Android 13 क्या है और इसमें क्या नाइ feature है ?

 

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप ? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे होंगे, आज के इस आर्टिकल में, मैं  आपको बताने वाला हूँ android 13 क्या है और इसमें क्या-क्य feature है?. आजकल दुनिया के लगभग सारे लोगों के  पास एंड्राइड मोबाइल आसानी से देखने को मिलता है. इसमें खास बात यह कि गूगल  जल्दी –जल्दी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करता है कुछ महीने पहले ही गूगल ने एंड्राइड 12 version को लाँच किया है और उसमे अभी भी backend काम जरी है. 

लेकिन गूगल की तरफ एंड्राइड 13 version सुनने को मिल रहा है, हालाँकि इससे अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है. आज हम इसके बारे में ही जानने वाले हैं कि यह कब रिलीज़ होने वाला है,  इमसे क्या-क्या नयी feature जोड़ दिया गया है और यह किस फ़ोन के उपलब्द है. मै आपसे निवेदन करूँगा कि इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े ताकि आप एंड्राइड 13 के बारे में पूरी जानकारी मिले, तो चलिए शरू करते हैं आज के टॉपिक को.     

Android 13 क्या है और इसमें क्या नाइ feature है ?



    Android 13 release date  क्या है ?                                

    एंड्राइड 12 version आए हुए कुछ महीने हो गए है, लेकिन खुशी के बता यह है कि गूगल ने  अभी से  एंड्राइड 13 में  काम करना शुरू कर दिया है.  हालंकि, उसने इसका सटीक लाँच  टाइम का जिक्र नहीं किया है कि यह कब आने वाला है .

     शायद यह 2022 के महीने के अंत में हमें देखने को मिल सकता है. गूगल ने डेवलपर preview के साथ गूगल  एंड्राइड 13 अपडेट की timeline शेयर की  है. जानकरी के अनुसार एंड्राइड version रिलीज़ होने से पहले दो डेवलपर प्रीव्यू और चार बीटा बिल्ड जरी करेगा. जैसा उम्मीद था,  गूगल ने फरवरी  में एंड्राइड 13 का पहला डेवलपर प्रीव्यू जरी किया है और ऐसे सुनने  को मिल रहा है इसका पहला बीटा अप्रैल 2022 में आयेगा.

    एंड्राइड 13 का क्या नाम है ?

    जैस हम जानते हैं कि गूगल जितने भी ऑपरेटिंग सिस्टम की नयी version को लाते हैं, तो वह सारी मिठाई के नाम होते हैं. इस बार भी गूगल ने इस नयी version पर  Tiramisu मिठाई के कोड नाम दिया है. अगर आपमोबाइल के सेटिंग में अन्दर एंड्राइड version पर क्लीक करेंगे तो आपको ”Tiramisu”  नाम दिखेगा.  

    Android  13 किन फ़ोन  में मिलेगा ?

    गूगल के नए version 13 अभी  कुछ सिमित मोबाइल के लिए जरी किया गया है, क्योंकि इसका अभी फाइनल version लाँच नहीं हुआ है. यह एक डेवलपर version है  जिसमे एंड्राइड version को डेवलपर दवारा टेस्ट किय जाता है, जिससे इसमें  मिलने वाले को कोई भी  कमी को दूर करते हैं ताकि  यह एंड्राइड version को  अच्छे इस्थित में लाया जा साके. यदि आप इससे इंस्टाल करना चाहते है, तो इसमें आपको कई सरे bug मिलते हैं और इसमें सुरक्षा भी सक्षम नहीं रहता है, जिससे आपके फ़ोन को सुरक्षित रह रहे साके. यह टेस्ट version  केवल कुछ मोबाइल के लिए ही अभी उपलब्द है. जैसे आपक उनका नाम भी निचे देख रहे हैं.

    pixel 6

    pixel 6 pro

    pixel 5a 5G

    pixel 4a(5g)

    pixel 4a

    pixel 4a

    pixel 4XL

    pixel 4

    Android 13 feature kya hai

    गूगल एंड्राइड  ऑपरेटिंग सिस्टम में जल्दी-जल्दी अपडेट करता रहता है, जिससे एंड्राइड को ऑपरेटिंग को बेहतरीन बनाया जा साके और जो भी कमियां  है उससे दूर किया जा सके. जब भी एंड्राइड में नये version को लाँच किया जाता है, तो उसमे कुछ feature को जोड़ दिया जाता है. उसी प्रकार  एंड्राइड 13 में भी कुछ feature   को जोड़ दिया गया है, लेकिन यह एक बीटा version  है  इसमें और भी feature आने वाला है. तो अये उन feature के बारे में जानते हैं जिसके बारे में हमें जानकारी मिले है.

    new quick toggle- इसमें कई सरे टॉगल को जोड़ दिया गया है और इसमें एक one हैण्ड मोड का एक टॉगल है. अगर आप अपने मोबाइल के स्क्रीन को one हैण्ड स्क्रीन बनान चाहते हैं, तो आप मोबाइल के स्क्रीन को ऊपर से निचे की तरफ स्क्रॉल करके आपको राईट स्वाइप करना है और आपको यहाँ one हैण्ड स्क्रीन का टॉगल देखेगा आप इससे इनेबल कर सकते हैं.

