PUBG का बाप कौन है | PUBG Ka Baap Kaun Hai पूरी जानकारी 2022

 PUBG का बाप कौन है, pubg क्या है, free fire को pubg का बाप क्यों कहा जाता है , pubg और free fire में क्या अंतर है, पब्जी मोबाइल का बाप कौन है.


नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका इस ब्लॉग पर आज हम यहां जाने वाले हैं पब्जी का बाप कौन है? दोस्तों आप में से कई लोग जानते होंगे पब्जी गेम के बारे में 2020 में  इसे भारत सरकार ने, भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया है। 

आजकल मोबाइल में  गेम खेलने वालों की संख्या  दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं कई सारे तो  पब्जी गेम के दीवाने भी थे, लेकिन 2020 में भारत सरकार ने pubg को पूरी तरह से बैन कर दिया था. इसमें भी भारत के कई सारे गेम खेलने वाले प्लेयर थे लेकिन अभी भी लोग पब्जी के दीवाने हैं कुछ महीने पहले ही पब्जी गेम का अल्टरनेट गेम आया है जिसका नाम बैटलग्राउंड मोबाइल रख दिया गया है. यह गेम बिलकुल pubg के जैसा ही है.


  लगभग सभी लोग pubg गेम के बारे में जानते ही होंगे की यह कितना पॉपुलर गेम है, लेकिन किसी भी नहीं पता है कि ऐसा कोई गेम है जो अभी के समय में पब्जी गेम को टक्कर  दे रहा है और लोग भी उस गेम को काफी पसन्द कर रहे हैं इस वजह से लोग उस गेम को pubg का बाप भी कहते है.

अगर आपको नहीं पता है कि pubg का बाप कौन है,तो इस अर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े. तो चलिए आज के विषय पर चर्चा  करते हैं.

pubg का बाप जानने से पहले हम pubg के बारे में थोडा जान लेते हैं कि pubg क्या है ?

PUBG का बाप कौन है (PUBG Ka Baap Kaun Hai) – पूरी जानकारी 2022


 

 

    PUBG क्या है 

    पब्जी का बाप कौन है इसके बारे में जाने से पहले हैं, अगर आपको नहीं पता है कि  पब्जी क्या है?  तो मैं आपको बता दूं.  पब्जी एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है जो खासतौर पर  एंड्राइड, pc  और ios के लिए बनया गया है. यह गेम सबसे पहले कंप्यूटर के लिए ही बनाया गया था जो pc में बहुत  प्रसिद्ध था.  बाद में इस गेम को एंड्रॉयड के लिए लाँच कर दिय. pubg का पूरा नाम होता है Playerunknwn’s Battleground. लेकिन अब भारत में pubg गेम को पूरी तरह से बैन कर दिया है. अब भारत में bgmi के नाम से इस गेम को पेश किय है. इस गेम में आप दुसरे प्लयेर के साथ भी खेल सकते हैं.

    इस गेम में टोटल 100 प्लेयर होते हैं और यह 100 प्लेयर चार-चार  समूह के  होते हैं. इस गेम में प्लेन से एक  दीप  पर ले जाया जाता है और वहां,  सभी खिलाड़ी से  पैराशूट पहन कर   एक मैदान पर खुद जाते हैं  जहां पर बहुत सारे घर,  फैक्ट्री  मौजूद हैं और ये  सभी खिलाड़ी उतरने के बाद यहां खुद से हथियार जैसे गन,बम  इत्यादि को ढूंढना होता है, जिससे अपने दुश्मन को मार सके और इस गेम में जो भी विनर बनता है अंत में उसे चिकन डिनर कहते हैं।

     

     

    जैसे कि पहले में  मैंने आपको बता दिया है यह  एक ऑनलाइन गेम है इस गेम को खेलने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.  इस गेम खेलने के लिए मोबाइल रिक्वायरमेंट की बात करें तो आपके मोबाइल में कम से कम 5.1.1 से ऊपर के एंड्राइड वर्जन होना चाहिए. अगर  मोबाइल में रैम की बात करें तो आपके मोबाइल में कम से कम 2 जीबी रैम होना चाहिए तभी आप इस गेम को खेल पाएंगे।

