गूगल ने प्ले स्टोर से कॉल रिकॉर्डिंग एप्प को क्यों बैन कर दिया है?

 

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप?  उम्मीद करता हूँ आप अछे ही होंगे, आज के इस अर्टिकल में हम बात करने वाले हैं गूगल के नाइ policy के बार में| जो Google ने हाल ही में घोषणा की है, 11 मई से प्ले स्टोर में नहीं रहेगा कॉल रिकॉर्डिंग app |आप मेसे कई सरे लोग यदि   मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग एप्प उपयोग करते थे, 

लेकिन अब इन सारी एप्प को पूरी तरह से प्ले स्टोर से बैन कर दिया गया है| कई सरे लोगों के  मन यह सवाल आ रहा है कि आखिर कॉल रिकॉर्डिंग एप्प को बैन क्यों कर दिया है?

 अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है और आप जानना चाहते हैं इसके बारे में तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े| तो चलिए शुरू करते हैं आज के टॉपिक को|


गूगल ने प्ले स्टोर से कॉल रिकॉर्डिंग एप्प को क्यों बैन कर दिया है?


 

    गूगल ने बैन कर दिया कॉल रिकॉर्डिंग एप्प play store से 

     

    पिछेले महीने गूगल ने कहा था कि मई महीने प्ले स्टोर के ऊपर नई policy लाने  वाला है| अब वो नाइ  policy प्ले स्टोर  पर 11 मई से लागु कर दिया है| गूगल ने 11 मई से गूगल प्ले स्टोर में policy बदलाव किया है| उन्हीने ये घोषणा की है, अब प्ले स्टोर से कॉल रिकॉर्डिंग एप्प  को पूरी तरह से बैन कर दिया है| अगर आप अपने मोबाइल में किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को यूज़ करते हैं कॉल रिकॉर्ड करने के लिए, तो हो जाए सावधान|अब आप 11 मई से नहीं कर पायेगे थर्ड पार्टी  एप्प से कॉल रिकॉर्डिंग|

     

    कॉल रिकॉर्डिंग एप्प क्यों बैन कर दिया है|

    जैसे कि मैंने आपको बता दिया है कि गूगल ने हल ही में घोषणा की है कि 11 मई से प्ले स्टोर में नहीं रहेगा कॉल रिकॉर्डिंग एप्प| गूगल ने पूरी तरह से प्ले स्टोर एप्प पर कॉल रिकॉर्डिंग को बैन कर दिया है| बैन होने  की वजह बताया जा रहा हा सुरक्षा|  

     ऐसा बताया जा रहा है कई सरे लोग कॉल रिकॉर्डिंग एप्प का उपयोग गलत काम के लिए कर रहे थे, किसी का भी कॉल रिकॉर्डिंग करना सामने वाले से अनुमति बिना लिए इलीगल माना जाता है| 

    हालाँकि, भारत  सरकार ने  अभी तक कॉल रिकॉर्डिंग एप्प पर कोई भी एक्शन नहीं लिया है| इससे साफ पता चलता है कि भारत में कॉल रिकॉर्डिंग एप्प का उपयोग करना गैर क़ानूनी नहीं है| गूगल से तरफ से ऐसा खबरे सुनने को मिल रहा है|कॉल रिकॉर्डिंग एप्प से डेवेलपर को काफी फायदा हो रहा था

    इन्बिल्ड एप्प की मदद से कर पाएंगे कॉल रिकॉर्ड

    जितने भी एंड्राइड smartphone में इन्बिल्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर उपलब्द है उन मोबाइल में पहले के तरह ही कर पाएंगे कॉल रिकॉर्डिंग| गूगल ने केवल थर्ड पार्टी एप्प पर ही बैन लगया है ये गूगल के नाइ policy उन थर्ड पार्टी एप्प के लिए है| अगर आपके मोबाइल में भी  कॉल रिकॉर्डिग इन्बिल्ड फीचर है, तो आप आसानी से कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे|मैं आपको बता दूं xiaomi,samsung गूगल पिक्सेल इत्यादि! मोबाइल में यह फीचर दिया रहता है|

     

    अंतिम शब्द 

    दोस्तों, आज हमने जाना कि गूगल ने प्ले स्टोर से कॉल रिकॉर्डिंग एप्प को क्यों बैन कर दिया है? उम्मीद करता हूँ , आपको यह अर्टिकल पसंद आया है और यहाँ पर पाको नहीं जानकरी जाने को मिला है. यदि आपको यहाँ किसी भी तरह के कोई भी चीज जानने को मिला है,तो इससे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक/whatsapp ग्रुप में जरुर शेयर करे. यह आर्टिकल आपको कैसे लगा ? हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बातये , अगर अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं मैं आपका रिप्लाई जरुर दूंगा. 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form