Google लेंस app क्या है | गूगल लेंस क्या काम में आता है? जानिए हिन्दी के आसान शब्द में.

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे  ही होंगे. आज के इस आर्टिकल में, मै  आपको बताने वाला हूँ कि गूगल लेंस क्या है, इसे कैसे उपयोग करते हैं और  इसके क्या फायदे है ?

 आप मेसे कई  लोग मोबाइल daily  लाइफ में उपयोग करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग   इसके बारे में जानते  है. यह एप्प कुछ मोबाइल में by डिफाल्ट पहले से आता है और कुछ मोबाइल में नहीं आता हैं. 

जिस मोबाइल में यह एप्प पहले से होती  है, जिनके पास यह एप्प पहले से होती उन्हें  भी इसके बारे में पता नहीं होता है कई सारे लोग इस एप्प को नजरआनदाज कर देते है. 

अगर आप भी इसके बरे में नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े. तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.



Google लेंस app क्या है | गूगल लेंस क्या काम में आता है? जानिए हिन्दी के आसान शब्द में.



    google लेंस क्या है ?

    यह गूगल दवारा निर्माण किया गया एक एप्प है. जिसका  उपयोग किसी इमेज के नाम या उसके बारे में जानकारी पाने  के लिए उपयोग किया जाता है मान - लीजिये अगर किसी फोटो में इंग्लिश से  लिखा है और आप उसे समझ नहीं पा रहे है,

     तो आप इसके मदद से उस text  को हिन्दी में translate कर सकते हैं. इसके आलावा  अगर आपको कहीं पर कोई नई चीज मिल जाते हैं जो आपको उसके बारे में बिलकुल भी पता नहीं है,

     तो आप ऐसे स्तिथि में  उस वास्तु के फोटो  को आप  इस एप्प में खिच कर उसके बारे में जानकरी ले सकते है और यह ही नहीं  यह एप्प  आपको उससे सम्बंधित कई सरे पिक्चर  भी show करता है. 

    वैसे तो इससे हम कई सरे जानकरी ले सकते जिससे हम उसके बारे में आगे पड़ने वाले  हैं. “गूगल लेंस” गूगल का ही  एक प्रोडक्ट है जो उन्होंने  2017 में लँच किया था.

     सबसे पहले उसने खुद के पिक्सेल मोबाइल में लाँच किया था जब वंहा से उन्हें अच्छा रिस्पोंस मिलने लगा तो उन्होंने इससे एंड्राइड मोबाइल में भी लाँच कर दिया है.

    गूगल लेंस क्या काम में आता है ?

    जैसे हमने इसके बारे में ऊपर जाना कि यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो आजकल सभी मोबाइल के उपलब्ध  है. गूगल की इस एप्प से आप कई सरे काम कर सकते हैं.

    .अगर आप किसी वस्तु के बारे में नहीं जानते हैं, जो आपके लिए नई है. जैसे- कोई घरेलु समान तो आप उस वास्तु के फोटो को खीच करके उसके बारे में जान  सकते हैं.

    .translate –इस एप्प की मदद से आप किसी वास्तु में लिखा कई  भी टेक्स्ट को अपने भाषा में translate कर सकते हैं. जैसे आप कोई  इंग्लिश के न्यूज़ पेपर को पड़ रहे हैं और आपको कुछ सेंक्टेंस समझ में नहीं आ रहा है, तो आप इससे फोटो खीच कर उसे अपनी  भाषा में translate कर सकते हैं.

    .टेक्स्ट – कही पर भी लिखा कोई शब्द या टेक्स्ट को आप उसका फोटो ले कर, उस फोटो के टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं यही नहीं अगर आप उस टेक्स्ट को पड़ नहीं पा रहे हैं, तो आप उस टेक्स्ट को सुन भी  सकते हैं.

    .एनिमल्स/प्लांट्स – अगर अपने कही किसी जानवर या पक्षी को देखा है और आपको उसके नाम नहीं जानते  है, तो एप्प इसमें फोटो खीच करके उसेक नाम को जान सकते हैं.

    शोपिंग- मान लीजिये अपने कही पर  किसी  प्रोडक्ट को देखा, लेकिन  आपको वह  पसंद आ गया  और उसे आप  खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपको उसका नाम  और कीमत पता नहीं है, तो आप  उस प्रोडक्ट का फोटो ले कर  उसके के नाम भी जन सकते हैं और आप उस प्रोडक्ट को  भी प्रोडक्ट  खरीद सकते हैं.

