motherboard क्या है | motherboard का दूसरा नाम क्या है और motherboard के कितने प्रकार के होते हैं ?

 मस्कार दोस्तों, कैसे है आप ? उम्मीद करता आप अछे ही होंगे आज के इस अर्टिकल में,  मै आपको  बताने वाला हूँ. motherboard क्या, motherboard कितने प्रकार के होते हैं,  motherboard का दूसरा नाम क्या है,motherboard कैसे ख़राब होता है,motherboard के कार्य क्या है, motherboard की कीमत क्या है और motherboard का चयन कैसे कैरे? 

अगर आप motherboard के बारे में नहीं जानते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पड़े. तो चलिए आज के टॉपिक को शुरू करते हैं.

motherboard क्या है | motherboard का दूसरा नाम क्या है और motherboard के कितने प्रकार के होते हैं ?


    motherboard क्या है ?

    यह कंप्यूटर के बहुत ही महतवपूर्ण पार्ट है इसमें कई सरे कोपेनेट एक circut बोर्ड में एक दुसरे से जोड़े रहते हैं. इसको कंप्यूटर circut बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है. कंप्यूटर का नाम किसी   पार्ट का नाम नहीं है, इसमें कई सरे कंपोनेट होते हैं और यह motherboard भी उनमे से एक  है. motherboard कंप्यूटर के कैबिनेट बॉक्स के अन्दर होते हैं जिमसे कोई सरे कोपोनेंट एक दुसरे से जुड़े रहते हैं और motherboard की वजह से ही हम कंप्यूटर पेर्फिरल डिवाइस को जोड़ पते हैं जिससे हम कंप्यूटर को ऑपरेट कर पते हैं.

    Motherboard कितने प्रकार के होते हैं ?

    ऊपर हमने जाना motherboard क्या है यहाँ अब हम जानेगे की motherboard के कितने प्रकार होते हैं वैसे कंप्यूटर motherboard अलग अलग प्रकर के होते हैं, लेकिन इसे मुख्य रूप से दो भोगों में बंटा गया है (1 ) intergrated motherboard  और (2) nonintegrated. तो चलिए आगे जानते हैं इनके बारे में और इसका क्या उपयोग होता है.

    Integrated motherboard

    इस तरह के motherboard में आप कोई भी कॉम्पोनेन्ट को जरुरत के हिसाब से आप अपग्रेड कर सकते हैं इसमें आप मन चाहे कंप्यूटर के स्पीड को भी बड़ा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको आधुनिक motherboard की आवश्यकता होगी. उदहारण अगर आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में स्टोरेज कैपसिटी कम हो रहे हैं तो आप खुद से मन  मूताबिक अधिक स्टोरेज कैपेसिटी वाला हार्ड डिस्क को लगा सकते हैं. इस तरह के motherboard का उपयोग कंप्यूटर, लैपटॉप और  server इत्यादि में किया जाता है.

    Non Integrated Motherboard

    इस तरह के motherboard  का उपयोग  मोबाइल टेबलेट जैसे डिवाइस में किया जाता है, क्योंकि इस तरह के motherboard को  अपग्रेड नहीं किया जा सकता है इसमें आप खुद से कोई भी कंपोनेट को  लगा नहीं  सकते हैं. यदि आप अपने मोबाइल या टेबलेट में ram को अपग्रेड करना चाहते है तो यह संभव नहीं है क्योंकि इस तरह के motherboard को   बनाते  वक्त ही शोल्डेरिंग किया जाता है और बाद में मॉडिफाई करना  संभव नहीं होता है.    

     

    motherboard का दूसरा नाम क्या है ?