     

    Who is the father of PUBG? पब्जी का बाप कौन है

    free fire गेम को pubg का बाप कहा जाता है क्योंकि यह गेम भी बिलकुल pubg की तरह ही है. जिस तरह आप pubg में  खेलने के लिए प्लेन से एक दीप पर ले जाया जाता है. उस तरह free fire में भी होता है. जिस तरह पब्जी के लोकप्रिय दुनिया में बढ़ती रहे  थे.  किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि पब्जी को टक्कर देने वाला कोई  दूसरा गेम भी मौजूद है। कई सारे लोग पब्जी के दीवाने हैं हालांकि इस गेम को भारत में अभी बैन कर  दिया गया है. लेकिन यह  गेम अभी  भारत में BGMI के नाम से लाँच कर दिया है जिसका पूरा नाम होता है Battleground Mobile India. जो बिल्कुल पब्जी के जैसा ही है. यदि आप pubg  पहले खेलते थे और जब आप bgmi  को खेलेंगे तो आप भी इन दोनों में से कोई भी अंतर देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि यह वही गेम है सिर्फ उसका  नाम बदलकर ही भारत में लाँच  कर दिया है।

     

     

    दोस्तों मैं आपको बता दूं, फ्री फायर को पब्जी का बाप इसीलिए कहा जाता है क्योंकि यह  सभी देशों में खेला जाता है. फ्री फायर को  हम कम  बजट वाले मोबाइल में भी खेल सकते हैं जबकि पब्जी खेलने के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 2GB रैम होना आवश्यक है साथ ही 5.1 एंड्राइड वर्जन से अधिक होना है जरूरी है तभी आप इस गेम खेल खेल पाएंगे फ्री फायर गेम खेलने के लिए आपको अच्छा बैकग्राउंड देखने को मिल जाता है जबकि पब्जी में अच्छा देखने को नहीं मिलता है।

     

     

     

    free fire को  pubg का बाप क्यों है

    ऊपर हमने जाना pubg क्या है और pubg का बाप कौन है ? अब हम यहाँ जनंगे की free fire को ही pubg का बाप क्यों कहा जाता है? जैसे की मैंने आपको पहले ही बता चूका हूँ कि  pubg और free दोनों ही ऑनलाइन multiplayer गेम यानि की ये गेम आप सिर्फ ऑनलाइन ही खेल सकते है, खेलने की दोरान आपके मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है.pubg की तुलना में free fire की साइज़ काफी कम जिस वजह से यह कम बजट मोबाइल में भी आसानी से चल जाता है जबकि pubg नहीं.अगर हम बात करे इसके डाउनलोड की तो free को अभी तक प्ले स्टोर से 5 बिलियन से ज्यादा लोगों ने किया है जबकि pubg 1 बिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. इसके अलवा pubg में गेम खेलने के लिए बड़े-बड़े मैप होते हैं जिस वजह से गेम जल्दी ख़त्म नहीं होते हैं जबकि free fire में छोटे-छोटे मैप होते हैं जिस वजह से यह गेम जल्दी ख़त्म होते हैं. इस प्राग्राप को पड़ कर आप समझ गए होंगे की आखिर free fire को ही pubg क्यों कहा  जाता है?

     

     

     

     

     

     Free Fire और PUBG में क्या अंतर है

    दोस्तों, देखा जाये तो pubg और free fire गेम में जायदा अंतर नहीं है. दोनों गेम ही ऑनलाइन multiplayer गेम है और दोनों गेम को खेंलने के लिए आपके मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरि है तभी आप इस गेम को खेल पायंगे.हालाँकि, दोनों गेम ही ऑनलाइन खेले जाने वाले हैं फिर भी इन दोनों में कुछ अंतर है जिसके बारे में हम नीचे बात करने वाले हैं.

