट बन जायेगा. 

    facebook से instagram अकाउंट कैसे बनाये?

    फेसबुक से instagram में अकाउंट बनाना बहुत आसान है ऊपर पेराग्राफ में  हमने जानना कि ईमेल और मोबाइल नंबर से अकाउंट कैसे बनाये जाते हैं इस trick से अकाउंट  बानने में काफी प्रोसेस को फॉलो करना पड़ा, लेकिन फेसबुक से बानने में उतना प्रोसेस फॉलो नहीं करना पड़ेगा, बहुत ही  सिंपल trick  है. फेसबुक से  से instagram में अकाउंट बानने के लिए आपका  फेसबुक अकाउंट होना चाहिए यानि की आपको फेसबुक में  पहले से ही signup होना चाहिए तभी आप फेसबुक से अकाउंट बना पाएंगे. तो आये जानते हैं.

    #1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में instagram एप्प को ओपन करना है   

    #2 ओपन करने के बाद आपको निचे “Log in with Facebook”  लिखा हुआ देखेगा उस पर क्लीक करना है.

    #3 अब यहाँ आपके सामने एक फ्रॉम ओपन हो जायेगा, इस फ्रॉम पर आपको इंटर करना है अपना facebook email या मोबाइल नंबर.ध्यान दे, यदि  अपने facebook अकाउंट मोबाइल नंबर से बनाया है, तो मोबाइल नंबर ही इंटर करे अगर अपने email id से  बनाया है, तो वही ईमेल id को इस पर इंटर करे.

    #4 फिर आपको निचे password को enter करना है, जिसे अपने फेसबुक बानने के दोरान जिस  password को चुना था वही इसमें enter करे.

    #4 दोनों खली जगह को भरने के बाद आपको निचे long in  पर क्लीक करना है.उसके बाद आपका instagram ओपन हो जाएगा.

     

    आज अपने क्या सिखा ?

    दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में सिखा instagram क्या है, और इसमें अकाउंट को बनाते है. उम्मीद करता हूँ अपने इस आर्टिकल को अच्छे से पड़ा और  आपको यहाँ  नाइ चीजें सीखने को मिला है. ऐसे ही जानकरी के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और इस आर्टिकल के अपने फ्रेंड के साथ शेयर करे.आपका कीमती वक्त मेरे ब्लॉग पर देने के लिए धन्यवाद!  

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form