Truth Social app क्या है | truth सोशल एप्प को डाउनलोड कैसे करे और इसमें क्या-क्या feature है?

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप उम्मीद  करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस अर्टिकल में, मै आपको बताने वाला हूँ truth social एप्प के बारे में. अपने आज तक कोई सरे सोशल मीडिया एप्प  यूज़ किया है , लेकिन हाल  ही में अमिरक के रास्ट्रपति डोलन ट्रूम ने  एक एप्प को लाँच किया है.

आज हम इसके बारे में ही चर्चा करने वाले हैं और लोग भी इसके बारे में जानने के लिए तरसत रहे है, कई लोग सोच रहें हैं “ डोनल ट्रूम” एक रास्ट्री पती हने के बावजूद भी वे एप्प को क्यों लाँच करेगा ?  तो  मैंने सोचा क्यो ना इसके बारे में  आपकलोगों  जवाब दे दिया जाये कि   truth social एप्प क्या है, कैसे डाउनलोड करे,इसके क्या-क्या feature है और कैसे उपयोग करे अगर  आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को लास्ट तो जुरूर पड़े तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.  


Truth Social app क्या है | truth सोशल एप्प को डाउनलोड कैसे करे और इसमें क्या-क्या feature है?


    Truth socila  app क्या है?

    यह एक सोशल मीडिया एप्प है जो Trump media & technology group ने बनाया  है, जिस तरह हम फेसबुक, instagram और twitter एप्प का उपयोग करते हैं बिलकुल उसी तरह यह भी उपयोग किया जाने वाला एक एप्प है.

     इस एप्प को 21  february 2022 को लाँच कर दिया  है और एप्पल के app स्टोर पर पब्लिश किया गया है. इस एप्प का चेयरमैन अमेरिका के पूर्व रास्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रम्प है. अब, आप सोच रहे होंगे कि आखिर वे राष्ट्रपति होते हुए भी सोशल मीडिया आप क्यों बनाया है? जो आपका जवाब बिलकुल सत्य है, तो मै आपको बता दूं, ख़बरों के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट सोशल मिडिया एप्प twitter,फेसबुक, instagram और youtube से बैन कर दिया दिया था अकाउंट बैन होने का वजह जानकरी मिली है कि वे  सोशल मिडिया चैनल के माध्यम से अपने सुपोर्ट्स को भड़काने का आरोप था . 

    इसलिए उसने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा कर दिया  था ही वे खुद का एप्प निर्माण करेंगे जो आज के समय में truth social एप्प से जाना जा रहा है. अब हम  जानते है यह एप्प  कैसे काम करता है और आप इससे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

    truth social एप्प कैसे काम करता है?

    जैसे मैंने आपको ऊपर बतया है कि फेसबुक,instagram और twitter जैसे ही यह एक सोशल मिडिया एप्प है. जिस तरह आप फेसबुक या twitter पर किसी भी फोटो या कही का भी फोटो को या विडिओ को उपलोड करते हैं उसी तरह आप इमसे भी किसी भी फोटो और विडिओ को उपलोड कर सकते है. 

    यह एप्प बिलकुल twitter से मिलता- जुलता है.  twitter एप्प पर जब आप फोटो को उपलोड करते हैं तो उससे ट्विट कहा जाता है और जब किसी का उपलोड किया हुआ फोटो को रेअपलोड करते हैं तो उससे rewit कहा जाता है बिकुल उसी तरह ही इसमें जब आप फोटो को उपलोड करते करते हैं तो उसे truth कहा जाता है और जब आप उपलोड किया हुआ फोटो को उपलोड करते हैं तो उससे retruth कहा जाता है.

    इस एप्प में राजनीतिक बेदभाव से बिलकुल मुप्त है इसमें आप किसी का कोई भी फोटो और विडियो को शेयर कर सकते हैं और  किसी को भी फॉलो कर सकते हैं और उससे चैट भी कर सकते हैं.

    truth  social एप्प डाउनलोड कैसे करे ?