    अक्सर लोग इन्टरनेट में “motherboard का दूसरा नाम” सर्च करते हैं, जिनको motherboard के बारे में जयादा नकारी नहीं होती है. तो मै आपको बता दू इससे  “motherboard”  नाम के अलवा mainbord, sytem board, planer boared, logic board, mobo और pcb इत्यादि के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन अधिकतर लोग इससे “motherboard”  ही कहते हैं.

    motherboard कैसे ख़राब होता है ?

    motherboard कैसे ख़राब होता है इस तरह के परिणाम बहुत कम देखने को मिलाता है. अधिकतर  motherboard ख़राब होने के कारन  होता है; यह जायदा गर्मी के वजह से और बिजली के झटके से भी खराब हो जाता है और हाँ, कुछ महीने बाद-बाद इसे खोल कर साफ करना चाहिए, क्योंकि इस पर भी धुल  पड़ जाते हैं जिससे यह अधिक गरम होता होता है और कंप्यूटर भी सहि गति से काम नहीं करता है.

    motherboard के कार्य .

    देखा जाए तो कंप्यूटर motherboard बहुत सारा  कार्य  करता  है और यह motherboard  कंप्यूट के लिये भी बहुत महत्पूर्ण है. जैसे की हम जानते है इसमें कई  सारे  कोपोनेंट आपस में कनेक्ट रहते  हैं इसलिए यह कंप्यूटर के backbone के रूप में जाना जाता है, लेकिन हम यहाँ motherboard के कुछ कार्य के बारे में point to point डिस्कस करेंगे, तो आये जानते हैं.

    1. यह motherboard के दुसरे कोम्पेंनेट के साथ कम्युनिकेशन का कार्य भी करता है.
    2. .यह कंप्यूटर के दुसरे डिवाइस को एक साथ जोड़ने के कार्य करते है जिससे सरे कंपोनेट एक-दुसरे से बात कर सकते हैं.
    3. इमसे दुसरे डिवाइस को जोड़ने लिए कई  स्लॉट और पोर्ट  होते हैं जिससे बहुत सरे कॉम्पोनेन्ट आपस में बात- चित कर साके.
    4. . motherboard दुसरे कॉम्पोनेन्ट को  पॉवर देने का भी कार्य कार्य करता है. यह पॉवर कनेक्टर की मदद से पॉवर को प्राप्त करता है फिर सभी कंपोनेट को पॉवर सप्लाई करता है.

      

    motherboard का फुल फ्रॉम क्या है ?

    बहुत सारे  लोग motherboard के फुल फॉर्म को जानना चाहते हैं और वो  इन्टरनेट में सर्च करते हैं, लेकिन उसे कोई भी परिणाम नहीं मिलाता है. इसका कारन यह कि इसका कोई भी फुल form नहीं होता है, क्योंकि यह दो अलग-अलग शब्द mother+board से मिलकर बना है.इसलिए इसका कोई फुल फॉर्म नहीं होता है.

    Motherboard function

    Cpu socket -  सीपीयू सॉकेट  या सीपीयू स्लॉट एक मेकेनिकल कॉम्पोनेन्ट है जो एक माइक्रोप्रोसेसर और motherboard  के बिच मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक  कनेक्शन प्रदान करता है.  

    Memory Slots- मेम्मोरी स्लॉट, मेमोरी सॉकेट और  रैम स्लॉट  यह motherboard में रैम इन्सर्ट करने के लिए  जगह होती है. यह motherboard पर निर्भर करता है कि उसमे कितना ram सुपोर्ट करता है. आमतोर पर मदर बोर्ड में 2 से 4 चार  मेमोरी स्लॉट होते हैं.

    cmos battery- यह एक बैटरी होती motherboard में जो एक चार आने सिक्का आकार के होती है. इसका उपयोग BIOS  सेटिंग्स को स्टोर करने के लिए करते हैं. जिससे कंप्यूट  बंद होने पर भी टाइम और date change होते रहते हैं.

    isa pci & agp slots-

    ISA – इसका पूरा नाम होता है Industry Standard Architecure.ये एक 8bit या 16 bit बस सिस्टम  पैरेलल हुआ करते थे.जो की आपस में 6 डिवाइस को आपके कंप्यूटर में कनेक्ट किया करते थे, लेकिन पुराणी तकनीक हो चुकी थी इसलिए इससे हटा दिया गया है.

