Zili App पर वीडियो कैसे बनाये और इसका उपयोग कैसे करे

नमस्ते दोस्तों कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको सिखाने वाला हूँ कि zili एप्प पर विडियो कैसे बनाए? आप मेसे कई सारे लोग इस एप्प का  उपयोग करते हैं, लेकिन कई लोगों को  बिलकुल पता नहीं है कि किस तरह zili एप्प पर विडियो बनये जाते हैं.

दोस्त जिस तरह tik-tok में विडियो को बनाए जाते थे  उसी तरह zili एप्प पर भी विडियो को बनाए जाते हैं अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है तो इस अर्टिकल को लास्ट तक पड़े में आपको यहाँ पुरे विस्तार से बताने वाला हूँ. तो चलिए आज के खास  टॉपिक को शुरू करते हैं.

Zili App पर वीडियो कैसे बनाये  और इसका उपयोग कैसे करे



 

    zili एप्प क्या है


    यह एक शोर्ट विडियो बनाने वाला एक एप्लीकेशन है जो यह पूरी तरह से चीनी एप्प है. जिस तरह tik-tok एप्प में शोर्ट विडिओ को बनाये जाते थे उसी  तरह इस zili एप्प पर  भी विडियो को बनाये जाते हैं.

     इसमें आप  विडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं.अगर आपके zili अकाउंट में कई सारे follower हो जाते हैं तो आपसे ब्रांड प्रोमोसन करने के लिए contact करेंगे जिसके बदले में आपको अच्छा खाशा पैसे भी देंगे. zili एप्प में विडियो को बानने के लिए इसमें आपको अकाउंट  बननी होगी जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं.

    zili एप्प पर अकाउंट कैसे बनाये


      इस एप्प में अकाउंट बानने के लिए zili एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. जब आप इस एप्प को पहली बार ओपन करेंगे तो इसमें आपको गूगल या फेसबुक से sign करना होगा.उसके बाद आपका अकाउंट zili एप्प में बन जायेगा

     

    zili एप्प में विडियो कैसे बनाये


    इस एप्प पर विडियो बानने के लिए मैंने नीचे कुछ पॉइंट बताये हैं उस पॉइंट अच्छे से फॉलो करे

    जब आप इस एप्प को पहली बार ओपन करेंगे तो  यहाँ पर आपको plus का आप्शन दिखेगा उस पर क्लीक करे  

    • अब आप से कैमरा की परमिशन मागेगा तो इस allow करे
    •  अब आपका कैमरा ओपन हो जायेगा और आप विडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.
    • इस विडियो में आप कई प्रकार के effect डालने का आप्शन भी देखने को मिलता है और इस विडियो को आप अपने हिसाब से एडिट भी कर सकते हैं
    •  यदि आप इस विडियो में कोई भी म्यूजिक को लगाना चाहते हैं तो आप अपने मनपसंद म्यूजिक भी लगा सकते हैं

    ऊपर मैंने जो पॉइंट आपको बताया है उस पॉइंट को फॉलो करके आप विडियो को बना सकते हैं जो बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप अपने मनपसंद विडियो को बना सकते है और पब्लिश भी कर सकते हैं.

    zili एप्प का उपयोग कैसे करे


    अगर अपने हल ही में zili एप्प को डाउनलोड किया है और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे zili एप्प को उपयोग किया जाता है तो इस आर्टिकल पूरा पड़े. इसमें आपको कई प्रकार के feature देखने को मिल जाता है जिसके बारे में मैनी नीचे पॉइंट टू पॉइंट बतया है.
     

    • Home – इस आप्शन पर क्लीक  करके  आपको इस एप्प के सभी विडियो  दिखाई जाते हैं
       
    • Discover – इस आप्शन में कोई भी यूजर को  खोज सकते हैं और किसी भी विडियो को  खोज सकते हैं.
       
    • + इस आप्शन पर क्लीक करके आप विडियो को बना सकते हैं व विडियो को उपलोड भी कर सकते हैं.
       
    • Notification-  इस आप्शन पर क्लीक करके आप follower, like और कमेंट को देख सकते हैं.
       
    • profile-इस आप्शन पर क्लीक करके आप अपने प्रोफाइल को देख सकते हैं और उसे एडिट भी कर सकते  हैं साथ ही अपने विडियो को भी देख पाएंगे.


    इस एप्प में जो भी feature है मैने बारीकी से पॉइंट के माध्यम से आपको समझाया है.जिसे आप आवश्यकता के अनुसार उपयोग  कर सकते हैं.


    आज अपने क्या सिखा


    दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना zili एप्प क्या है, zili एप्प में विडियो कैसे बनाए और zili एप्प का उपयोग कैसे करे. उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताये. आप कीमिति समय इस ब्लॉग पर देने के लिए अपक बहुत-बहुत धन्यवाद.
     

    इन्हें भी जरुर पड़े 

    instagram  में अकाउंट कैसे बनाये 

    गूगल लेंस एप्प क्या है और इसका कैसे करे


     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form