हेडफोन क्या है | हेडफ़ोन,इयरफ़ोन और हेडसेट के बीच क्या अंतर है


नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप उम्मीद करता हूं आप अच्छे होंगे आज हम यहां इस आर्टिकल में जाने वाले हैं हेडफोन क्या है और हेडफोन कितने प्रकार के होते हैं ? आज के समय में लगभग सभी लोग हेडफोन का उपयोग करते हैं अगर उनसे इसके बारे में एक जाट लिए सवाल पूछा जाए है कि हेडफोन क्या है तो वह जवाब नहीं दे पाते हैं दोस्तों अगर आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल को लात तो जरूर पढ़े। यहां अमित फोन के बारे में पूरा विस्तार से बात करने वाले हैं साथी हम यहां पर जानेंगे कि हेडफोन उपयोग करने से क्या क्या हमें नुकसान हो सकता है तो चलिए आज के इस प्यारे से खास टोपी को शुरू करते हैं।

हेडफोन क्या है | हेडफ़ोन,इयरफ़ोन और हेडसेट के बीच क्या अंतर है



    हेडफोन क्या है

    हेडफोन एक output डिवाइस है। इसका उपयोग हमलोग कंप्यूटर, मोबाइल या दूसरे डिवाइस से म्यूजिक सुनने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसके मदद से हम सोर भरे जगह में भी किसी को बिना परेशान करके हम अपने मनपसंद म्यूजिक है वीडियो को आसानी से सुन सकते हैं।

    हेडफोन कितने प्रकार के होते हैं?

    अगर आप हेडफोन उपयोग करते हैं तो अपने जरूर देखा होगा मार्केट में कई तरह की हेडफोन उपलब्ध है और यह हेडफोन को क्वॉलिटी और बनावट के आधार पर कई कैटेगरी में बाटा गया है जिसके बारे आगे जानने वाले हैं।

    1 Wireless Headphone 

    आज के दिनों में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला वायरलेस हेडफोन है इसका उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है, इसमें कोई भी तार नहीं रहता है और इसमें जैक या तार ख़राब होना का डर नहीं रहता है। इसे हेडफोन को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जाता है।वायरल हेडफोन दूसरे हेडफोन की तुलना में महंगा होते हैं इसका उपयोग excercise,जीम,रनिंग और घूमने के दौरान अधिक उपयोग किया जाता है। इसमें साउंड की क्वॉलिटी भी काफी अच्छी रहती है।लेकिन इसका एक समस्या यह है कि इसमें बैटरी लगी होती है और चार्ज खतम होने पर इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है। जब तक हेडफोन को चार्ज नहीं करा जाता।

    2Earbuds  

     इस तरह के हेडफोन भी वायरलेस होते हैं जो हम बिना तार के ब्लूटूथ या वाईफाई से कनेक्ट करते हैं। लेकिन यह हेडफोन बहुत ही छोटे -छोटे होते हैं। इसमें एक बैटरी लगी रहती है और इसे उतना देर तक उपयोग किए जाता है जितना देर तक इसका चार्ज रहता है।

    3 Circumaural headphones

    इसे फुल साइज हेडफोन भी कहा जाता है। यह कान के बाहर में लगाए जाते है लेकिन कान को पूरी तरह से ढक लेता है। इसके साइज गोलाकार होते हैं। और ये सिर के ऊपर से पहनाए जाते हैं।यह बाहर की आवाज को पूरी तरह से अंदर प्रवेश नहीं करने देता है और इस हेडफोन के आवाज भी बाहर में बजते हैं। जिससे कान में किसी भी तरह का समस्या नहीं हो सकत है। इस तरह का हेडफोन अक्सर म्यूजिक प्रोडक्शन, गेमिंग और म्यूजिक सुनने में उपयोग किया जाता है।

    4 In Air Headphone

    इस तरह के हेडफोन बहुत ही छोटे होते हैं और कान के अंदर लगाए जाते है। कान के अंदर डालने की वजह से बाहरी की आवाज बिलकुल भी सुनाई नही देती है और म्यूजिक क्वॉलिटी बहुत ही अच्छी लगती है। इस तरह के हेडफोन में अक्सर एक स्पीकर खराब हो जाते हैं इसके अलावा इसका जैक भी खराब हो जाता है।लेकिन इसका फायदा यह भी है इस तरह का हेडफोन किसी भी ब्रांड का बहुत ही कम कीमत में मिल जाते हैं।

    5 Close Back Headphone 

    इस तरह के हेड फोन में पिछला भाग बंद रहता है जिससे बाहर के साउंड बिलकुल भी सुनाई नहीं देता है। इसमें केवल म्यूजिक ही सुनाई देता है। क्लोज बैक सील होने की वजह से आपको इसमें म्यूजिक का अच्छा अनुभव प्रदान करता है।



    हेडफोन का आविष्कार कब हुआ?

