Aadhaar face RD एप्प क्या है | Aadhaar face RD एप्प Download कैसे करे

 

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूँ आप अच्छे ही होंगे आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं Aadhaar faced RD के बारे में यहाँ हम जानने वाले हैं Aadhaar faced RD एप्प क्या है और यह काम कैसे करता है और कहा से डाउनलोड करे? दोस्तों अगर आप इस एप्प के बारे में नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पड़े तो आए शूरू करते हैं.

Aadhaar face RD  एप्प क्या है | Aadhaar face RD  एप्प Download कैसे करे

 

    Aadhaar face RD  एप्प क्या है

    यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो अभी प्ले स्टोर में मोजूद है इस एप्प को यूनिक  आइडेंटीफिकेशन  अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने लाँच किया है. इस एप्प से आधार यूजर अपने आधार कार्ड को चेहरा स्कैन करके अधर्द कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.दोस्तों हम आपको बता दें यह एप्प अभी डेवेलोपमेंट फेज पर है, इसमें और भी कई सरे फंक्शन को शामिल करने वाले हैं ताकि यूजर इसका लाभ उठा साके.

     

    Aadhaar face RD  एप्प के फायदे क्या है

    इस एप्प के मदद से आप किसी का भी आधार कार्ड को उसका चेहरा स्कैन किये आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

    • . अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर नहीं है तब भी आप अपने चेहरे स्कैन करके आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
    • इस एप्प की मदद से आप अपने आधार कार्ड को बिना OTP से डाउनलोड कर सकते हैं.

    • .इस एप्प की सहयता से अपने आधार कार्ड को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड कर पाएंगे बड़ी आसानी से 

    • .यह एप्प पूरी तरह से सुरक्षित है इसको लेकर यूजर को किसी भी प्रकार की चिन्ता नहीं करने होगी

    • .इस एप्प को उपयोग करना बहुत ही आसान जो आम आदमी यनी की जिसे ज्यादा टेक्निकल ज्ञान है उसे भी इस एप्प को आसानी से उपयोग कर सकते हैं.

    Aadhaar face RD  एप्प को डाउनलोड कैसे करे

    इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए मैंने नीचे पॉइंट के माध्यम से समझने की कोशिश की है उन पॉइंट को अच्छे फॉलो करे

    •  सबसे पहले अपने मोबाइल में मोजूद प्ले स्टोर को ओपन करे
    • प्ले स्टोर के search बॉक्स में टाइप  करे “AadhaarFaceRd”
    •  अब आपके समाने AadhaarFaceRd एप्प दिखाई देगा, इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए “Install” पर  क्लिक करे
    • अब आपके मोबाइल में यह एप्प डाउनलोड हो जाएगा.

    जरुरि बातें

    यह एप्प अभी बीटा version में यानि की इसमें कई सारे  काम अभी चल रहे हैं. हो सकता है यह एप्प आपके मोबाइल में अच्छे तरीके से काम ना करे. जिससे आपको समस्या आ सकते हैं, इसके लिए आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि जब भी यह आप पूरी तरह से डेवेलोप हो जायेंगे तो सबसे पहले आपको Notification भेझ देंगे. 

     

    अंतिम शब्द 

    दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना Aadhaar face RD  एप्प क्या है और डाउनलोड कैसे करे. उम्मीद करता हूँ यहाँ पर आपको नई चीजें सिखने को मिला होगा. ऐसे ही आर्टिकल पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और यह आर्टिकल आपको कैसा लोग मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताए.

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form