D2M टेक्नोलॉजी क्या है | कैसे हम बिना इन्टरनेट देख सकते हैं ऑनलाइन विडियो

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे. आज  के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं  D2M टेक्नोलॉजी क्या है, D2M Technology कैसे काम करता है और D2m टेक्नोलॉजी  के फायदे क्या है? आजकल सभी लोग अपने मोबाइल में इन्टरनेट का उपयोग करते हैं और लोगों को अभी समय में इन्टरनेट की लत लग चुकी है.

कोई भी इन्टरनेट की बिना रहना नहीं चाहेगा हमलोग जो ऑनलाइन कंटेंट देखते हैं वे सब नेटवर्क की वजह से होता है अपने अक्सर देखा होगा जब हमार मोबाइल में नेटवर्क की समस्या आने लगती है तब ऑनलाइन कंटेंट को देखने में रुकावट होने लगते हैं.

अगर  मैं आपको ऐसा बताऊँ की आप  बिना इन्टनेट cannection किये ऑनलाइन कंटेंट को सकते हैं, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे.हालाँकि, यह  D2m टेक्नोलॉजी  वैसे ही होने वाले हैं जिसके बारे में हम यहाँ विस्तार से जानने वाले हैं.

 

 

D2M टेक्नोलॉजी क्या है | कैसे हम बिना इन्टरनेट देख सकते हैं ऑनलाइन विडियो

 

 

     D2M टेक्नोलॉजी क्या है 

     

    D2M  ऐसे टेक्नोलॉजी है जिसके बदौलत आप बिना इंटरनेट के सारी चीज कर सकते है। जो आप अभी करते है।आप बिना इंटरनेट के ऑनलाइन मूवीज देख सकते है, क्रिकेट मैच देख सकते है और तो और आप ऑनलाइन कंटेंट भी देख सकते हैं।इस टेक्नोलॉजी से आपके मोबाइल या कंप्यूटर में मल्टीमीडिया डायरेक्ट ब्रॉडकॉस्ट होने लगेगा।दोस्तो, यह टेक्नोलॉजी बिल्कुल उसी तरह काम करेगा जिस तरह fm रेडियो या D2H काम करता हैं। उसी तरह  बिना इंटरनेट के आप ऑनलाइन कंटेंट को कंज्यूम कर पाएंगे।

     

    D2M का फुल फॉर्म क्या है 

     

     D2M का फुल फॉर्म Direct To Mobile है । इसके पूरा नाम से यह पता चलता है यह टेक्नोलॉजी बिना केबल, इंटरनेट, डिश एंटीना से ऑनलाइन कुछ भी देख सकते हैं जैसे -वीडियो, फिल्म, लाइव क्रिकेट मैच, ऑनलाइन आर्टिकल भी न्यूज भी पड़ सकते हो इसके अलावा, आप OTT प्लेटफार्म और सोशल मिडिया भी उपयोग कर पाएंगे।

     

      D2m टेक्नोलॉजी  के फायदे क्या है

       

      यह टेक्नोलॉजी आने से बहुत सी फायदे होंगे अधिकतर उनके लिए फायदा होने वाला है जो लोग गांव कस्बों जैसे इलाके में रहते हैं। जहां इंटरनेट की स्पीड बहुत कम या जहा पर इंटरनेट की पहुंच ही नहीं है।ऐसा कहा जा रहा है यह D2M technology काफी सस्ता होने वाला है। जब इंटरनेट उपयोग करके मोबाइल चलते थे, तो मोबाइल गर्म हो जाता है जबकि इससे मोबाइल गर्म नही होगा।

       

      D2M Technology कैसे काम करेगा  है

      D2M टेक्नोलॉजी जिसका पूरा नाम Direct to mobile होता है यह टेक्नोलॉजी बिलकुल उसी तरह काम करने वाले है जिस तरह हम लोग  D2H dish से टीवी को देखते हैं इसके सहयता से भी हम अलग- अलग मल्टीमीडिया कंटेंट देख पाएंगे यह  सीधे हमारे  मोबाइल में  प्रसारित किया जायेगा. दरअसल, यह टेक्नोलॉजी Brodcast और Brodband मिलकर काम करेगी. 

      इसकी कीमित के बारे में बात करे तो यह ग्राहक को बहुत कम कीमत में मिलेगी. हालाँकि, इसके बारे में चर्चा नहीं किया गया है कि कितना रहने वाला है. बस यही जानकारी समाने आई है कि यह डेटा सर्विस कम्पनी की कीमत से कम ही होगी जिससे गाँव और कस्बों के रहने वले को कापी सुविधा होने वाला है जहाँ इन्टरनेट की स्पीड काफी कम होती थी या इन्टरनेट की पहुंच ही नहीं थी.

      अंतिम शब्द

      दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना   D2M टेक्नोलॉजी क्या है , D2M का फुल फॉर्म क्या है, D2m टेक्नोलॉजी  के फायदे क्या है, D2M Technology कैसे काम करेगा? उम्मीद हूँ आपको  D2M टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिल गई है. दोस्तों यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेंट में जरुर बताये जिससे हम भी अपने कंटेंट लिखने की तरीके में बदलाव कर पाएंगे.

      इन्हें भी पड़े 

      नेटवर्क क्या है और कैसे काम करता है

       


      Post a Comment

      Previous Post Next Post

      Contact Form