    QR कोड स्कैनर –आप जानते ही होंगे कि आजकल हमें qr कोड को कितना स्कैन करना पड़ता है, लेकिन इस टॉगल की मदद हमारा  काम बहुत ही आसान हो गया है. जब भी हम किसी भी QR कोड को स्कैन  करना होता है, तो हमें मोबाइल के स्क्रीन को ऊपर से निचे की तरफ स्क्रोल करना है और qr टॉगल पर क्लीक करना होता है.

    notification fore media player – अगर आप म्यूजिक को सुन रहे है या आप कोई भी वीडियो को देख रहे है, तो आप इस feature की मदद से आप ऑडियो की आउटपुट को चुन सकते है. जैसे अपने  ब्लूटूथ डिवाइस को हैडफ़ोन और म्यूजिक बॉक्स से कनेक्ट किया है, तो आपको वहा आप्शन मिल जाता है कि आपको ऑडियो का आउटपुट किस पर  लेना है साथ आप म्यूजिक को puse करते हैं या पार करते हैं, तो वंहा पर भी आपको पर्गल देखने को मिल जाता है.

    split screen- मानलीजिये अगर आप youtube, hotstar, netflix में या किसी एप्प में विडियो देख रहे हैं और आप दुसरे आप में स्विच करना चाहते है, तो आप उस विडियो को इस feature की मदद से  छोटे स्क्रीन में कन्वर्ट कर सकते हैं  और आप  अपने मोबाइल में दुसरे काम कर सकते है.   

    themed icon- अपने जरुर ध्यान दिया होगा जब आप मोबाइल में कोई भी वाल्ल्पेर या theme को सेट करते हैं, तो उसके हिसाब से  सामने में UI कलर  को बदल सकते हैं. लेकिन अभी थीम का आइकॉन feature आ गया है, जिससे अब आप आपके मोबाइल में पुरे  जितने भी आइकॉन है सभी के सभी  उसी theme को मेज करेंगे.  

    whallpaper picker- अगर आप अपने मोबाइल में जल्दी- जल्दी वाल्पपेर को change करते है, तो यह feature आपके useful होने वाला है. मन लीजिये अपने recent कुछ वाल्पपेर को चुना है, तो आप उनके बीच आसानी से cycle के सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि सुबह में अलग वाल्पपेर, शाम में अलग और रात में आलग वाल्पेर रहे तो वो भी आप कर सकते हैं.

    guest mode- इसमें भी नए-नए आप्शन  देखने को मिल जाता है. अगर आप गेस मोड में जाते हैं, तो अपने जितने भी एप्प  को इंस्टाल करी है आप  वंहा चुन सकते हैं कि  कोनसी-कोनिस - एप्प को परमिशन देनी है. तो वो एप्प लोग आउट हो जाएगा और कोई भी गेस्ट उस एप्प को यूज़ करेगा तो यूज़ लोग इन करके यूज़ करना होगा है. जैसे अपने facebook को परमिशन दिया है, तो गेस्ट उस एप्प को यूज़ करने के लिए उसम लॉग इन करना पड़ेगा.

    permission of medial library-  यह एक बढिया feature है. डेटा  प्राइवेसी के लिए, जब हम कोई भी नई एप्प को इंस्टाल करते हैं तो सबसे पहले हमसे डिवाइस को एक्सेस करने के लिए  परमिशन चाहता है, लेकिन इस अपडेट से आप उन चुने हुए फोटो का परमिशन दे सकते है. जो प्राइवेसी के लिए अच्छे  बात है. जो कोई भी  आपका मोबाइल में स्टोर हुए डेटा को एक्सेस नहीं कर सकता है.

     

       

     

    Android 13 download कैसे करे ?

    यह  ऑपरेटिंग सिस्टम कोन-सी मोबाइल में अवेलेबल है ? इसके बारे में हमने ऊपर चर्चा किये है. और यह अभी उस मोबाइल में ही  इंस्टाल करने की  कैपेबल है. अगर आप इससे यूज करते हैं, तो इसमें काफी  सरे bug देखने को मिलेगा क्यंकि यह भी डेवलपर प्रीव्यू version में है. कुछ दिन बाद ही  सभी मोबाइल में  उपलब्द हो जायेंगे. हालाँकि, मै आपको recomend नहीं करूँगा इससे डाउनलोड करने के लिए, क्योंकि इसमें सिक्यूरिटी की भी मजबूद नहीं रहती है.

    अंतिम शब्द !    

    दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में जाना एंड्राइड 13 क्या है, इसमें क्या-क्या नया feature है और इसका रिलीज़ date कब है ? उम्मीद करता हूँ आपको यहाँ कुछ न कुछ नाइ सिखने को जरुर मिला होगा. यदि यह आर्टिकल आपके लिए, हेल्पफुल रहा तो इससे अपने दोस्तों, के साथ फेसबुक ग्रुप और whatsapp ग्रुप में शेयर जरुर करे. ऐसे ही जानकरी के लिए, इस ब्लॉग को विजिट करते रहें. आपका वैल्युएबल टाइम इस ब्लॉग पर देने के धन्यवाद !

     इन्हें भी जरुर पड़े !

    गूगल लेंस एप्प क्या है ?

    बीटा version क्या होता है ?

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form