Mobile me alarm kaise set kare |Android फ़ोन में अलर्म कैसे सेट करे ?

 

नमस्कर दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होगे, आज के इस आर्टिकल में,  मैं  आपको सिखाने  वला हूँ कि मोबाइल में अलार्म कैसे सेट करे ? जब भी हम अपने daily रूटिंग सुबह उठने का  चैंगे  करते हैं, तो उस वक्त हमें अलार्म की बहुत जरुर होती है कुछ लोग होते हैं जो सुबह बुक पड़ना पसंद करते हैं, लेकिन वे शरीरी थाखन की वजह से या गहरी नीद की वजह से उसे सुबह का पता नहीं चलता है और वे अपने रूटिंग टाइम पर  उठ नहीं पते हैं. पहले हुआ करता था कि सुबह उठाने के लिए, हम अलार्म डिवाइस का उपयोग करते है. लेकिन अब मोबाइल से सारी चीजें हो जाते हैं जिससे हमें अलार्म डिवाइस की जरुर ही नहीं पड़ती है . तो आये जानते हैं कि कैसे मोबाइल में अलार्म को सेट कर सकते हैं.

mobile me alarm kaise set kare |Android फ़ोन में  अलर्म कैसे सेट करे ?


    मोबाइल में अलर्म को कैसे सेट करे?

    मोबाइल में अलार्म को कैसे सेट करते हैं इसके बारे में, मैंने निचे स्टेप by स्टेप बताया है आप उन पॉइंट को पड़ कर सिख सकते हैं. मोबाइल में अलार्म को सेट करने के लिए  अपने मोबाइल में clock एप्प को डाउनलोड कर लेना है.

    #1 clock एप्प को डाउनलोड करने  के लिए  अपने मोबाइल में play store को अपने करे और search बॉक्स में clock टाइप करे, फिर आपके समाने एप्प शो हो जायेंगे उससे इंस्टाल करले. वैसे यह एप्प by default पहले से ही मोबाइल में इंस्टाल रहता है. आप उसे इस्तिमाल करे.


    #2  आप अपने मोबाइल में इस एप्प को ओपन करे, जब आप इस एप्प को पहली बार ओपने करेंगे तो यह आप से कुछ परमिशन लेगा, उसे allow करे.

    #3 इस आप को ओपन करने के बाद आपको एक + चिन्ह दिखेगा उस पर क्लीक करे




    #4 जब आप उस + के आइकॉन पे क्लीक ककरेंगे तो आपके सामने एक इंटरफ़ेस आयेगा जो इस प्रकार है जैसे आप नीचे फोटो पर देख रहें है.


    #5 यहाँ आपको time सेट करने का आप्शन देखने को मिलता है आप  जिस टाइम पर अलार्म को सेट करना चाहते है उसे आप  यंहा से टाइम को स्क्रॉल करेके  सेट सकते हैं. जैसे मैंने  3PM 12 minut  को सेट किया है, उसे सेट करने के बाद आपको जो ऊपर के राईट साईट में सही (✓)चिन्ह दिख रहा है उस पर क्लीक करे.



    #6 जहाँ  पर अपने टाइम को सेट किया है उसके निचे आपको  कई  सारे आप्शन देखने को मिल रहा है उन  आप्शन को भी हम बारिके से यंहा समझेंगे.

    Rington-  इस आप्शन पर क्लीक करके आप यहाँ से मन पसन्द रिंगटोन को लगा सकते हैं, जो आपको अच्छा लगता है और ये रिंगटोन आपको तभी सुनने को मिलेगा जिस टाइम पर अपने अलार्म टाइम को सेट किया था.

    Repeat –  इस आप्शन पर क्लीक करने के बाद आप यहाँ से सेट कर पाएंगे कि आपका  कितने बार अलार्म  बनजना है यदि आप एक बार या हर दिन बजाना चाहते हैं, तो आप इस आप्शन पर क्लीक करके आसानी से कर सकते हैं.

    Vibrate when alarm sound-  इस आप्शन पर क्लीक करके के आप अपने मोबाइल में vibrate को सेट कर सकते हैं ताकि जब भी आपका अलार्म बजे तो आपका मोबाइल भी vibrate हो.

    Delete after goes off-  इस आप्शन पर क्लीक करेंगे तो वो सेट अलार्म  हट या डिलीट हो  जायेगा जो टाइम अपने सेट करा था.

    Lebel- इस पर क्लीक करके आप अपना अलार्म के लेबल को सेट कर सकते हैं.


    अलार्म रिंगटोन चेंग कैसे करे?