    Headphones अविष्कार करने का कई सारे लोगों का है हाथ है, लेकिन सबसे पहले हेडफोन का आविष्कार Nathaniel Baldwin ने 1910 में किया था। उन्होंने किचेन में हांथ से एक जोड़े स्पीकर को आपस में तार से जोड़ दिया।


    हेडफ़ोन के कितने भाग होते हैं 

    1 केबल - मोबाइल, कंप्यूटर या अन्या डिवाइस से जोड़ने के लिए हेडफोन में एक लंबा तार रहता है। जिसके एक छोर में 6.5एमएम जैक या यूएसबीटी रहता है और दूसरे छोर में स्पीकर।

    2 जैक - यह हेडफोन के तार में लगे सबसे पहले छोर में होते है इसे ऑडियो जैक भी कहा जाता है जिसे मोबाइल, कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में प्लग किया जाता है। लेकिन आजकल मार्केट में वायरलेस हेडफोन भी उपलब्ध हो गया है जिसे वायर्ड हेडफोन का इस्तिमल कम होने लगा है।

    3 स्पीकर यह हेडफोन में लगी सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है जिससे म्यूजिक सुनाई देता है। आगरा आप मार्केट में अच्छे कीमत वाले हेडफोन को खरीदते हैं तो आपको अच्छे गुणवाता का स्पीकर मिल जाता है जिससे आपको अच्छे क्वॉलिटी में म्यूजिक प्रदान करेगा।

    4 कुशन - यह स्पीकर के बाहर लगे होते है। जिससे हेडफोन को पहने में कानों में आसानी से फिट हो जाता है और लंबे समय उपयोग करने पर भी कानों में दर्द नही होता है।

    5 हेडबैंड यह प्लास्टिक का एक कठोर वस्तु होता है जो हेडफोन को पहने के दौरान इसे सिर के ऊपर में लगाए जाते हैं। ताकि हेडफोन में कानों में अच्छे से लग सके।


    हेडफोन के उपयोग


    •  म्यूजिक प्रोडक्शन करने में भी सिंगर उपयोग किया जाता है। जिसे उन्हे भी म्यूजिक सुनाई देता है।
    • कॉल सेंटर जैसे क्षेत्र में हेडफोन का उपयोग किया जाता है।
    • किसी दूसरे व्यक्ति से सीक्रेट बात करने के लिए भी हेडफोन का उपयोग किया जाता है।
    •  म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन उपयोग किया जाता है।

    • मोबाइल,कंप्यूटर/लैपटॉप में ऑनलाइन मीटिंग करने के दौरान हेडफोन को उपयोग किया जाता है।

    •  किसी भी व्यक्ति से वीडियो कॉल पर बात करने के लिए हेडफोन का उपयोग किया जाता है। जिससे संचार में किसी भी प्रकार का समस्या नाही होता है।

    •  Runing, Exercise या जीम के दौरान हेडफोन उपयोग किया जाता है।


    हेडफोन लगाने से क्या नुकसान होता है?

    बहुत सारे लोग हेडफोन उपयोग करते हैं लेकिन उनको पता नही है कि यह उनके लिए कितना घातक साबित हो सकता है। यहां मैने कुछ प्वाइंट बताए है जिससे आप जान सकते हैं।

    •  हेडफोन अधिक उपयोग करने से कान को खतरा हो सकता है जिससे आपको सुनने में समस्या हो सकती है।

    • अच्छी क्वॉलिटी हेडफोन कीमत की ज्यादा होती है।
    • हेडफोन उपयोग करने पर कई बार एक स्पीकर खराब समस्या ज्यादा देखने को मिला है।

    • कई बार अक्सर हेडफोन के साथ यह समस्या देखने को मिला है कि इसका जैक जल्दी खराब हो भी हो जाता है।

    • हेडफोन उपयोग करने कर बाहर की आवाज सुनाई नही देती है। ऐसे में अगर आप हेडफोन उपयोग करते है और कोई आपको पुकारता है।तो आपको कुछ भी पता नहीं चलेगा।

    • अगर आप हेडफोन उपयोग करने के दौरान कोई वाहन ड्राइव करते हैं तो आपके साथ दुर्घटना जैसी समस्या हो सकती है।

    हैडफ़ोन के फायदे क्या है

    •  वाइस कॉल या वीडियो कॉल के दौरान आप अगर किसी से हेडफोन पहन कर बात करते हैं तो आपको सामने वाले का आवाज बिलकुल क्लीयर सुनाई देगा।

    •  अगर आप गेम खेलने के दौरान हेडफोन का उपयोग करते हैं तो आपकी आवाज से किसी और को परेशानी नहीं हो सकती है और आप भी अपने मन मुताबिक गेम खेल सकते हैं