    AGP- इसका पूरा नाम होता है Accelerate graphic port. इमसे आप ग्राफ़िक कार्ड या विडियो कार्ड इन्सर्ट कर सकते हैं, इससे  फायदा होगा कि  आपको  इसमें  अछे ग्रपिक की   मूवी या अछे गेम खेल पाओगे.  जिससे आप 2k,4k का मजा ले पाओगे अपने कंप्यूटर में.

    PCI- इसका पूरा नाम होता है peripheral component interconncet. यह AGP का अल्टरनेटिव स्लॉट है.इसमें आप कुछ भी इन्सर्ट कर सकते हो जैसे विडियो कार्ड,ऑडियो कार्ड और नेटवर्क कार्ड इत्यादि! 

    chip set- यह एक इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट होता है integrated सर्किट में जो प्रोसेसर, मेमोरी और पेरिफेरल के बिच डेटा नियंत्रित करता है.

    southbridgde- यह एक छोटा सा ऐसा पॉइंट होता है जो motherboard में जितने  भी पोर्ट होते  हैं उन सरे पोर्ट को आपस में  कनेक्ट करता है.

    northbridge- यह आन्तरिक जितने भी कोम्पोंनेट होते है उन सरे कॉम्पोनेन्ट को आपस में कनेक्ट कराता है.जैसे CPU,RAM,AGP और PCI इत्यादि!

    grapic card-यह pci स्लॉट में लगता है इसकी जरुरत आपको तब पड़ती है जब आपको कंप्यूटर में हाई सॉफ्टवेर में काम करना हो, हाई resolution विडियो देखना हो जैसे 2k या 4k इत्यादि. इसमें भी आपको अलग –अलग  टेक्नोलॉजी आती है जैसे DDR3,DDR4 और DDR5 इत्यादि!

    audio card- इसको साउंड कार्ड भी हम कहते है कंप्यूटर में जो भी साउंड से रिलेटेड काम होता है वो सरे इससे की मदद से हो पता है जैसे कंप्यूटर में स्पीकर से गाना को  सुनते या कंप्यूटर में हैडफ़ोन से गाना को सुनते है इत्यादि!  यह कार्ड भी आपके पीसीआई स्लॉट में इन्सर्ट होता है.

    nic card-इसका पूरा नाम होता है network interface card. यह एक हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट होता है जिसकी मदद से कंप्यूटर में नेटवर्क को कनेक्ट कर पते हैं और इमसे ही आपका  mac एड्रेस स्टोर होता है.

     

    motherboard का चयन कैसे करे ?

    motherboard का चयन कैसे करे यह सबसे मेन  मुद्दा है अगर हम अछे motherboard का चयन नहीं करते हैं, तो बाद में हम कोम्पोमेंट को अपग्रेड नहीं कर सकते है. इसलिए हमें  खरीदने के दोरान ऐसे motherboard का चयन करेंगे ताकि हमें बाद में पछताना न पड़े. अछे motherboard चयन  करने के लिए कई चीजे पर निभर करता है जिससे आपको ध्यान देना है.वैसे इसके कई अलग-अलग टाइप है इसलिए काफी सोच विचार कर चयन करना होता है, तो चलिए उन सभी पॉइंट के बारे में जिक्र करते हैं. 

    Mini ITX- यह motherboard काफी छोटा होता है इसमें आपको कम usb कनेक्ट देखने को मिलते है और पीसीआई स्लॉट एक मिलता है अगर आप ग्राफ़िक या कोई भी कार्ड लगाना चाहते हैं, तो आप एक कार्ड को लगा पते हैं दुसरे के लिए, इसमें  जगह नहीं होते हैं और इसमें दो ही RAM स्लॉट होते हैं यानि कि आप इमसे अधिक RAM को इन्सर्ट नहीं कर सकते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि आप इसमें ज्याद RAM यूज़ नहीं कर सकते है मारकेट में कई टाइप के RAM होते है जैसे आप इसमें 4 gb करके या 8gb करके  दो RAM लागा सकते है. 

