Google chrome यूजर सावधान ! साइबर अटैक को लेकर चेतावनी दी है जल्दी से करे क्रोम को अपडेट .

 Google chrome  को लेकर चेतवानी क्यों दी है, क्या अब गूगल क्रोम उपयोग करना यूजर के लिए नुकसान है, गूगल क्रोम में क्या खामियां है, गूगल क्रोम को अपडेट कैसे करे, मोबाइल में गूगल क्रोम को अपडेट कैसे करे, कंप्यूटर में गूगल क्रोम को अपडेट कैसे करे?


 नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे. आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं गूगल की तरप से निकली क्रोम ब्राउज़र की अपडेट  के बारे में. हाली ही में गूगल ने  और साथ ही  भारत सरकार ने ये चेतवानी दे दी है कि गूगल  क्रोम को जल्दी से अपडेट किया जाए. 

google chrome सबसे पॉपुलर ब्राउज़र में से एक है और यह प्रोडक्ट गूगल का होने की वजह से साथ इसमें extension भी उपलब्द है जिससे अधिकतर लोग इसे  उपयोग करना पसन्द करते हैं.

 तो दोस्त चलिए अब बात करते है कि आखिर सरकार ने क्यों  चेतावनी दी क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करने के लिए इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं साथ हम ये भी जानेंगे की गूगल क्रोम ब्राउज़र को कैसे अपडेट करे. तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.

 

Google chrome यूजर सावधान ! साइबर अटैक को लेकर चेतावनी दी है जल्दी से करे क्रोम को अपडेट .

 

    Google chrome अपडेट करने की क्यों जरुरत है

    जैसे की हम सब जानते हैं “गूगल क्रोम” गूगल दवारा बनाया गया एक ब्राउज़र है. जिसे  आज के दिनों में   कई सारे  लोग मोबाइल और कंप्यूटर में उपयोग करते हैं किसी भी क्वेरी को सर्च करने के लिए. गूगल क्रोम सबसे पॉपुलर ब्राउज़र में से एक है इससे उपयोग करने का फायदा यह है कि इसमें कई सारे  web store में  extension मिल जाते हैं जिस वजह से लोग इसे  उपयोग करना काफी पसंद भी करते हैं.

     गूगल क्रोम पॉपुलर होने की वजह से हैकर यूजर को टारगेट कर रहे हैं

    . गूगल क्रोम को लेकर कहा गया है कि इसमें कई खामियां थी जिस वजह से भारत की कंप्यूटर emergancy रिस्पांस टीम (CERT-in) और यूनाइटेड स्टेट्स साइबर सिक्यूरिटी एजेंसी(CISA) ने यूजर को गूगल chrome अपडेट करने की सलह दे दी है.

     Google के  पोस्ट के अनुसार, क्रोम में सात  खामियां पाई गई थी जिस वजह से हैकर यूजर की सिस्टम को अपने कण्ट्रोल में लेते थे, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस समस्या को क्रोम की अपडेट version में  ठीक कर दिया है.

    गूगल क्रोम को अपडेट कैसे करे

    Google ने हाल ही में एंड्राइड, mac,लिनक्स, window  के लिए क्रोम की नई version को जरी कर दिया है, लेकिन गूगल ने पूरी तरह से इन खामिया के बारे में जायदा जानकारी शेयर नहीं किया है.

    अब बात करते हैं हम गूगल क्रोम को कैसे लेटेस्ट version को अपडेट कर सकते हैं.इसके बरे में जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े.

     

    मोबाइल में गूगल  क्रोम अपडेट कैसे करे.

    .मोबाइल में गूगल क्रोम को अपडेट करने के लिए, अपने मोबाइल के Play store को ओपन करे.

    . Play store के सर्च बॉक्स में टाइप कर “google chrome”   उसके बाद आपको chrome की साईट पर update का आप्शन देखेगा. उस पर क्लीक करके आप लेटेस्ट  क्रोम ब्राउज़र को डाउनलोड कर सकते हैं.

     

    कंप्यूटर में गूगल क्रोम को अपडेट कैसे करे

    कंप्यूटर में गूगल क्रोम को अपडेट करने के लिए, अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे.

    1 क्रोम को ओपन करने के बाद आपको ऊपर के राईट साइड में तीन डॉट दिखेगा उस पर क्लीक करे.

    2 तीन डॉट पर क्लीक करने के बाद आपको नीचे setting का आप्शन देखगा उस पर क्लीक करे.

    3 setting के आप्शन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नई विन्डो ओपन हो जायेगा, यहाँ पर आपको सबसे नीचे About chrome के आप्शन पर क्लीक करना है. फिर आपके समाने एक नाइ इंटरफ़ेस आ जायेगा यहाँ पर आपको अपडेट का आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लीक करने के बाद आपका गूगल क्रोम अपडेट हो जायेगा.

     

    आज अपने क्या सिखा

    दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना गूगल क्रोम अपडेट कैसे करते हैं और भारत सरकार ने भी अपडेट की चेतावनी क्यों दी है. उम्मीद करता हूँ दोस्तों, यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे.

     ऐसे ही जानकारी पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे. आपका अपना कीमती वक्त इस ब्लॉग पर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

     


     

     

     

     

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form