    जैसे की मेने आपको इसके बारे में बता चूका हूँ कि यह अभी पिल्हल  एप्पल की app store पर  ही मोजूद है. अगर आपके पास  iphone  मोबाइल है तो आप बहुत आसानी से एप्प स्टोर से  इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

     अगर आप एंड्राइड में इस एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए,यह एप्प प्ले स्टोर में अभी मोजूद नहीं है. बतया जा रहा है  कि एंड्राइड यूजर के लिए भी बहुत जल्दी आने  वाला है अगर आपका एंड्राइड मोबाइल है, तो आपको कुछ दिन इंतिजार करना होगा. एक बात और, अगर आपको  youtuber  या कोई ओर  इस एप्प का  लिंक दे तो वंहा से आपको डाउनलोड नहीं करना है, क्योंकि उसमे आप फास सकते है आपको प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना है.  

    truth social एप्प का उपयोग कैसे करे?

    इस एप्प को उपयोग करना ज्यदा कठिन नहीं है बल्कि आसान  है इस एप्प को    उपयोग करने के लिए इसमें आपको अकाउंट बनना होगा यानि कि इसमें आपको लॉग इन करना होगा इसके बाद यह एप्प आपसे कुछ परमिशन मागेगा इससे allow करे. 

    ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल बनना है. उसके उसके बाद आप इसमें कुछ भी फोटो और विडिओ को उपलोड कर सकते है, साथ ही आप जिससे पसनद करते हैं आप उससे फॉलो भी कर सकते हैं और आप यंहा किसी से भी चैट भी कर सकते हैं.

    truth social एप्प में अकाउंट कैसे बनाये ?

    truth social एप्प पर अकाउंट कैसे बनाए. इसमें अकाउंट बनना बहुत ही आसान है जिस तरह हम फेसबुक,instagram और twitter इत्यादि एप्प में अकाउंट में बनते है बिलकुल उसी तरह हम इसमें भी अकाउंट को बना सकते हैं, तो चलिए अकाउंट क बानने के लिए, कुछ स्टेप को फॉलो करते हैं.

    step 1 सबसे पहले आपके मोबाइल में truth सोशल एप्प को डाउनलोड करे

    step 2 इस एप्प को ओपने करने के बाद अब आपको sign करने के लिए, बोलेगा यंहा पर आप ईमेल id और फेसबुक id से singn कर सकते हैं, नहीं तो आप यंहा अलग से एक अकाउंट बना सकते हैं.

    step 3 अकाउंट बानने के लिए आपको यहाँ एक फ्रॉम मिलेगा उस पर name, username,email id और मोबाइल नंबर को  एंटर करना होगा, फिर आपके मोबाइल में एक otp मेसेज आएगा.

    step 4 उस otp को एंटर करने के बाद आपका अकाउंट virify हो जायेगा और अब आपका truth अकाउंट बान जायेगा.

    step 5 अकाउंट बानने के बाद यह एप्प आपसे कुछ परमिशन मागेगा इससे allow करे.  

     

    truth social एप्प में क्या-क्या feature है?

    हमने पहले ही इसके बारे में बात कर चुके हैं कि यह एप्प बिलकू ट्वीटर एप्प के जैसा ही है, इस एप्प और twitter एप्प में जायदा अंतर  नहीं है. तो आए जानते हैं कि  इसमें क्या-क्या feature है इसके बारे में विस्तार से जानने वाले है.

    profile – जिस तरह हमें instagram में प्रोफाइल का feature देखने को मिलाता है उसी तरह इसमें भी है प्रोफाइल का feature देखने को मिलता है.यंहा पर आप अपने बारे में कुछ छोटा-सा परिचय दे सकते हैं और दुसरे सोशल मिडिया एप्प का लिंक भी  दे सकते हैं. प्रोफाइल पर क्लीक करने पर आप देख सकते है कि आपका पोस्ट कितने लोंगों ने लाइक,कमेन्ट और शेयर किया है.इसमें आपको अपना dp लगाने का  आप्शन भी  मिलता है.

    truth feed –जिस तरह हमलोग फेसबुक,instagram और दुसरे एप्प में होम पेज देखने को मिलता है ठीक वैसा है इसमें हमें truth feed देखने को मिलता है. अगर आप किसी का पोस्ट पड़ रहे है और आप होम सेक्शन में जाना चाहते हैं, तो आप truth feed पर क्लीक करके होम पेज पर चले जायंगे.