    Micro ATX- यह भी mini itx motherboard के जैसे ही होती है, लेकिन इसमें आपको उससे ज्यादा usb कनेक्ट देखने को मिलता है. RAM स्लॉट और चार पीसीआई स्लॉट बड़ जाते हैं mini itx के मुकाबले में. इसमें पीसीआई स्लॉट जायदा है तो आप  ग्राफ़िक कार्ड इसमें ज्यादा उपयोग कर सकते हैं  और RAM कई सारे लगा सकते हैं. अगर आप छोटा सा pc बनना चाहते है तो आप ईसे खरीद सकते हैं.

    Standard ATX-यह बहुत ही बेहतर होता है और इसका काफी सारी यूज़  भी होता है यदि आप इस motherboard को खरीद ते हैं तो आप इसमें कई सरे मल्टीप्ल काम को कर सकते हैं इसमें भी आपको चार RAM मिल जाते है और पीसीआई स्लॉट भी 4 से 6 मिल जाते हैं और बाद में आप इससे अपग्रेड भी कर सकते हैं. इसका उपयोग आप गेमिंग के लिए भी कर सकते हैं अगर आप कंप्यूटर में जायदा काम करना चाहते हैं तो आप इससे चयन कर सकते हैं.

    EATX- इसको गेमिंग motherboard भी बोला जाता है इसका जो बेनिफिट  होता है आप इसमें 4 से 10 usb कंनेक्टेर देखने को मिलता है और 8 RAM स्लॉट मिलता है साथ ही इसमें आपको हाई क्वालिटी साउंड मिलती है. यह अब तक का सबसे ज्यादा हाई motherboard माना जाता है.


    हार्ड डिस्क क्या है और हार्ड डिस्क की गति को किसमे  मापा जाता है 


    कंप्यूटर नेटवर्क क्या है और कैसे काम करता है?


    motherboard पोर्ट क्या है ?

    motherboard में कई सरे पोर्ट होते है और यह पोर्ट कैबिनेट बॉक्स के पीछे की ओर रहता है  जिससे हम बाह्य पेरुफेरल को जोड़ सकते हैं. यहाँ हम सभी पोर्ट के बारे में बारीकी से समझने वाले हैं.

    Usb- पोर्ट इससे आप कीबोर्ड/माउस या wifi dongle को जोड़ सकते हैं.

    Power connector . यह पोर्ट कंप्यूटर में पॉवर सप्लाई करने के लिए दिया गया है जिससे आप कंप्यूटर को on कर सकते हैं , सबसे पहले पॉवर smps में जाता है वही से पॉवर कम्प्रेसर होता है और जितना कंपोनेट पॉवर की आवश्यकता होगी उसी के अनुसार smps पॉवर सप्लाई करता है फिर motherboard सभी कॉम्पोनेन्ट को पॉवर प्रदान करता है.

    VGA port इसका पूरा नाम होता है Graphics Array. इस पोर्ट से आप कोई भी डिस्प्ले डिवाइस को कोनेंक्ट कर सकते हैं जैसे आमतोर पर इसका उपयोग मोनिटर को कनेक्ट कर लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन इस पोर्ट में यह एक कमी है कि  यह डिस्प्ले में आडियो को प्रोवाइड नहीं कर सकता है ऑडियो के लिए आपको अलग से कनेक्टर का उपयोग करना होगा.