    प्लेस – अगर आप अपने नाजिद्क किसी जगह या  पुराने  किसी बिल्डिंग के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप इसकी मदद से   जानकारी  प्राप्त कर सकते  हैं.

    स्कैन  – इस एप्प की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट की कोड को स्कैन करके उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं. वो कोड चाहे बार कोड  हो या QR कोड  आप उसे स्कैन कर सकते हैं.    

     

    गूगल लेंस डाउनलोड कैसे करे ?

    यह एप्प कुछ- कुछ मोबाइल में by default रहता है,लेकिन कुछ मोबाइल में नहीं रहता है. अगर आपके मोबाइल में नहीं है, तो मै आपको  गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना सिखाऊंगा.

     इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपने करे, ओपन करने के बाद सर्च बोक्स्क में टाइप करे

     “google lens” और इससे search करे, उसके बाद आपके सामने यह एप्प  आ जायेगा, अब आपको install पर क्लीक करना है, फिर आपका एप्प डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा.

    गूगल लेंस का उपयोग कैसे करे ?

    1 गूगल लेंस  एप्प  उपयोग करने के लिए, आपको अपने मोबाइल में इससे  डाउनलोड करना होगा.

    2 इससे ओपने करने के बाद यंहा आपको दो आप्शन मितला है. गैलरी और सर्चिंग का

    3 अगर आप अपने  मोबाइल में स्थित कोई भी फोटो के बारे में जानना चाहते हैं तो गैलरी  आइकॉन पर क्लीक करे और वंहा  से उस  फोटो को सेलेक्ट करे.

    4 यदि आप किसी के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप उसके फोटो को search आइकॉन पर क्लीक करके फोटो ले सकते हैं. फोटो लेने के बाद आपको उसमे ब्लू चिन्ह दिखेगा उस पर क्लीक करके  और आपको  उसके बारे में जानकारी मिल  जायेगा.

    गूगल लेंस के फायदे क्या है ?

    गूगल लेंस क्या है इसके बारे में हमने अच्छे से जाना और हम यहाँ जानेगे की इसके फायदे क्या-क्या है ?

    1 इससे आप किसी  भी फोटो  में लिखे हुआ  कोई भी टेक्स्ट को  अपनी भाषा में tranlsate कर सकते हैं.

    2 फोटो में लिखे गए को भी टेक्स्ट को आप उससे आसानी से कॉपी कर सकते हैं.

    3 अगर आपके पास कोई भी फोटो है जैसे –लाल किला, ताजमहल, अमिताब बच्चन  आपको उसके बारे में पता नहीं है, तो  इस एप्प से आप उस फोटो को स्कैन करके उसके बारे में जानकारी  ले सकते हैं – उसका नाम क्या, कंहा स्थित है इत्यादि.

    4 इस एप्प से आप किसी भी प्रोडक्ट की फोटो स्कैन करके उसके   नाम जन सकते हैं और आप उसे  ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.  

    गूगल लेंस की भाषा कैसे बदलें?

    1 अपने मोबाइल  में गोगले लेंस एप्प को अपने करे को

    2  निचे पर आपको कई सरे आप्शन देखेगा, लेकिन आपको translate पर क्लीक करना है.

    3 ऊपर आपको Auto detec उस पर क्लीक करे, इस पर क्लीक करने के बाद आपको यंहा कई सरे भाषा देखेगा आपको जिस भाषा में translate करना है, उस पर क्लीक करे.

    अंतिम शब्द !

    दोस्तों उम्मीद करता हूँ अपने इस पोस्ट में बताए गए सारे  पॉइंट को अच्छे से पड़ लिया है. आज हमने  इस आर्टिकल में जाना गूगल लेंस क्या है, इसका क्या काम है और गूगल लेंस कैसे उपयोग करे? उम्मीद करता हूँ.

     आपको यंहा कुछ न कुछ नाइ जानकारी सिखने को जरुर मिला होगा. यदि आप भी इसके बारे में अपने दोस्तो को बताना चाहते है, तो इसे अपने  whatsapp और फेसबुक ग्रुप में जरुर शेयर करे और ऐसे ही जानकारी रोज पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे. धन्यवाद !  


    इन्हें भी पड़े !

    AMOLED डिस्प्ले क्या है ?

    BETA version क्या होता है ?

    पासवर्ड क्या है और हिन्दी में इसे क्या कहते हैं ?

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form