    • हेडफोन से म्यूजिक सुनने पर आप आराम से मनपसंद गाना सुन सकते है। बिना किसी को परेशान किए।

    •  हेडफोन से म्यूजिक सुनने के दौरान आप दूसरा काम भी कर सकते है।
    •  आजकल मार्केट में वायरल हेडफोन में पाया जाता है जिससे आप 8 - 10 मीटर दूरी तक काम कर सकते हैं ।

    •  वायर हेडफोन में म्यूजिक बंद, चालू और नेक्सट भी कर सकते हैं इसके अलावा किसी का कॉल भी रिसीव कर सकते हैं। क्योंकि हेडफोन में इन सब चीजों के लिए बटन दिए रहते हैं। 

    हेडफ़ोन, हेडसेट और इयरफोन के बीच क्या अंतर है?

    हेडफोन - इसमें एक जोड़े स्पीकर बैंड से जोड़े होते होते हैं।इसे सिर के ऊपर से पहनाए जाता है। जो पूरे से कानो सेट हो जाता है। और स्पीकर कानो में इस प्रकार से सेट हो जाता है बाहर के ध्वनि को कान के अंदर प्रवेश नहीं करने देता है। हेडफोन का स्पीकर भी बड़े बड़े होते हैं जिसे कान के बाहर होते हैं। इसे खास तौर पर म्यूजिक सुनने के लिए बनाया गया होता है। हेडफोन से म्यूजिक सुनने में ऐसा लगता है जैसे किसी बंद करने में गाने को सुन रहे हैं। इस हेडफोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि स्पीकर कान के अंदर नहीं जाता जिस वजह से देर तक म्यूजिक सुनने में भी कान पर किसी प्रकार प्रभाव नहीं पड़ता है।

    Headphone - chhotigyan.blogspot.com

    हेडसेट -यह बिल्कुल हेडफोन के जैसा ही है लेकिन इसमें माइक्रोम्पन लगे रहते हैं। हालांकि हेडफोन में भी माइक्रोफोन हैं परंतु हेडसेट में बड़े आकार का माइक्रोफोन रहता है कलम जैसा। इस कम्युनिकेशन के लिए बनाया गया होता है जिससे शोर भरे जगह में भी इससे कम्युनिकेशन किया जा सकता है। इसका एयर पायलेट, गेम खेलने के दौरान और वीडियो कॉल के दौरान अधिक उपयोग किया जाता है।

    Headset -chhotigyan.blogspot.com

    इयरफोन - यह बहुत हल्की होते हैं इसे किसी जेब में भी रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें स्पीकर बहुत ही छोटे - छोटे होते हैं और स्पीकर के बाहर रॉबर भी लगे रहते हैं। जब इसे कान में लगाया जाता है तो इसका स्पीकर कान के अंदर चला जाता है और स्पीकर के बाहर लगे रॉबर बाहर के ध्वनि को कान के अंदर पहुंचने नही देता है। इयरफोन पहने पर कान के अंदर पूरी चला जाता है। जिस वजह से ज्यादर देर तक पहने पर इसका गलत प्रभाव कान पर पड़ता है। 

    Earphone -chhotigyan.blogspoto.com


    हेडफोन से जोड़ी कुछ सवाल और जवाब

    इयरफ़ोन के उपयोग क्या हैं?

    हेडफोन के उपयोग क्या है इसके बारे हमने ऊपर में विस्तार से चर्चा किए हैं। आप ऊपर स्क्रॉल करके इसके बारे में पड़ सकते हैं।


    इयरफोन और हेडफोन में क्या अंतर है?

    इयरफोन में स्पीकर छोटे - छोटे होते हैं और इसके स्पीकर कान के अंदर चला जाता है जबकि हेडफोन में स्पीकर बड़े - बड़े होते हैं।और इसके इस्पेकर कान के बाहर में होते हैं।


    कान में ब्लूटूथ लगाने से क्या होता है?

    कान में ब्लूटूथ फटना यह  केसेस बहुत कम देखने को मिला है। लेकिन आपको सार्थक रहना हैं। एक बात ध्यान रखना, कम कीमत  वाला हेडफोन उपयोग न करे।

    इन्हें भी पढ़ें।



    अंतिम शब्द।

    दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हमने जाना    हेडफोन क्या है एवं हेडफ़ोन,इयरफ़ोन और हेडसेट के बीच क्या अंतर है ? उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो एक प्यारा सा कॉमेंट जरूर करे।  और यदि आप हेडफोन से सबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं तो कॉमेंट अपना सवाल लिखे मैं उसका जवाब जरूर दूंगा।

    Post a Comment

    Previous Post Next Post

    Contact Form