     

    pubg

    free fire

    दोस्तों, यदि हम बात करे pubg एंड्राइड मोबाइल में खेलने के लिए, तो आपके मोबाइल

     में 2 जीबी रैम होना अनिवार्य है साथ ही कम से कम आपके एंड्राइड version 5.1.1 से ऊपर होना चाहिए.

    free fire गेम खेलने के लिए आपके मोबाइल में रैम 1 जीबी में चल जाती है,लेकिन मोबाइल में कम से कम 2 जीबी रैम होना अनिवार्य है. इसके आलावा आपके एंड्राइड version 4.0.3 से ऊपर होना चाहिए.

     

    pubg को 1 बिलियन लोगो ने डाउनलोड रखा है, क्योंकि यह गेम कम बजट मोबाइल में रन नहीं करता है.

    free fire गेम को 5 बिलियन लोगों ने डाउनलोड कर रखा है, इसकी वजह यह है कि यह कम बजट मोबाइल में आसानी से चल जाता है.

    pubg में free fire की तुलना में बहुत कम कैरक्टर देखने को मिलता है.

    free fire में आपको कई तरह के करैक्टर देखने को मिलता है और लगातर उसमे बढाया जा रहा है. इसमें evo  और adam कैरक्टर आपको free में मिल जाते हैं. कोई भी कैरक्टर को खरीदने के लिए, आपको डायमंड खर्च करना होता है.

    अगर  हम बात करे pubg की ग्राफ़िक की तो इमसे आपको रीयलिस्टिक ग्राफ़िक देखने को मिलाता है. जिस वजह से लोग इसमें कम आकर्षित होते हैं.

    free fire में आपको कार्टून जैसे ग्राफ़िक देखने को मिलता है जिससे लोग free fire में जायदा आकर्षित होते हैं.

    pubg में खलने के लिए बड़े-बड़े मैप होते हैं जिस वजह से गेम जल्दी समाप्त नहीं हैं.

    free fire में गेम खेलने के लिए छोटे-छोटे मैप  होते हैं जिस वजह से गेम जल्दी समाप्त होते हैं.

    pubg में जितने को चिकेन डिनर कहा जाता है

    free fire में गेम जितने को booyah कहा जाता है.

     

     

    PUBG का मालिक कौन है ( PUBG का मालिक कौन है)

    pubg इन्टरनेट में पहला ऑनलाइन पॉपुलर गेम है जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं “pubg” का मालिक कौन है? Pubg का मालिक kim chang-han है क्योंकि इन्होने इस गेम को प्रोडूस किया है, लेकिन डिज़ाइनर और डायरेक्टर Brendan Greene है. इस गेम को Brendan Greene ने  जापानी फिल्म बैटल  रॉयल से inspire हो कर बनाये थे.

     

     अक्सर पुच्छे जाने वाले सवाल और उनका जवाब 

    pubg का बाप कौन है 

    pubg का बाप free fire गेम को कहा जाता है 

    पब्जी अच्छा है या फ्री फायर ? 

    वैसे देखा जाये तो दोनों ही गेम अच्छा है. pubg पहले भारत में  बैन था, लेकिन  इस गेम को अब bgmi से introduce  कर दिया है.  अगर हम यूजर की बात करे तो free fire में ही ज्यादा यूजर है.

    Pubg कहाँ की कंपनी है

    यह साउथ कोरिया की कम्पनी है जिसे "pubg कारपोरेशन" के दवारा पब्लिश किया था 



     

    आज आपने सीखा

    दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना pubg का बाप कौन है, free fire को pubg का बाप क्यों  माना जाता है और free fire और pubg में क्या अंतर है?  हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको जुरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह आर्टिकल पसदं आया होगा,तो इससे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे. अगर अपने इस आर्टिकल में कोई भी गलती मिली है,तो हमें कमेट में जरुर बताये. आपका अपना किमती वक्त इस ब्लॉग देने के लिए, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

     

     

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form