    ऊपोर हमने जानना मोबाइल में अलार्म को कैसे सेट करते हैं अब हम यहाँ जानगे की अलार्म के रिंगटोन कैसे चेंग करते हैं ? अलार्म रिंगटोन को चेंग करने के लिय हमें कुछ स्टेप को फोलो करना होगा इसके लिए मेने निचे कुछ स्टेप बतया हुए हैं.

    #1  हमें वही स्टेप को फोलो करना होगा जो हमने हमने सिखा था. सबसे पहले अपने मोबाइल में clock app को ओपन करे

    #2.  यहाँ पर अपने जिस टाइम का अलार्म को सेट किया  है उस टाइम पर क्लीक करे उसके बाद आपको Additional Setting  पर क्लीक करे.



    #3 उस पर क्लीक करने के बाद आपको Ringtone पर क्लीक करना है.

    #4 यहाँ पर आपको कई सरे आप्शन देखने को मिलेगा और आप को जो पसंद आता है आप उसे सेट कर सकते हैं, लेकिन हमें तो अपने मोबाइल में स्टोर हुए रिंगटोन को सेट करना है इसके लिए हमें Choose local ringtone पर क्लीक करना है.



    #5 choose local ringtone पर क्लीक करने के बाद उसके बाद आपको File Manager पर क्लीक करना है और यहाँ पर आपको सरे मोबाइल में स्टोर song का लिस्ट देखेगा, आप जिसे पसंद करते हैं उस पर क्लीक करके आप ringtone को सेट कर सकते हैं.



    अलार्म बंद कैसे करे ?

    आपने  किसी वजह से मोबाइल में अलार्म को सेट किया था और अब आप चाहते है कि इससे off करना है. जितना आसानी से हमने on किया था उतना कठिन नहीं है इससे ऑफ करना है. इसे ऑफ़ करने के लिए अपने मोबाइल में clock एप्प को ओपन करे और आपने  जिस टाइम  को on किया था उसके राईट साईट में  क्लिक करे जैसे आप निचे फोटो पर देख रहें हैं. उस पर क्लीक करने के बाद आपको Turn off this  repeating alarm पर क्लीक करे , इसके बाद आपका अलार्म off हो जायेगा

     


     अलार्म से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब

    एंड्राइड फ़ोन में अलार्म कैसे लगाए ?

    एंड्राइड मोबाइल में अलार्म कैसे लगाए इसेक बारे जानने के लिए, मैंने बारिके से ऊपर मेंशन में किया है आप उससे पड़ सकते हैं.

    जिओ फ़ोन में अलार्म कैसे लगाए ?

    जिओ फ़ोन में पहले से ही एक clock एप्प इंस्टाल किया हुआ आता है आप उस clock एप्प की मदद से जिओ फ़ोन में अलार्म को लगा सकते हैं. ऊपर मेने trick बातया है आप उन trick को आपने जिओ फ़ोन में अप्लाई करके अलार्म को सेट कर सकते हैं.

    vivo के मोबाइल में अलार्म कैसे लगते हैं ?

    मैंने इसके बारे में ऊपर में डिटेल से समझाया है आप उस trick को अपने vivo मोबाइल में अप्लाई कर सकते हैं.

    oppo फ़ोन में अलार्म कैसे लगाए ?

    मैंने जो ट्रिक ऊपर बतया है वह सरे एंड्राइड मोबाइल में काम करता है. आप उसी तरीके से अपने oppo मोबाइल में भी अलार्म को लगा सकते हैं.

    Mi Phone Me Alarm kaise Lagaye 

    Mi फ़ोन में अलार्म को सेट करना कठिन नहीं  है जो मैंने ऊपर प्रोसेस बताया है आप  उन्हें अपने मोबाइल में अप्लाई करके लगा सकते हैं.

    निष्कर्ष

     दोस्तों, इस  आर्टिकल में आज हमने जाना -मोबाइल में अलार्म कैसे सेट करे, अलार्म ringtone कैसे चेंग करे और अलर्म को कैसे ऑप करते हैं ? अलार्म से संबंधित मेने ऊपर आर्टिकल को  पॉइंट by पॉइंट लिखा है उम्मीद करता हूँ आपने  उन पॉइंट को अच्छे से पड़ा है और अपने इस आर्टिकल से  नयी जानकरी को हासिल किया है.

     अगर अभी भी आपके  मन कोई प्रश्न है तो आप मुझे कमेट बॉक्स में बता   सकते हैं. उम्मीद करता हूँ आपको मेरे लिख पसंद आया होगा अगर हाँ तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. आपना किमती समय मेरे ब्लॉग पर देने के लिए धन्यवाद !

    इन्हें भी जरुर पड़े 

    whatsapp में  2022 के top नाइ feature जाने 

    किसी का भी whatsapp वीडियो को डाउनलोड कैसे करे 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form