    RJ 45 port इस पोर्ट से आप किसी भी ईथरनेट वायर को कनेक्ट किया जा सकता है आप जरुर जानते होंगे ईथरनेट एक नेटवर्क टेक्नोलॉजी है अगर नहीं जानते है, तो यहाँ पर क्लीक करे (ईथरनेट नेटवर्क )

    HDMi port – इसका पूरा नाम होता है high definition multimedia interface. इस पोर्ट की मदद से आप अपने मॉनिटर  डिस्प्ले को कनेक्ट करके पिक्चर को देख सकते हैं. पुराने कंप्यूटर में इसी जगह पर VGA पोर्ट हुआ करता है, लेकिन अब इसका hdmi पोर्ट ने ले ली है.यह hd में विडियो और ऑडियो को ट्रांसमिट कर सकते हैं 

    PS/2 port इस तरह के पोर्ट motherboard में दो अलग –अलग कलर के आते हैं. एक होता है ग्रीन कलर का इसमें माउस को कनेक्ट किया जाता है.और दूसरा होता है purple कलर का  इस पोर्ट से आप कीबोर्ड को कनेक्ट कर सकते हैं आधुनिक  motherboard में इस तरह के पोर्ट बहुत कम देखने को मिलता इसकी जगह usb ने ले ली है

    Serial port  इस तरह के पोर्ट माउस, कीबोर्ड और एक्स्ट्रा मॉडेम को कनेक्ट करने के लिए दिया गया है, लेकिन आजकल इस पोर्ट को इस्तिमाल न के बराबर किया जाता है.

    Parallel port- इस पोर्ट का उपयोग सकानेंर और प्रिंटर कनेक्ट करने के होता है. इसमें 25 पिन होते है और  इससे प्रिंटर पोर्ट भी कहा जाता है.

    Audio port-इसमें आपको माइक्रोफोन ,स्पीकर और हैडफ़ोन को कनेक्ट करने के लिए तीन पोर्ट देखने को मिलते हैं. इन तीनो में ची जैक लगते है और ये जैक कुछ इस प्रकार होता है –ग्रीन कलर को जैक आता है वो हैडफ़ोन के लिए,पिंक कलर का जैक माइक्रोफोन के लिए और ब्लू कलर का जैक आता है स्पीकर के लिए और ये तिने  3.5 mm जैक टेक्नोलॉजी पर आधारित है.  

     

    motherboard  कीमत

    आजकल मार्केट में कई सरे motherboard की कम्पनी है और motherboard की सटीक कीमत के बारे में बताना संभव नहीं है,क्योंकि सभी कम्पनी का motherboard कीमत अलग-अलग होता है.आप इससे अपने पबजट  के हिसाब से खरीद सकते हैं.

    motherboard का अविष्कार किसने किया ?

    पहला motherboard planer या  Breadboard था जो 1981 में IBM कम्पनी दवारा बनाया गया था यह तब उतना एडवांस नहीं था जीतन की आजकल का motherboard है. ये  सिर्फ कंप्यूटर सिस्टम में यूज करने के लिए ही बनाया गया था.इससे कुछ स्पेशल काम को ही कर सकता था.

    motherboard से जुड़ी कुछ सवाल और जवाब.

    motherboard क्या होता है?

    यह कंप्यूटर में एक उपकरण होता है जिसमे कोई सरे कोम्पेंनेट आपस में जोड़े रहते हैं एक बोर्ड में.

    motherboard कितने प्रकार के होते हैं ?

    motherboard को मुख्य रूप से दो भागों में बंटा गया है intergrated motherboard और non integrated motherboard

    motherboard का दूसरा नाम क्या है ?

    motherboard को motherboard के आलावा PCB,print circuit board, main bord,planner board,main circuit board और mobo इत्यादि के नाम से जाना जाता है.

    आज अपने क्या सिखा ?

    दोस्तों, आज हमने इस आर्टिकल में जाना motherboard क्या है,motherboard कितने प्रकार के होते हैं,motherboard का अविष्कार किसने किया था और कंप्यूटर के लिए अच्छे motherboard का चयन कैसे करे? उम्मीद करता आपको  मेरे लेख पसंद आया होगा, यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं, तो कृपया कॉमेट में जरुर बातये और ऐसे ही जानकारी लिये, इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जुरूर करे. आपका कीमती वक्त मरे ब्लॉग पर देने के लिए, धन्यवाद! 

    इन्हें भी जरुर पड़े.

    एंड्राइड क्या है और इसका अविष्कार किसने किया था?

    मैमोरी क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

    RAM क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form