    search – इन feature को तो लगभग सभी एप्प में देखने को मिलता है. इस feature की मदद से किसी का भी प्रोफाइल या किसी भी इन्सना का नाम को सर्च करके उससे आप फॉलो कर सकते हैं.

    notification- यदि आपके truth सोशल एप्प में यदि आपको किसी ने फॉलो किया है या फिर आपका पोस्ट किसी ने लाइक और कमेन्ट किया है, तो आपको notification आता है और आप उस notification के बारे में यहाँ से जान सकते हैं.

    follow/unfollow – जिस तरह से हम फेसबुक में किसी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है उसी तरह हम इसमें किसी को फ्रेंड बनने के लिए हम उससे फॉलो करते हैं और हम चाहे तो यूज़ बात में unfollow भी कर सकते हैं इसे होगा कि वह हमरे follower नहीं बन सकते हैं.

    dark mode – अगर आप इस एप्प को रात के समय में उपयोग करते हैं, तो आप इससे डार्क मोड on करके उपयोग कर सकते हैं इससे आपके आँखों में लाइट का असर नहीं पड़ेगा.

    truth social कोन- सी देश का है?

    जैसे कि   मैंने आपको पहले ही बतया है कि इस एप्प का चियरमैंन डोनल्ड ट्रम्प है और इस एप्प को Trump Media & Technology Group ने निर्माण किया है यह आ पूरी तरह से यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में बनाया गया है. अगर हम इसके सुरक्षित की बात करे तो यह एप्प बिलकुल नाइ  है. ऐसे में  इस एप्प को आप app store और play store से डाउनलोड करे.

    truth social एप्प से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब.

    truth social मीडिया एप्प क्या है?

    यह एक सोशल मीडिया एप्प है जिस तरह आप फेसबुक, instagram,ट्विटर इत्यादि एप्प को उपयोग करते हैं. बिलकुल उसी तरह यह भी है, इसम आप अपने फोटो,विडियो इत्यादि को शेयर कर सकते हैं.

    truth social एप्प का मालिक कोन है?

    इस एप्प को Trump medial &Technoloogy Group ने डेवेलोप किया है और इसका चेयरमैन  डोनाल्ड ट्रम्प है.

    truth social एप्प डाउनलोड कैसे करे ?

    इस आप को आप एप्प स्टोर और play store से डाउनलोड कर पाएंगे. इससे कैसे डाउनलोड करते हैं उपर पेराग्राप में बातया है.

    truth social एप्प एंड्राइड पर डाउनलोड कैसे करे ?

    इस एप्प को एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको google play store पर truth social सर्च करना है, लेकिन ये एप्प अभी प्ले स्टोर में मोजूद नहीं है बहुत जल्द यह प्ले स्टोर पर पब्लिश होने वाला है.

    क्या truth social एप्प free है ?

    जी हां, यह एप्प बिलकुल free है इसमें किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है.

    truth social एप्प एंड्राइड रिलीज़ date.

    यह अभी app store पर उपलब्द  है और बहुत जल्द ही  एंड्राइड यूजर के लिए इस एप्प को play स्टोर पर पब्लिश कर दिया जायेगा.

    conclusion

    दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना  truth social एप्प  क्या है, कैसे डाउनलोड करे, इसमें कैसे अकाउंट बनये,कैसे उपयोग करे और इसमें क्या-क्या feature है. यदि आपको मेरे इस  लेख पसंद आया है, तो इससे अपने मित्र के साथ फेसबुक पेज और  whatsapp ग्रुप में शेयर जरुर करे अगर आप हमें कुछ भी सुझवा देना चाहते हैं, तो कृपया कमेन्ट में जरुर बातये, मेरा यही कोशिश रहता है कि आपलोग को अच्छे जानकरी दे सकूँ. आपका किमती समय मेरे ब्लॉग पर देने के लिए धन्यवाद !


    इन्हें भी पड़े.

    कंप्यूटर नेटवर्क क्या है और कितने प्रकार के होते हैं ?

    एंड्राइड 13 में क्या नया feature है 

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form